धान रोपने वाली मशीन Paddy Transplanter से कम लागत मे कैसे होगी धान की रोपाई। 

खेती मे धान की बिचङो की रोपाई करना काफी थकाने वाला कार्य हैं, आमतौर पर धान की बिचङो की रोपाई हाथ से ही की जाती है जिससे की धान की रोपाई करते समय घंटों तक झुक कर रोपाई करनी होती है। इस प्रक्रिया में समय और लागत काफी ज्यादा लगता है।

Yellow Browser

धान की रोपाई मे कृषि यंत्रों का उपयोग करना काफी अच्छा माना जाता है. वैसे भी मौजूदा समय में मजदूरों की काफी कमी है, क्योंकि खेती-किसानी में फसलों के सीज़न के मुताबिक खेतिहर मजदूरों की ज़रूरत बढ़ती-घटती रहती है, जिससे नियमित काम और आय नहीं होने से कई बार मजदूरों की कमी देखने को मिलता हैं।

धान की बिचङो की रोपाई करने का कृषि यंत्र है पैडी ट्रांसप्लांटर (Paddy Transplanter) हैं. इसे राइस ट्रांसप्लांटर (Rice Transplanter) के नाम से भी जाना जाता है। इस कृषि यंत्र से धान की बीचङो की रोपाई की जाती है।

इस यंत्र से रोपाई करने के लिए मैट टाइप नर्सरी मे धान की बीचङा तैयार किया जाता है। मैट टाइप नर्सरी मे बीचङा मात्र 15 से 18 दिनों मे तैयार हो जाता है. बीचङे को उगाने के लिए ज्यादा जमीन की भी आवश्यकता नहीं होती है।

पैडी ट्रांसप्लांटर धान की रोपाई करने का कृषि यंत्र है जिससे की धान की रोपाई कतारबद्ध तरीके से होती है धान की रोपाई कतारबद्ध होने से धान की फसल मे अगर खरपतवार हो जाए तो इसे निकालने मे भी काफी आसानी होती है इस यंत्र की मदद से एक दिन मे करीब 5 से 6 एकङ खेत की रोपाई की जा सकती है।

पैडी ट्रांसप्लांटर के फ़ायदे

1. इस कृषि यंत्र को धान की रोपाई मे उपयोग मे लाने से काफी कम मजदूरों की आवश्यकता होती है जिससे किसानों को धान की रोपाई मे कम खर्च आता है। 2. इससे रोपाई करने मे समय काफी कम लगता है जिससे कि किसान कम समय मे अधिक खेत की रोपाई कर पाते है।  3. यह कृषि यंत्र उचित संख्या मे पौधों की कतारबद्ध रोपाई करता है जिससे किसानों को धान की फसल मे उगे हुए खरपटवारों को निकालने मे भी आसानी होती है।

पैडी ट्रांसप्लांटर के फ़ायदे

4. इस यंत्र की मदद से एक दिन मे करीब 5 से 6 एकङ खेत की रोपाई की जा सकती है। 5. यह कृषि यंत्र बहुत बढ़िया तरीके से बीचङो की संख्या, पौधे से पौधे की दूरी एवं इसकी गहराई आदि को एडजस्ट कर रोपाई करती है। 6. इस कृषि यंत्र मे बीचङो की संख्या, पौधे से पौधे की दूरी एवं इसकी गहराई आदि को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है यानि की किसान चाहे तो बीचङो की संख्या, पौधे से पौधे की दूरी एवं इसकी गहराई आदि को बढ़ा या घाटा भी सकते है।

धान रोपने वाली मशीन के बारे मे विशेष जानने के लिए नीचे क्लिक करें।  

Medium Brush Stroke

Click here