पढ़ियें , फूलगोभी की खेती एवं फूलगोभी के किस्मों के बारे मे।

फूलगोभी (Cauliflower) एक महत्वपूर्ण फसल है. जिसे काफी प्रसंद किया जाता है. हमारे देश में सब्जियों के रूप में इसका काफी ज्यादा मात्रा मे इस्तेमाल किया जाता है। 

आमतौर पर फूलगोभी की सब्जी हमें विशेष कर ठंड के मौसम मे ज्यादा देखने एवं खाने को मिलता है. वैसे तो आजकल हर मौसम मे फूलगोभी देखने को मिलता है इसका मुख्य वजह इसके उन्नत किस्मों का आना, नई एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी का विकाश होना। जिससे की इसकी फसल को दूसरे सीजन मे भी आसानी से उगाया जा सकता है।

Yellow Browser

फूलगोभी का ज्यादातर इस्तेमाल सब्जी बनाने के लिए किया जाता है लेकिन इसके अलावा इसका उपयोग सूप, आचार, पकौड़े, बिरयानी, पराठा आदि एवं जब इसकी मांग बाजार मे कम हो जाती है या इसका बाजार भाव कम हो जाता है तो फूलगोभी को छोटे-छोटे टूकङो मे काटकर धूप मे सूखाकर भविष्य मे प्रयोग के लिए रख लेते है।

फूलगोभी मे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जो की मानव स्वस्थ्य के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. इसके सेवन करने से मानव शरीर को कई फायदे होते है जैसे कि ये कैंसर से बचाने मे भी सक्षम है साथ ही यह पाचन शक्ति को बढ़ाने मे अत्यन्त लाभदायक है. क्योंकि इसमे बीमारियों से लङने के लिए कई आवश्यक तत्व अधिक मात्रा मे उपलब्ध होते है यह प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन “ए” तथा विटामिन “सी” का भी अच्छा स्त्रोत है।

Tap

हमारे देश भारत में करीब 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर सब्जी की खेती की जाती है फूलगोभी के उत्पादन मे हमारे देश भारत का पहला स्थान है हमारे देश में फूलगोभी उगाने वाले प्रमुख्य राज्य पश्चिमी बंगाल, मध्यप्रदेश, बिहार, हरियाणा, उड़ीसा, गुजरात, छत्तीसगढ़, आसाम, उत्तर प्रदेश और पंजाब है।

फूलगोभी की अगेती किस्में

फूलगोभी की अगेती किस्में पूसा कार्तिकी, पूसा कार्तिक शंकर, पूसा मेघना, पूसा अर्ली सिंथेटिक, काशी कुंवारी, पूसा दीपाली, पूसा कटकि एवं अर्का कान्ति है।

फूलगोभी की मध्यम किस्में

फूलगोभी की मध्यम किस्में पंत गोभी -4, पंत शुभ्रा, इम्प्रूव्ड जपानीज़, पूसा हाइब्रिड -2, पूसा शरद, पूसा सिंथेटिक, हिसार -1, पूसा शुभ्रा एवं पूसा हिमज्योति है।

फूलगोभी की पछेती किस्में

फूलगोभी की पछेती किस्में पूसा स्नोबॉल -1, पूसा स्नोबॉल -2, पूसा स्नोबॉल -K1, पूसा स्नोबॉल -16 एवं ऊटी -1 है।

फूलगोभी की खेती एवं इसकी किस्मों की विशेषता आदि की और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

Medium Brush Stroke

Click here