बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन करने के फायदें

बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन करने पर तालाब की आवश्यकता नहीं होती हैं यानि कि तालाब खोदने की जरूरत नहीं होती है।

Yellow Browser

मछलियों मे किसी एक टैंक मे बीमारी होने पर दूसरे टैंक मे बीमारी नहीं फैलती है वहीं अगर तालाब मे कोई बीमारी फैलती है तो वो बीमारी पूरे तलाब मे फैल जाती हैं।

Tooltip

पानी एवं भूमि की आवश्यकता कम होती हैं।

Tooltip

बायोफ्लॉक तकनीक से कम जगह मे अधिक मछली का उत्पादन लिया जा सकता हैं।

बायोफ्लॉक तकनीक से शहरों मे भी मछली पालन किया जा सकता हैं।

इस तकनीक से मछली पालन करने के लिए खास तरह की जमीन एवं मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती हैं इसे अनउपयोगी जमीन पर कम पानी का उपयोग करके किया जा सकता हैं।

सरकार द्वारा भी मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई हैं। 

मछुआरों और मछली पालकों को मछली पालन करने के लिए ऋण मुहाया हो सके इसके लिया किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना का लाभ अब मछुआरों और मछली पालकों को भी दिया जा रहा हैं। 

Pink Blob

बायोफ्लॉक मे मछली पालन कैसें करें जानने के लिए नीचे क्लिक करें। 

Medium Brush Stroke