Off-white Section Separator

जानिये, लोबिया के किस्मों के बारे में। 

Off-white Section Separator

लोबिया को ब्लैक-आइड, बरबटी एवं काउपी आदि नाम से भी जाना जाता हैं।

Pink Blob

अर्का गरिमा

➢ अर्का गरिमा किस्म की फलिया 20 से 25 सेंटीमीटर लंबी होती हैं इसकी फलिया हरे रंग की होती हैं। इस किस्म की खेती गर्मी एवं वर्षा दोनों मौसमों मे कर सकते हैं। इस किस्म की फली का औसत वजन 10 से 12 ग्राम के बीच का होता हैं।

Yellow Browser

पूसा फाल्गुनी

➢ यह लोबिया की शीघ्र पकने वाली किस्म हैं यह किस्म वर्षा ऋतु मे अच्छी पैदावार देती हैं इस किस्म की हरी फलियों की उपज क्षमता 50 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं।

Off-white Section Separator

पूसा कोमल  

➢ यह किस्म बीज उत्पादन के लिए अच्छा माना जाता हैं इस किस्म की फलियों की लंबाई 20 से 25 सेंटीमीटर होता हैं। इस किस्म की हरी फलियों का उपज 90 से 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं।

Green Blob

पूसा ऋतुराज 

➢ इस किस्म की फलियां 20 से 25 सेंटीमीटर लंबी होती हैं यह किस्म बीज उत्पादन के लिए अच्छी मानी जाती हैं। इसकी हरी फलियों की उपज लगभग 70 से 75 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं।

Off-white Section Separator

काशी निधि

इस किस्म की फलियां हरे रंग के होते हैं एवं फलियों की लंबाई 25 से 30 सेंटीमीटर होता हैं। इसके बीज का रंग लाल भूरा होता हैं। इसकी हरी फलियों की उपज लगभग 140 से 150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं। यह उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और झारखंड राज्यों मे खेती करने के लिए उपयुक्त किस्म हैं।

Pink Blob

काशी कंचन 

इस किस्म की फलियां गहरे हरे रंग के होते हैं एवं फलियों की लंबाई लगभग 30 से 35 सेंटीमीटर होता हैं। इसकी हरी फलियों की उपज लगभग 150 से 175 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं। यह उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश एवं मध्यप्रदेश राज्यों मे खेती करने के लिए उपयुक्त किस्म हैं।

Off-white Section Separator

काशी उन्नति

इस किस्म की फलियां हल्की हरी रंग के होते हैं एवं फलियों की लंबाई लगभग 30 से 35 सेंटीमीटर होता हैं। इसकी हरी फलियों की उपज लगभग 125 से 150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की हैं। यह पंजाब, यूपी और झारखंड राज्यों मे खेती करने के लिए उपयुक्त किस्म हैं।

Off-white Section Separator

लोबिया के और अधिक किस्मों के बारें मे जानने के लिए नीचे क्लिक करें। 

Medium Brush Stroke

Click Here