मिनी पावर टिलर क्या हैं एवं इस मशीन की क्या खासियत हैं, पढ़ें

मिनी पावर टिलर पावर टिलर का ही एक छोटा रूप है। 

सब्जी की खेती, बगबानी तथा जो पहाङी क्षेत्रों मे खेती करते है ये मिनी पावर टिलर इन किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होता है।  

मिनी पावर टिलर को ले जाने और लाने मे कोई दिक्कत का सामना नहीं करना परता है जहाँ  पर ट्रैक्टर, पावर टिलर नहीं जा सकता है। वहाँ पर मिनी पावर टिलर को आसानी से ले जा सकते है।

मिनी पावर टिलर मशीन से हम खेतों की जुताई, खेतों मे मेङ का निर्माण करना, सब्जी के खेतों मे मेङ के बीच मे से खरपतवार को नष्ट करना, बहुत कम वाली जगह पर भी आसानी से ले या ला जा सकते है।

यह मशीन के अलग-अलग मॉडेल आते है जैसे – 3 HP, 5 HP, 7 HP आदि। 

मिनी पावर टिलर के उपयोग

– इसका उपयोग खेत की जुताई मे भी कर सकते है। – इसका उपयोग से निराई-गुराई का भी कार्य आसानी से कर सकते है। – मिनी पावर टिलर के उपयोग से खेतों मे मेङ का निर्माण कर सकते है।

मिनी पावर टिलर के उपयोग

– इसके उपयोग से मेङ पर मिट्टी डालने का भी कार्य कर सकते है। – इसके उपयोग से हम बहुत सारे छोटे-बङे कार्य कर सकते है।

मिनी पावर टिलर से संबंधित और अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke

Click Here