Yellow Browser

क्या हैं प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना जानें, साथ ही ये भी जानें की इस योजना से किसानों को क्या फायदा हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना कि शुरुआत 1 जुलाई 2015 मे हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई । 

Tooltip

इस योजना की शुरुआत किसानों की सिचाई की परेशानियों को दूर करने के लिए कि गई। 

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना जिसका मुख्य उदेश्य यह है कि किसानों के खेतो तक पानी को पहुचना तथा किसानों को आधुनिक सिचाई पद्धति जैसे कि – ड्रिप सिचाई, स्प्रीकलर सिचाई के बारे मे जागरूक करके इसका इस्तेमाल करना। 

Handheld Sign

पारंपरिक विधि से खेतो की सिचाई करने से पानी का ज्यादा नुकसान होता था।  जो कि हमारे और हमारे वातावरण दोनों के लिए काफी नुकसान दायक साबित हुया है हमारी भूमि कि जलस्तर दिन – प्रतिदिन नीचे जा रही है जो कि हमारे लिए अच्छा नहीं है। 

Heart

वर्षा के समय पर ना होने से किसानों के पैदावार को काफी नुकसान का सामना करना पङता है हमारे देश का अधिकांश भाग वर्षा पर आधारित है जो की वर्षा के आभाव मे यहाँ पर फसले नहीं हो पाती है।  इन्ही सभी समस्याओ को ध्यान मे रखकर प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना कि शुरुआत कि गई है। 

मौनसून पर खेती की निर्भरता को कम करने तथा हर खेत को पानी पहुचाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना कि शुरुआत कि गई। 

इस योजना के साथ एक टैग लाइन जुड़ी है, वो है ‘हर खेत को पानी’ जिसका मतलब है की हर खेत तक पानी की सुबिधा को पहुचाना। 

इस योजना के माध्यम से किसानों को आधुनिक सिचाई यंत्र पर सब्सिडी मुहैया कराई गई है जो की किसानों के लिए बहुत ही अनोखा पहल है।  इस योजना के आ जाने से किसानों को जो कृषि सिचाई यंत्र काफी महँगे दाम पर मिलते थे उनपर सब्सिडी आ जाने से किसानों को उस यंत्र को खरीदने मे ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पङती है। 

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke