करोड़ों श्रमिकों को मिलेगी नई पहचान जानिए क्या है, ई-श्रम कार्ड 

हमारी सरकार देश की जनता की परेशानियों को देखते हुए कई प्रकार की योजनाओ की शुरुआत करती है जिसका लाभ लेकर आम नागरिक लभान्वित होते है। केंद्र सरकार के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया गया है जिससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को इससे फायदा होगा।

सरकार इस पोर्टल के माध्यम से नेशनल डेटाबेस तैयार करेगी और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले कामगार को एक ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) जारी किया जाएगा। 

ई-श्रम वेबसाइट के जरिए श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकेंगे वेबसाइट पर असंगठित श्रमिको की पंजीकरण करने की सुबिधा दी गई है। प्रत्येक श्रमिकों को पहचान पत्र जारी की जाएगी। ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन (UAN) रहेगा। ये श्रमिक कार्ड पूरे देश में हर जगह वैध रहेगा।

Yellow Browser

सरकार ई श्रम पोर्टल की मदद से श्रमिकों के आंकड़े और उनकी कार्यों के बारे मे जानकारी लेगी. फिर उसी जानकारी के आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं की शुरुआत करेगी। इस डाटाबेस में छोटे और सीमांत किसान, कृषि मजदूर, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार, कंस्ट्रक्शन वर्कर और असंगठित क्षेत्र के दूसरे वर्कर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

सरकार ई-श्रम पोर्टल की मदद से श्रमिकों का डेटा और जानकारी एकत्र करके उसके आधार पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए योजनाएं और नियम बनाएगी। सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक पहुंचे।

ई-श्रम कार्ड बानने के लिए श्रमिकों को कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से श्रमिक ई-श्रम कार्ड आसानी से बना सकते है ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए श्रमिकों को CSC (Common Service Center) सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है ये कार्ड सरकार की तरफ से बिल्कुल निशुल्क बनाया जाता है।

वैसे श्रमिक जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है तथा श्रमिकों को आयकर दाता नहीं होना चाहिए। श्रमिकों की उम्र सीमा 16 से 59 वर्ष तक निर्धारित की गई है जिनका उम्र 16 वर्ष से कम है तथा जिनका उम्र 59 वर्ष से अधिक है वैसे श्रमिक आवेदन नहीं कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें।

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए श्रमिकों को नजदीकी जन सेवा केंद्र या सहज वसुधा केंद्र पर जाकर इस कार्ड का आवेदन कर सकते है। ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए श्रमिकों के पास आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए।

Q. क्या ई-श्रम कार्ड बनाने मे पैसा लगता है ?

नहीं ई-श्रम कार्ड बनाने मे कोई भी पैसा नहीं लगता है ये सरकार की तरफ से बिल्कुल निशुल्क बनाया जा रहा है। यदि आपका कार्ड बन चुका है और आप इस कार्ड मे किसी भी प्रकार का अपडेशन करना चाहते है तब आपको ₹20 का भुगतान करना होता है।

ई-श्रम कार्ड से संबंधित और अधिक जानकारी के नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke