पॉलीहाउस क्या हैं पॉलीहाउस मे कैसे खेती करें। 

Yellow Browser

मौसम के प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे कि तापमान एवं आद्रर्ता मे भारी अंतर एवं निरंतर वर्षा होने पर किसानों की खेती पर इसका सीधा प्रभाव पङता है लेकिन पॉलीहाउस तकनीक के आ जाने से किसान ऑफ सीजन में भी सब्जियों तथा फूलों की खेती आसानी से कर सकते है. यह तकनीक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में एक असरकारक तकनीक सिद्ध हुई है।

पॉलीहाउस मे किसान सब्जियों का उत्पादन, पुष्प उत्पादन, पौधारोपण आदि की खेती करके अच्छे मुनाफे कमा रहे है इसका मुख्य कारण ये है कि पॉलीहाउस मे सालों भर खेती किया जा सकता है।

पॉलीहाउस मे खेती करने वाले किसान जब सब्जी उत्पादन का सीजन नहीं भी होता है तो उस सीजन मे किसान पॉलीहाउस की मदद से सब्जी उत्पादन करके अच्छे मुनाफे कमा रहे है। पॉलीहाउस मे खेती करने पर किसानों को सामान्य उत्पादन की तुलना मे इससे प्रति इकाई क्षेत्रफल मे अधिक उपज की प्राप्ति होती है।

पॉलीहाउस (Polyhouse) एक ऐसी तकनीक है जिसमे किसान बेमौसमी फसल उगा सकते हैं इसमे किसानों को मौसम का इंतजार नहीं करना पङता है इस तकनीक को अपनाकर किसान सालों भर सब्जियों का उत्पादन, पुष्प उत्पादन, पौधारोपण आदि की खेती कर सकते है। किसानों को पहले जहाँ बेमौसमी फसल उगाने के लिए एक उचित मौसम का इंतजार करना होता था। लेकिन इस तकनीक के आ जाने से किसान किसी भी मौसम में कोई भी फसल उगा सकते हैं।

पॉलीहाउस लोहे के पाइप और पॉलीथीन से तैयार किया हुआ एक ऐसा घर होता है जिनमे फसलों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जाता है इस पॉलीहाउस मे किसान खेती-बाड़ी से जुङे सभी काम कर सकते है। अनुकूल वातावरण होने के कारण पॉलीहाउस मे उत्पादकता, खुले खेत की अपेक्षा कई गुणा ज्यादा होता है।  पॉलीहाउस मे अधिक मूल्य वाली फसलों को लगाना काफी अच्छा होता है क्योंकि अधिक मूल्य होने से किसानों को इससे अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलता है।

पॉलीहाउस मे अधिक मूल्य वाली फसले जैसे कि बेमौसमी सब्जी – टमाटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी, चेरी टमाटर, खीरा एवं अनेकों बेमौसमी सब्जियाँ उगाई जाती है। इसके अलावा फूल जैसे कि गुलदावदी, कारनेशन, गुलाब, जिप्सोफिल, आकिर्ड आदि जैसे फूल को उगाकर इससे अच्छे मुनाफे कमाए जा सकते है।

Yellow Browser

पॉलीहाउस फसलों को तेज हवा, पानी, अत्यधिक कम या अधिक तापमान, ओला, कोहरा आदि से फसलों की रक्षा करता है जिससे की फसलों की पैदावार अच्छी होती है।

किसानों को पॉलीहाउस बनाने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान की सुबिधा दी गई है जिसका लाभ लेकर किसान पॉलीहाउस बना सकते है।

पॉलीहाउस मे खेती कैसे करें इसके बारे मे और अधिक जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke