Medium Brush Stroke

बारहवीं कृषि विषय से करने के बाद क्या करें? जानें 

जब हम 12th ऐग्रिकल्चर से कर लेते है तब हमारे मन मे कई तरह के सवाल आते रहते है. जैसे कि अब इसके बाद क्या करना है, इसमे जॉब कैसे मिलेगी, 12th ऐग्रिकल्चर के बाद B.Sc Agriculture करे या फिर कुछ और। 

अगर आप 12th ऐग्रिकल्चर से पास आउट है तो उसके बाद आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया करियर ऑप्शन है B.Sc Agriculture.

B.Sc Agriculture एक 4 साल अंडरग्रेजुएट बैचलर डिग्री प्रोग्राम है. B.Sc Agriculture भारत में विभिन्न सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों द्वारा इस कोर्स को कराया जाता है । 

B.Sc Agriculture कोर्स की फीस भी अन्य व्यावसायिक डिग्री की तुलना में काफी कम है, जबकि अच्छी नौकरियों और बेहतर पैकेज भी इस कोर्स के करने से मिलते है ।

B.Sc Agriculture कोर्स करने के बाद आपके सामने बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है जिन्हे आप सिलेक्ट करके आगे की पढ़ाई कर सकते है या तो फिर इसके बाद आप किसी नौकरी की तैयारी कर सकते है जो की कृषि से संबंधित हो।

अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते है तब आपके पास बहुत सारे रास्ते है जिसे आप सिलेक्ट करके आगे की पढ़ाई कर सकते है।

B.Sc Agriculture कोर्स कम्प्लीट हो जाने के बाद आप M.Sc Agriculture, Ph.D या तो फिर आप ऐग्रिकल्चर से MBA भी कर सकते है. जो की काफी अच्छे करियर ऑप्शन है। 

और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke