जानें, कुछ नई एवं आधुनिक बुआई करने वाले कृषि यंत्रों के बारे मे

किसी भी फसल से अच्छा पैदावार लेने के लिए फसल की बीजों की बुआई अच्छी होनी चाहिए न तो बीजों की दूरी ज्यादा होनी चाहिए और नाही बीजों के बीज की दूरी कम होनी चाहिए। बीजों की बीच की दूरी एक निश्चित अंतराल पर होनी चाहिए।

आज के आधुनिक युग मे कृषि के क्षेत्र मे अनेक प्रकार के बदलाव हुए है नई-नई कृषि तकनीकों और नई कृषि यंत्र के आ जाने से किसानों को लाभ मिला है। आज के समय मे ऐसे-ऐसे कृषि यंत्र विकशित हो गए है जो की खेती के अनेकों कार्यों मे किसानों की मदद करती है।

हैप्पी सीडर

यह बुआई करने का कृषि यंत्र है जो की गेहूँ की बुआई करने के काम मे आता है इस कृषि यंत्र की मदद से धान की कटाई करने के ठिक बाद खेत की बीना जुताई किए हुए इस यंत्र की मदद से बुआई की जा सकती है। यह कृषि यंत्र फसल की बची हुई अवशेषों एवं फसल के डंठल को काटकर मिट्टी मे दबाने के साथ-साथ फसलों की बीजों को कतारों मे बुआई करने का कार्य करता है। जिससे कि फसलों की बुआई के साथ-साथ अवशेषों एवं फसल के डंठल मे उपलब्द कार्बन तत्व मिट्टी मे मिल जाते है जो की हमारी फसल के लिए अच्छा साबित होता है।

जीरो टिलेज सीड ड्रिल

यह बुआई करने का कृषि यंत्र है जो कि बिना जुताई किए हुए बुआई करने का कार्य करती है गेहूं की बुआई धान की कटाई के तुरंत बाद खेत मे उपस्थित नमी का उपयोग करके बिना जुताई किए हुए खेत में एक निश्चित गहराई मे मिट्टी के नीचे खाद तथा बीज को कतारों में बनाए गए कूड़ों में रखना इस मशीन का कार्य है।

यह बुआई करने का कृषि यंत्र है जो कि नियत दूरी एवं गहराई तक छेद करके उसमे बीज गिराने एवं मिट्टी द्वारा ढंकने का कार्य करता है। इस यंत्र का ज्यादातर उपयोग कम क्षेत्र मे बुआई के लिए किया जाता है। इस यंत्र को सब्जियों एवं मक्का की बीजों की बुआई के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

डिबलर

ड्रम सीडर

यह धान की बुआई करने का कृषि यंत्र है जो कि कदवा किए हुए खेत मे धान की बुआई करने के काम मे आता है। इस कृषि यंत्र से धान की सीधी बुवाई की जा सकती है. यह काफी सस्ती और आसान तकनीक वाली मशीन है। इसमे सीड ड्रम लगा होता है जिसमे की धान की बीजों को डाला जाता है सीड ड्रम मे निश्चित दूरी पर छिद्र बने होते है जिससे धान की बीज निश्चित दूरी पर गिरता है जिससे धान की बुआई होती है।

आलू बुआई यंत्र

आलू बोने वाली मशीन मे कुङ बना होता है जिसमे आलुओ के विभन्न आकार के टूकङो को कुङ मे डाला जाता है यह यंत्र समान दूरी पर आलू की बुआई करने के साथ-साथ उसके बगल मे उर्वरक को उचित गहराई मे गिराता है। जिससे इस मशीन के उपयोग मे लाने से किसानों को मजदूरी की बचत, आलू की अच्छी उपज, मिट्टी की नमी बनाए रखना एवं उपज के रूप मे बङे तथा अच्छे आकार के आलू पैदावार के रूप मे लिया जा सकता है।

गन्ना बुआई यंत्र

यह गन्ना की बुआई करने का कृषि यंत्र है जो कि गन्ने की कटाई, बुआई, खाद का छीरकाव, नाली बनाने का कार्य एक साथ करता है। ये प्रायः दो या तीन फालों वाली मशीन होती है इस कृषि यंत्र का उपयोग ईख की बुआई मे, ईख सेटस कि कटिंग मे एवं ईख की रोपनी के साथ-साथ उसमे दानेदार उर्वरक देने हेतु इसका उपयोग किया जाता है।

और नई और आधुनिक कृषि यंत्रों के बारें मे जानने के लिए नीचे क्लिक करें। 

Medium Brush Stroke

Click here