Yellow Browser

प्रो-ट्रे नर्सरी के फायदे

अच्छी फसल उत्पादन के लिए फसलों की नर्सरी पूरी तरह से रोग एवं बीमारी से मुक्त होना काफी आवश्यक माना जाता है। कृषि के क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान हो रहे हैं, जिसके तहत नई-नई कृषि से संबंधित तकनीकों का अविष्कार किया जा रहा है ऐसा ही एक तकनीक है प्रो ट्रे या प्लग ट्रे मे सब्जी की फसल की नर्सरी तैयार करना।

Heart

प्रो ट्रे मे बीज का अंकुरण एवं जमाव अच्छा होता है।

Tooltip

पौधों को ट्रे से निकालकर मुख्य खेत मे आसानी से लगाया जा सकता है, बिना जङ को नुकसान पहुचाएं हुए।

पौधों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने मे आसानी होती है।

Thick Brush Stroke

मौसम के अनुरूप पौधों को कही भी रखा जा सकता है।

प्रो ट्रे नर्सरी मे खरपटवारों की समस्या नहीं होती है। और साथ ही रोगों एवं कीटों का खतरा भी नहीं होता है।

प्रो ट्रे मे नर्सरी तैयार करने में लागत कम आती है और रखरखाव में आसानी होती है।

Yellow Round Banner

 प्रो ट्रे नर्सरी मे पौध की बढवार एक समान होती है।

Yellow Browser

प्रो ट्रे नर्सरी मे बेमौसमी पौध तैयार करना संभव साथ ही प्रे ट्रे नर्सरी में पौधों की गिनती करने में भी आसानी होती है।

प्रो-ट्रे एवं प्रो-ट्रे नर्सरी के बारे मे और विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें। 

Medium Brush Stroke