जानें, खेत की जुटाई करने की कुछ नई एवं आधुनिक कृषि यंत्र के बारे मे। 

नये एवं आधुनिक कृषि यंत्रों के आ जाने से कृषि उपज मे बढ़ोत्तरी हुई है। तथा इसके आ जाने से किसानों की समय की बचत भी हुई है।

जहाँ पहले के समय मे खेती करने के लिए किसान हल और बैल का इस्तेमाल करते थे जिससे की कृषि के कार्यों को करने मे काफी समय लगता था। तथा इसके साथ ही खेती करने मे काफी श्रम भी लगता था। वही आज के आधुनिक कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से खेती-किसानी की सभी क्रियाएँ जैसे कि खेत की जुताई से लेकर फसल की बुआई, फसल की कटाई का सारा काम कम लागत एवं कम समय मे कृषि यंत्रों की मदद से किया जा सकता है।

किसी भी फसल से अच्छा पैदावार लेने के लिए जिस तरह से उन्नत किस्म के बीज, समय पर सिचाई तथा फसलों की अच्छी देखभाल जरूरी होता है ठिक उसी प्रकार खेत की भूमि की तैयारी अच्छे से नहीं किया जाए तो इसका बुरा प्रभाव फसलों की उत्पादन पर पङती है।

खेत की अच्छी जुताई के अनेक फायदे होते हैं खेत की अच्छी जुताई से मिट्टी में सुधार होता है और मिट्टी में पानी धारण करने की क्षमता बढ़ती है। खेत में उगे खरपतवार और फसल अवशेष खेत की जुताई से मिट्टी में दबकर सड़ जाते हैं, जिससे मिट्टी में जीवांश की मात्रा बढ़ जाती है।

Yellow Browser

गर्मियों के दिनों मे खेत की जुताई करने से मिट्टी में छिपे हानिकारक कीड़े-मकोड़े, उनके अंडे और लार्वा जुताई के बाद मिट्टी के ऊपर आने से मिट्टी पर सूर्य के प्रकाश के पङने से कीड़े-मकोड़े एवं उनके अंडे और लार्वा नष्ट हो जाते हैं। एवं मिट्टी के भुरभुरी हो जाने से मिट्टी मे वायु का अच्छा संचार होता है। 

रोटावेटर (रोटरी टिलर)

रोटावेटर को रोटरी टिलर के नाम से भी जाना जाता है यह कृषि यंत्र ट्रैक्टर के पी.टी.ओ. की मदत से चलता है। इस यंत्र मे एल टाइप के ब्लेड लगे होते है जो की रोटरी के घूमने से मिट्टी को काटता है एवं खेत मे लगे खरपतवार एवं अवशेषों को छोटे-छोटे टुकङो मे काटकर जमीन मे दबा देता है। इस यंत्र का उपयोग सुखी एवं पानीयुक्त भूमि दोनों की जुताई करने मे किया जाता है।

तवेदार हैरो

तवेदार हैरो को डिस्क हैरो के नाम से भी जाना जाता है इस कृषि यंत्र का उपयोग भूमि की प्राथमिक जुताई करने के लिए किया जाता है तथा इसके साथ ही इसका ज्यादातर उपयोग कङे एवं शुष्क, खरपतवार एवं पथरीली भूमि की जुताई के लिए किया जाता है। इस जुताई यंत्र से करीब 30 cm भूमि की गहरी जुताई की जा सकती है। इस कृषि यंत्र को ट्रैक्टर की सहायता से चलाई जाती है।

मोल्ड बोर्ड

मोल्ड बोर्ड कृषि यंत्र को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि इस यंत्र को एमo बीo प्लाऊ, मिट्टी पलट हल के नाम से भी जाना जाता है। खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने लिए समय-समय पर खेत की मिट्टी का पलटा जाना अच्छा माना जाता है। यह कृषि यंत्र मिट्टी को पलटने के साथ-साथ खेत मे उगे हुए खरपतवार एवं अवशेषों को नीचे दबाने के लिए मिट्टी पलट हल बहुत ही उपयोगी जुताई यंत्र माना जाता है। इस यंत्र का प्रयोग हरी खाद वाली फसलों को मिट्टी मे दबाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

पावर टिलर

यह कृषि यंत्र छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र है। पावर टिलर खेती-बाङी की एक ऐसी मशीन है। जिसका इस्तेमाल खेत की जुताई, थ्रेसर, रीपर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन, पावर टिलर में पानी का पंप जोड़कर किसान तालाब, पोख़र, नदी आदि से पानी निकाल सकते है। यह कृषि यंत्र खेत की मिट्टी की जुताई से लेकर बुआई, कटाई, फसल ढुलाई तक के कृषि कार्यों मे मदद करती है। इस यंत्र मे अन्य कृषि यंत्र को संलगन करके खेती-किसानी की कुछ और कार्य भी कर सकते है जैसे कि बीज बुआई, दवा छीरकाव, पम्पसेट आदि कृषि यंत्रों को आसानी से संलगन करके संचालित किया जा सकता है।

ऐसे ही नई एवं आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे मे जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke

Click here