जानें, खेती मे पलवार या मल्चिंग करने के फायदे के बारे में। 

Tooltip

मल्चिंग का प्रयोग नमी के संरक्षण करने के लिए किया जाता हैं।

खरपतवार को उगने से रोकने के लिए मल्चिंग  का इस्तेमाल किया जाता हैं।

जङ के बेहतर विकाश के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।

इसका इस्तेमाल मिट्टी को कठोर होने से बचाने के लिए भी किया जाता हैं। 

तेजी से बीज अंकुरित हो इसके लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। 

इसका इस्तेमाल जङ के बेहतर विकाश के लिए साथ ही पौधों के वृद्धि एवं विकाश के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए मल्चिंग का इस्तेमाल किया जाता हैं।

मल्चिंग पेपर का इस्तेमाल भूमि की सोलराइजेशन करने मे भी किया जाता हैं। 

Yellow Browser

मल्चिंग पेपर बाजारों मे जरूरत के आधार पर अलग-अलग रंगों और आकारों में उपलब्ध हैं।

Heart

पलवार या मल्चिंग के बारें मे और विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke

Click Here