फूलों की खेती से कम लागत मे होगी, अच्छी कमाई

फूलों की खेती पारम्परिक खेती की तुलना में कई गुणा लाभ किसानों को दे सकती हैं। 

फूल न सिर्फ कम खर्च में अच्छा लाभ देता है बल्कि इसमें हर साल मामूली लागत लगाकर मोटी कमाई किया जा सकता हैं।

अगर कोई किसान एक हेक्टेयर मे गेंदे की खेती करता हैं तो लगभग 80 हजार से 1 लाख रुपये तक की लागत आती हैं और कमाई करीब 1.5 लाख से 2 लाख तक की होती हैं।

Heart

आमतौर पर गेंदे का बाजार भाव करीब 40 से 60 रुपये तक का होता हैं। लेकिन त्योंहारों, पूजा आदि के समय गेंदे की बाजार भाव 200 से 300 रुपये प्रति किलो तक की हो जाती हैं।

बाजार मे गेंदे की छोटी वाली एक माला की कीमत 10 से 20 रुपये तक की होती है जो की काफी महंगा होता हैं। अन्य फसलों के मुकाबले गेंदे की खेती से किसान काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

फूल जन्म से मृत्यु तक जीवन मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पारंपरिक फसलों के मुकाबले फूल की खेती मे मेहनत और लागत कम लगने के कारण किसान इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Medium Brush Stroke

फूल की खेती के बारे मे और अधिक जानने के नीचे क्लिक करें। 

Medium Brush Stroke