खेती मे हैं पावर टिलर का बहुत इस्तेमाल 

Yellow Browser

पावर टिलर ट्रैक्टर की अपेक्षा यह काफी हल्का और चेन रहित होता है. इसको चलाना बेहद आसान है। इसका निर्माण कई कंपनियां करती है और इसके कई मॉडेल बाजार में उपलब्ध है।

पावर टिलर (Power tiller) खेती-बाङी की एक ऐसी मशीन है। जिसका इस्तेमाल खेत की जुताई, थ्रेसर, रीपर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन, पावर टिलर में पानी का पंप जोड़कर किसान तालाब, पोख़र, नदी आदि से पानी निकाल सकते है।

इस मशीन से जिस प्रकार देशी हल से एक सीध पर बुआई की जाती है उसी प्रकार इससे भी बुआई की जा सकती है। 

हमारे यहाँ पर पहले पारंपरिक ढंग से बैलों से खेत की जुताई की जाती थी इसके करण हमे बहुत समय लगता था खेत की जुताई करने मे।

आधुनिक खेती के युग में बैलों से खेती करने का चलन लगभग खत्म हो रहा है। और अब तो खेत की जुताई के लिए हम ट्रैक्टर, पावर टिलर का उपयोग करते है।

समय-समय पर सरकार के द्वारा पावर टिलर पर सब्सिडी प्रदान की जाती हैं अलग-अलग राज्यों मे सब्सिडी की दर अलग-अलग होता हैं।

पावर टिलर के कार्य क्या है।

1. पावर टिलर से हमलोग पानी का पंप जोड़कर तालाब, पोख़र, नदी आदि से पानी निकाल सकता है। 2. इससे हमलोग थ्रेसर जोड़कर फसल की कटाई आदि कर सकता है। 3. पावर टिलर मे बीज ड्रिल मशीन लगाकर बीज की बुआई हम अपनी खेतों मे कर सकते है।

पावर टिलर के कार्य क्या है।

4. पावर टिलर की रोटरी को उल्टा करके हम इससे क्यारी, गन्ने मे मिट्टी डालना हो या तो आपको मेङ बनाना हो ये सभी कार्य आप पावर टिलर से कर सकते है। 5. यह यंत्र खेती की जुताई से लेकर फसल बुवाई तक में मददगार है। 6. मिनी पावर टिलर से आप फसल के बीच से खरपतवार को जुताई करके नष्ट कर सकते है।

पावर टिलर मशीन के बारे मे और अधिक जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke

Click here