जनियें प्रो-ट्रे में नर्सरी क्यों तैयार करना चाहियें 

Tilted Green Blob

प्रो ट्रे से पौधों को ट्रे से निकालकर मुख्य खेत मे आसानी से लगाया जा सकता है, बिना जङ को नुकसान पहुचाएं हुए।

Chat Box

पौधों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने मे आसानी होती है।

प्रो ट्रे नर्सरी मे खरपटवारों की समस्या नहीं होती है। और साथ ही रोगों एवं कीटों का खतरा भी नहीं होता है।

Tilted Green Blob

प्रो ट्रे मे नर्सरी तैयार करने में लागत कम आती है और रखरखाव में आसानी होती है।

Green Blob

– प्रो ट्रे नर्सरी मे पौध की बढ़वार एक समान होती है।

– प्रो ट्रे मे बीज का अंकुरण एवं जमाव अच्छा होता है।

Tooltip

प्लास्टिक की खानेदार ट्रे में नर्सरी तैयार करने की विधि है जिसमे नर्सरी तैयार करने के लिए भूमि की आवश्यकता नहीं होती है यानि की इस विधि से नर्सरी तैयार करने के लिए मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है। जिससे पौधों मे मृदा जनक रोगों के होने का खतरा नहीं रहता है।

Green Blob

जब किसान पारंपरिक तरीके से सब्जियों की नर्सरी रैज्ड बेड या क्यारियों मे करते है तो बीजों का अंकुरण (Germination) कम होता है साथ ही नर्सरी मे पौध एक जैसा नहीं होता है यानि की कोई पौध छोटा होता है तो कोई पौध बङा होता है। रैज्ड बेड या क्यारियों मे नर्सरी तैयार करने पर किसानों के पास ये भी समस्या आता है कि जब किसान नर्सरी से पौध को प्रत्यारोपण (transplant) के लिए उखारते है तब कुछ की जङ भी टूट जाती है जिससे पौध खराब हो जाता है।

Pink Blob

किसान प्रो ट्रे (Pro Tray) मे सब्जी की फसल की नर्सरी लगाकर उन्नत फसल ले सकते है प्रो ट्रे मे सब्जी की फसल की नर्सरी तैयार करने पर किसानों को काफी लाभ मिलता है। प्रो ट्रे मे तैयार की गई नर्सरी मे रोग और कीट का प्रकोप कम होता है एवं भूजनित रोगों से मुक्‍ती मिलती है साथ ही बेमौसम पौध तैयार करना संभव हो जाता है।