मिट्टी पलट हल क्या हैं इसका खेती मे किस काम के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं, जानें

मोल्ड बोर्ड (Mould Board Plough) कृषि यंत्र को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि इस यंत्र को एम. बी. प्लाऊ, मिट्टी पलट हल के नाम से भी जाना जाता है।

खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने लिए समय-समय पर खेत की मिट्टी का पलटा जाना अच्छा माना जाता है। यह कृषि यंत्र मिट्टी को पलटने के साथ-साथ खेत मे उगे हुए खरपतवार एवं अवशेषों को नीचे दबाने के लिए मिट्टी पलट हल बहुत ही उपयोगी जुताई यंत्र माना जाता है।

Tooltip

हमारे देश के किसान मिट्टी पलट हल का उपयोग बहुत पहले से ही करते आ रहे है इस हल का उपयोग खेत की प्राथमिक जुताई के लिए किया जाता है यह मिट्‌टी को काटकर पलट देता है।

एमo बीo प्लाऊ ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र है जो कि ट्रैक्टर की मदद से खेत की जुताई करने के कार्यों मे उपयोग मे लाया जाता है। इसका उपयोग खेत की प्राथमिक जुताई के लिए किया जाता है यह खरपतवार एवं फसलों के अवशेषों को मिट्टी मे दबाने का कार्य करता है तथा इसके साथ ही इसका उपयोग हरी खाद की फसल को मिट्टी मे दबाने मे भी इसका उपयोग किया जाता है।

इस हल को अधिक गहरी जुताई और अधिक मिट्टी पलटते के लिए जाना जाता है। यह हल गर्मी के मौसम मे खेत की गहरी जुताई के लिए तथा हरी खाद ढैचा, सनई आदि फसल को मिट्टी काटकर दबाने का कार्य करता है।

एम. बी.  प्लाऊ भी प्रकार के होते है एक तो रिवरसिबल एम. बी. प्लाऊ होते है और एक जो की रिवरसिबल नहीं होता है रिवरसिबल एम. बी. प्लाऊ की खास बात ये है कि इसमे दाई ओर मिट्टी फेकने वाले बॉटम की जगह तुरंत बाई ओर मिट्टी फेकने वाले बॉटम को लाया जा सकता है।

एम. बी. प्लाऊ से खेतो की जुताई करने से किसानों को अनेकों प्रकार के लाभ होते है इस कृषि यंत्र से खेत की जुताई करने से खेतो मे उगे हुए खरपतवार एवं फसलों के अवशेषों को मिट्टी मे दबाकर नष्ट कर देता है इस हल की मदद से खेतो मे कंपोस्ट खाद और गोबर की खाद को मिट्टी मे मिलाने का भी कार्य किया जाता है। यह कृषि यंत्र खेत की जुताई करने के साथ-साथ हरी खाद फसल जैसे – ढैचा, सनई आदि को मिट्टी मे दबाने का भी कार्य करता है।

Medium Brush Stroke

इस हल के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें। 

Click here