गुलाब की खेती से करें मोटी कमाई

हमारे देश की जलवायु गुलाब की खेती के लिए अनुकूल हैं।

अगर किसान गुलाब की खेती व्यवसायिक तौर पर करें तो गुलाब के फूल बेचकर आमदनी तो होगा ही साथ ही गुलाब से बने विभिन्न उत्पादों से आमदनी कमा सकते हैं।

गुलाब से इसके उत्पाद को बनाने मे ज्यादा बङे मशीनों आदि की आवश्यकता नहीं होती हैं। 

इसके उत्पादों को घर की महिलायें भी घर बैठे इन उत्पादों को तैयार कर बाजार मे बेच कर अच्छा आमदनी कर सकती हैं।

हमारे देश द्वारा गुलाब तेल अमेरिका, रूस, बुल्गारिया, तुर्की जैस देशों से आयात किया जाता हैं। 

अगर हमारे देश मे बङे पैमाने पर गुलाब की खेती की जाए और इससे बनने वाले उत्पाद जैसे कि गुलाब जल, गुलाब तेल एवं इत्र आदि को गुलाब से प्रसंस्करण कर बनाया जाए तो आयात पर खर्च होने वाली पैसे को बचाया जा सकता हैं।

गुलाब का प्रसंस्करण कर किसान इससे बनने वाले मूल्यवर्धित उत्पादों की बिक्री कर अपने आय मे वृद्धि कर सकते हैं।

गुलाब के फूल और तेल की बाजार में भारी मांग बनी रहती है।

किसान गुलाब फूल की खेती से लागत से कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं।

गुलाब की खेती कैसें करें इसके बारें मे जाननें के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke