Off-white Banner
Off-white Banner

पत्ता गोभी की खेती के बारे मे यहां से जाने।

पत्ता गोभी ठंडी जलवायु की फसल हैं।

वैसे तो पत्ता गोभी की खेती लगभग सभी प्रकार की मिट्टियों मे की जा सकती हैं लेकिन इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी को अच्छा माना जाता हैं।

पत्ता गोभी की अगेती खेती के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह से सितंबर मध्य तक एवं मध्यम एवं पछेती किस्मों के लिए 15 सितंबर से अक्टूबर अंत तक बीज की बुआई नर्सरी मे कर देनी चाहिए।

Off-white Section Separator

पत्ता गोभी की अगेती किस्मों के लिए 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर बीज की आवश्यकता होती हैं एवं पछेती किस्मों के लिए 300 से 400 ग्राम प्रति हेक्टेयर बीज की आवश्यकता होती हैं।

Yellow Browser

पत्ता गोभी की रोपाई करते समय कतारों की बीच की दूरी 45 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की बीच की दूरी 45 सेंटीमीटर रखते हैं।

Green Blob

ग्रीष्मकाल मे पत्ता गोभी की फसल की हर 5 से 6 दिनों पर सिंचाई की आवश्यकता पङती हैं अन्य सूखे दिनों मे 10 से 12 दिनों पर सिंचाई करना चाहिए।

यदि वर्षा ऋतु मे पौधों के जङो के पास की मिट्टी हट गई हो तो ऐसे मे जङो के पास चारों तरफ से हल्की मिट्टी चढ़ा देनी चाहिए।

Off-white Section Separator

अगेती किस्मों को तैयार होने मे रोपाई के बाद 60 से 80 दिनों का समय लगता हैं वहीं पछेती किस्मों को तैयार होने मे 100 से 120 दिनों का समय लगता हैं।

पत्ता गोभी की आमतौर पर अच्छी तरह से उगाई गई फसल से लगभग 20 से 40 टन प्रति हेक्टेयर उपज होती हैं।

पत्ता गोभी की खेती के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke