Green Blob

90 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को मिल रही हैं ड्रिप सिंचाई उपकरण

Green Blob

फसलों को ड्रिप सिंचाई से सिंचाई करने पर बिजली या डीजल की बचत होती हैं साथ ही उर्वरक को भी पानी के साथ-साथ पौधों की जङो तक आसानी से पहुंचाया जा सकता हैं।

Green Blob

खेत की जमीन ऊपर-नीचे होने पर भी पौधों की सिंचाई एक समान की जा सकती हैं।

ड्रिप सिंचाई से फल, सब्जी और अन्य फसलों की सिंचाई करने से फसलों के उत्पादन मे भी वृद्धि होती हैं।

Red Section Separator

पौधों के जरूरत के अनुसार पानी सीधे जङ मे दिया जाता हैं जिससे लगभग 60 प्रतिशत जल की बचत होती हैं।

Green Blob

फसलों को ड्रिप सिंचाई से सिंचाई करने पर सिंचाई के समय भी अन्य कार्य जैसे कि फसलों पर छिंङकाव, फल की तोङाई आदि कार्य कर सकते हैं।

Yellow Browser

इस सिचाई पद्धति मे पानी सीमित मात्रा मे केवल जङो के पास गिरने से पानी की बर्बादी नहीं होती है इस प्रकार जरूरत के हिसाब से पौधों को पानी देने से पानी की बचत होती है जिससे की पानी की खपत कम से कम होता है और किसानों को पूरे साल भर खेती के लिए पानी भी मिलता रहता हैं।

इस सिंचाई पद्धति को अपनाने से फसलों की पैदावार मे भी बढ़ोतरी होती है। 

Yellow Browser

 ड्रिप के मध्यम से पौधों की जङो मे खाद एकसमान मात्रा मे चला जाता है जिससे खाद की भी बचत होती है और पौधों को एकसमान मात्रा मे खाद की पूर्ति होती है।

सब्सिडी एवं ड्रिप सिंचाई से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें। 

Medium Brush Stroke

Click here