Off-white Section Separator

भिंडी के उत्पादन मे हमारे देश का प्रथम स्थान हैं।

वैसे तो भिंडी की खेती सभी तरह के मिट्टियों मे की जा सकती हैं लेकिन इसकी खेती के लिए दोमट एवं बलुई दोमट मिट्टी को अच्छा माना जाता हैं।

भिंडी की खेती गर्मी तथा खरीफ दोनों मौसमों मे की जाती हैं

भिंडी के बीज के जमाव के लिए उपयुक्त तापमान 17 से 22 डिग्री सेल्सियस उपयुक्त होता हैं। 

भिंडी की ग्रीष्मकालीन बुआई की जा रही हैं तो इसकी बुआई फरवरी-मार्च मे कर देनी चाहिए। वहीं वर्षाकालीन भिंडी की बुआई जून-जुलाई मे की जा सकती हैं।

Off-white Section Separator
Off-white Section Separator

भिंडी की बुआई पंक्तियों मे करना इसकी खेती के लिए अच्छा माना जाता हैं।

Yellow Browser

भिंडी की तोङाई फलियों की नर्म अवस्था मे करनी चाहिए भिंडी के कङे होने या बीज बनने से पहले इसकी तोङाई कर लेनी चाहिए।

Green Blob

भिंडी की उपज लगभग 120 से 150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक होती है। 

Off-white Section Separator

भिंडी की खेती से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke