Tilted Green Blob

किसानों को गन्ने की खेती करने मे कई तरह के कार्य करने होते हैं इसकी बुआई से लेकर कटाई तक मे किसानों को काफी मेहनत करनी पङती हैं। अगर गन्ने की बुआई पारंपरिक तरीके से की जाती हैं तो बुआई करने मे ज्यादा समय एवं ज्यादा मजदूरों की आवश्यकता होती हैं।  

Pink Blob

नवीनतम कृषि यंत्रों एवं तकनीकों के आ जाने से खेती करना आसान हुआ हैं अब जुताई, बुवाई, कटाई, गहाई आदि सभी तरह के कृषि कार्यों में मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Tooltip

गन्ना की खेती करने वाले किसानों को खेती करने मे आसानी हो इसके लिए गन्ना रोपाई कृषि यंत्र विकशित की गई है जिसकी मदद से गन्ना की रोपाई कम समय एवं कम लागत मे की जा सकती हैं जिसे शुगर केन प्लांटर (SugarCane Planter) के नाम से जानते हैं।

यह मशीन प्रायः दो से तीन फालों वाली होती हैं इस मशीन मे गन्ने के टुकङे काटने वाली इकाई, उर्वरक इकाई, गन्ने को रखने का ट्रे एवं मशीन पर बैठने का सीट लगा होता हैं। गन्ने की बुआई करने के लिए श्रमिक मशीन पर बैठकर लोहे की ट्रे मे रखे गन्ने को एक-एक उठाकर कटाई यूनिट मे डालते है कटाई यूनिट मे घूमने वाले ब्लेडों से गन्ने के टुकङे होकर नालीनुमा कूँड मे गिरता हैं। नालीनुमा कूँड मे गिरने से पहले गन्ने के टूकङो के साथ-साथ उर्वरक भी गिरता हैं इसी तरह से इस यंत्र से गन्ने की रोपाई की जाती हैं।

इस मशीन से गन्ना की बुआई करने पर होती हैं समय की बचत साथ ही बुआई के लागत मे भी कमी आती हैं। परंपरागत तरीके से गन्ने की बिजाई करने से प्रति हेक्टेयर करीब 15 से 20 मजदूरों की जरूरत होती है, लेकिन मशीन से रोपाई करने में 2 से 3 मजदूरों से ही काम चल जाता है।

शुगर केन प्लांटर की कीमत लगभग 35 हजार से 2.5 लाख रुपया तक की होती हैं इसकी कीमत कंपनी, तकनीक, परफॉरमेंस और गुणवत्ता पर निर्भर करती है।

Tilted Brush Stroke

गन्ना रोपाई यंत्र के बारे मे और अधिक जानने के लिए क्लिक करें!

Click here