जानियें मिल्किंग मशीन डेयरी व्यवसाय के लिए कैसे हैं, उपयोगी

मिल्किंग मशीन से दूध निकालना काफी आसान होता है मिल्किंग मशीन से दूध निकालने से लागत के साथ-साथ समय की भी बचत होती है।

Yellow Browser

इस मशीन से दूध निकालने पर किसी प्रकार की गंदगी नहीं आती। जैस – बाल, गोबर और पेशाब के छींटों तथा कभी-कभी तो गाय/भैस को हाथ से दूध निकलते समय हमारे दूध के डब्बों मे ही पैर डाल देता है जिससे हमारी सारी दूध खराब हो जाती है।

मिल्किंग मशीन के उपयोग से पशुपालको के दूध निकालते समय पशुपालक के खांसने\छींकने से भी दूध की रक्षा करती है। मिल्किंग मशीन के जरीए दूध सीधा थनों से पाइप के माध्यम से बंद डब्बों में ही जमा हो जाता है।

मिल्किंग मशीन से लाभ है।

– मिल्किंग मशीन के उपयोग से लागत और समय की भी बचत होती है। – इस मशीन के उपयोग से दूध में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होती है। – मिल्किंग मशीन के उपयोग से तिनके, बाल, गोबर और पेशाब के छींटों दूध मे नहीं पङ पाते है जिससे की हमारा दूध पूरी तरह से शुद्ध होता है ।

मिल्किंग मशीन से लाभ है।

– इस मशीन के उपयोग से पशुपालक के दूध निकालते समय उनके खांसने व छींकने से भी दूध का बचाव करता है। – मिल्किंग मशीन के उपयोग से दूध सीधा थनों से बंद डब्बों में ही इकट्ठा होगा। – इसके उपयोग से दूध की मात्रा में 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाती है।

मिल्किंग मशीन के उपयोग करने पर कुछ मुख्य सावधानी

– मिल्किंग मशीन को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। – इस मशीन से दूध निकलते समय ध्यान देना चाहिए की जब दूध आना बंद हो गया हो तो मशीन को बंद कर देना चाहिए। – दूध निकले के पहले तथा दूध निकालने के बाद पशुओ के थनो को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए।

मिल्किंग मशीन के उपयोग करने पर कुछ मुख्य सावधानी

– पशुओं के शुरू से ही तथा पहली ब्यांत से ही मशीन का उपयोग करेंगे, तो पशु को मशीन की आदत हो जाएगी। – पशुओं के गौसाला हो हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए जिससे की किसी प्रकार की बीमारी हमारे पशुओ को न हो।

मिल्किंग मशीन की कीमत 

1.Single Bucket Type लगभग  27,000 – 50,000  2.double Bucket Type लगभग 35,000 – 65,000  3.Trolley Type Single Type लगभग 65,000 – 105,000 

मिल्किंग मशीन से संबंधित और अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke

Click Here