Chat Box

पटैटो प्लांटर मशीन आलू की बुआई करने का कृषि यंत्र है जिसके इस्तेमाल से कम समय मे अधिक क्षेत्र मे आलू की बुआई आसानी से किया जा सकता हैं। इस यंत्र मे कतार से कतार एवं पौधों से पौधों के बीच की दूरी को आवश्यता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता हैं।

Medium Brush Stroke

आलू की खेती करने मे किसानों को कई कार्य बुआई से लेकर हार्वेस्टिंग तक मे करने होते हैं इन कार्यों को करने मे काफी मेहनत और समय लगता है साथ ही मजदूरों कि भी आवश्यकता होती हैं।

इस मशीन से आलू एक निश्चित दूरी एवं उचित गहराई मे गिरता है साथ ही उर्वरक भी गिरता रहता हैं। इस यंत्र से आलू की बुआई करने पर आलू के बीजों का किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं होता हैं।

Tooltip

पटैटो प्लांटर मशीन की सहायता से काफी कम समय मे अधिक क्षेत्र मे आलू की बुआई आसानी से की जा सकती हैं।

आलू की खेती मे किसान इस मशीन का इस्तेमाल करके समय की बचत तो करते ही है साथ ही समय पर आलू की बुआई हो जाने से आलू की अच्छी पैदावार होती हैं एवं आलू की फसल पर कीटों एवं रोगों का प्रकोप भी कम देखने को मिलता हैं।

Tooltip

मैनुअल आलू बोने की मशीन से आलू की बुआई करने पर कुछ श्रमिकों की आवश्यकता होती हैं जो की आलू के बीजों को मैनुअल तरीके से एक-एक कर मशीन मे बने कीप मे डालते रहते हैं जिससे की आलू की बुआई एक निश्चित गहराई और निश्चित दूरी पर होती हैं।

Tooltip

आलू की बुआई एक निश्चित गहराई और निश्चित दूरी पर होने से आलू का अंकुरण भी अच्छा होता हैं।