जानिये, मिर्च के किस्म के बारे में। 

अर्का मेघना

इस मिर्च के किस्म के पौधे लंबे एवं फैलने वाले होते हैं इसके फल गहरे हरे रंग के होते हैं इस किस्म की पकने की अवधि 150 से 160 दिनों का होता हैं। इस किस्म की हरी मिर्च की औसत उपज 33 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं एवं 5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर सुखी मिर्च की उपज होती हैं। यह किस्म चूर्णिल आसिता एवं वायरस के प्रति सहनशील हैं।

पंजाब लाल

इस किस्म के पौधे बौने होते हैं एवं इसका फल मध्यम आकार के एवं पकने पर लाल हो जाते हैं। इस किस्म की पकने की अवधि 120 से 180 दिनों की होती हैं। इस किस्म की हरी मिर्च की औसत उपज 100 से 120 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं एवं 9 से 10 क्विंटल प्रति हेक्टेयर सुखी मिर्च की उपज होती हैं।

पंत सी 1 

इस किस्म के पौध छोटे आकार के होते हैं जब इस किस्म के फल पक जाते हैं तो फल लाल रंग मे परिवर्तित हो जाते हैं। इस किस्म की पकने की अवधि 90 से 130 दिन का होता हैं। इस किस्म की हरी मिर्च की औसत उपज 100 से 120 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं एवं 9 से 11 क्विंटल प्रति हेक्टेयर सुखी मिर्च की उपज होती हैं। यह किस्म लीफ कर्ल वायरस के प्रति सहनशील होती हैं।

पूसा सदाबहार

इस किस्म के पौध की पत्तियां चौङी तथा फल लंबे होते हैं यह किस्म लीफ कर्ल वायरस के प्रति प्रतिरोधी हैं। इस किस्म की पकने की अवधि 150 से 170 दिन की हैं। इस किस्म की हरी मिर्च की औसत उपज 110 से 125 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं एवं 15 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर सुखी मिर्च की उपज होती हैं।

पूसा ज्वाला 

इस किस्म की पौधे की लंबाई ज्यादा नही होता हैं इसके फल हरे रंग के होते हैं जो पकने के बाद लाल रंग मे परिवर्तित हो जाते हैं। इस किस्म की पकने की अवधि 130 से 150 दिन की हैं। इस किस्म की हरी मिर्च की औसत उपज 75 से 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं एवं 7 से 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर सुखी मिर्च की उपज होती हैं।

अर्का हरिता

इस किस्म के फल पतले लंबे एवं हरे रंग के होते हैं इस किस्म मे पौधा रोपण के 55 दिनों के बाद हरे फलों की पहली तुङाई की जा सकती हैं। इस किस्म की हरे फलों की उपज लगभग 150 से 200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं।

काशी तेज

यह मिर्च की किस्म भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा विकशीत की गई हैं। यह मिर्च की जल्दी पकने वाली हाइब्रिड किस्म हैं इस किस्म मे पौधा रोपण के 35 से 40 दिनों के बाद हरे फलों की पहली तुङाई की जा सकती हैं। इस किस्म की बीज दर 300 से 400 ग्राम प्रति हेक्टेयर की हैं।

काशी रतना

यह मिर्च की किस्म भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा विकशीत की गई हैं। काशी रतना मिर्च की जल्दी पकने वाली किस्म हैं इस किस्म की हरे फलों की उपज लगभग 20 से 22 टन प्रति हेक्टेयर की हैं। इस किस्म की बीज दर 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर की हैं।

और अधिक मिर्च के किस्मों के बारे मे जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

Medium Brush Stroke