Wednesday, May 1, 2024

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY,SABOUR, BHAGALPUR – [BAU] – Undergraduate [UG] ADMISSION DETAILS 2020 – [ हिन्दी ]

 

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY – [UG] (Undergraduate)

बिहार कृषि विश्वविधालय बिहार के सबौर, भागलपुर मे स्ठित है इस विश्वविधालय के अंतर्गत पाँच कॉलेज आते है जिसमे की कृषि की पढ़ाई होती है। बिहार कृषि विश्वविधालय State Agricultural Universities के अंतर्गत आते है।

जिससे की इन पांचों कॉलेज का परीक्षा से लेकर डिग्री तक का सारा कार्य बिहार कृषि विश्वविधालय ही करती है। इन पाँच कॉलेजो मे अभी सिर्फ UG {Undergraduate} कोर्स ही कराए जाते है। PG {Postgraduate} और Ph.D. Degree Programme सिर्फ बिहार कृषि विश्वविधालय सबौर, भागलपुर मे ही कराई जाती है।


स्नातक मे प्रवेश कैसे प्राप्त करें !

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY [UG] {Undergraduate} मे Admission प्राप्त करने के लिए Basic Admission Criteria है, Entrance cum Merit Based जिसके अंतर्गत BCECE { Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board } इग्ज़ैम कन्डक्ट करती है जो भी स्टूडेंट इन कॉलेज मे [UG] {Undergraduate} मे Admission लेना चाहता है वे BCECE { Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board } का फॉर्म भरकर इग्ज़ैम दे सकता है।


BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY
BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY

ये भी पढे !


बिहार कृषि विश्वविधालय [UG] {Undergraduate} का ऑनलाइन फॉर्म कब भराता है !

BCECE प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म प्रायः मार्च-अप्रैल में भरा जाता है. लेकिन ये कभी-कभी आगे पीछे हो सकता है आप लगातार इसके आधिकारिक वेबसाईट को विज़िट करते रहे।  परीक्षा का रिजल्ट एक से दो महीने के बीच मे दे दिया जाता है। और इसका परिणाम बहुत जल्द ही घोषित किया जाता है। और इसके बाद काउंसलिंग कि प्रक्रिया चालू होती है। जिसमें कॉलेज का आवंटन होता है। कम से कम दो काउंसलिंग होती है। और जब सीट खाली बच जाती है तो इस स्थिति मे तीसरी काउंसलिंग की जाती है। तीसरी काउंसलिंग होने के बाद कॉलेज आवंटित किया जाता है। कॉलेज मैरित लिस्ट के आधार पर आवंटित किया जाता है।


बिहार कृषि विश्वविधालय [UG] {Undergraduate} मे 12वीं मे ऐग्रिकल्चर के स्टूडेंट को खास छूट

जो स्टूडेंट 12वीं मे ऐग्रिकल्चर से 12 TH बोर्ड का इग्ज़ैम देते है. उसके लिए BCECE मे ऐग्रिकल्चर स्टूडेंट को खास छूट दिया जाता है। इसमें 50% सीटें PCM / PCB के लिए और 50% सीटें कृषि (12वीं कृषि) के स्टूडेंट समूह के लिए होता हैं। जो की 12वीं कक्षा ऐग्रिकल्चर से किए हुए होते है ये सिर्फ उन्ही के लिए होता है।


LIST OF BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY/COLLEGE

Name of College Degree Programme Intake{Seat}
1.  Bihar Agricultural College, Sabour, Bhagalpur   B.Sc. (Hons.) Agriculture  62
2.   Mandan Bharti Agricultural College, Agwanpur, Saharsa B.Sc. (Hons.) Agriculture   60
3.   Bhola Paswan Shastri Agricultural College, Purnea B.Sc. (Hons.) Agriculture  60
4.   Veer Kunwar Singh College of Agricultural, Dumraon, Buxar B.Sc. (Hons.) Agriculture 60
5.   Nalanda College of Horticulture, Noorsarai, Nalanda B.Sc. (Hons.) Horticulture  25
6.  Dr. Kalam Agricultural College, Kishanganj B.Sc. (Hons.) Agriculture 60

बिहार के स्टूडेंट के लिए आरक्षण श्रेणी ?

Category

Reservation  %  

Scheduled Caste (sc) 16%
Scheduled Tribe (st) 16%
EBC 18%
BC 12%
RCG 03%
EWS 10%

नोट :- इस कॉलेज/विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECE) { Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board } के माध्यम से प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा किया जाएगा। बिहार की 85% सीट के लिए। सीट के 15% के लिए, चयन आईसीएआर (ICAR) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) द्वारा किया जाएगा।


बिहार कृषि विश्वविधालय के इग्ज़ैम मे कौन कौन से विषय से  कितने नंबर का प्रश्न आते है !

यह 1200 नंबर की परीक्षा आयोजित करती है. जिसमें प्रत्येक विषय से 100 प्रश्न और प्रति प्रश्न के 4 अंक होते है। केवल 300 प्रश्न का ही उत्तर देना होता है. किसी भी तीन विषय यानि की जो सब्जेक्ट आपके 12वीं मे थे उन्ही विषय के प्रश्न पत्र को हल करना होता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते है।

Physics :-  400 marks
Chemistry:-  400 marks
Biology 400 marks
Agriculture 400 marks

ये भी पढे !


बिहार कृषि विश्वविधालय पात्रता मापदंड (ELIGIBILITY CRITERIA)
  • उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता 10 + 2 होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय बोर्ड / विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / कृषि / गणित के समकक्ष होना चाहिए।

बिहार कृषि विश्वविधालय { UG } कॉलेज फीस !

Sl. No. Category First Semester Subsequent Semester
1 General Rs. 10,025.00 Rs. 2975.00
2 BC/EBC Rs. 8,825.00 Rs. 1775.00
3 SC / ST Rs. 8,425.00 Rs. 1375.00

नोट :- ये कॉलेज फीस अभी के समय के अनुसार है |

ये भी पढे !


BCECE [ Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board ] :- https://bceceboard.bihar.gov.in/

BAU [ Bihar Agricultural College, Sabour, Bhagalpur ] :- https://www.bausabour.ac.in/


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको बिहार कृषि विश्वविधालय से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे बिहार कृषि विश्वविधालय कौन-कौन सी कोर्स का इग्ज़ैम कराती है. तथा बिहार कृषि विश्वविधालय के इग्ज़ैम मे कौन-कौन से विषय से कितने नंबर का प्रश्न आते है के बारे मे भी जानकारी दी गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी बिहार कृषि विश्वविधालय की जानकारी पहुँचाए।

 

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

फूलगोभी की उन्नत खेती करके कमाएं अच्छे मुनाफे – Cauliflower Farming

फूलगोभी (Cauliflower) एक महत्वपूर्ण फसल है. जिसे काफी प्रसंद किया जाता है. हमारे देश में सब्जियों के रूप में इसका काफी ज्यादा मात्रा मे...

Agriculture Drone : कृषि मे ड्रोन का इस्तेमाल, जाने ड्रोन से क्या हैं लाभ कृषि के क्षेत्र में। Use of drones in farming,

बदलते समय के साथ खेती-किसानी मे भी कई तरह के बदलाव आए हैं पहले के समय मे खेती बैलों आदि के सहारे होता हैं...

Tamatar ki kheti : कैसें करें टमाटर की खेती, जानिए टमाटर की खेती की A to Z जानकारी। Tomato Farming in hindi

टमाटर की खेती (Tomato Farming) जहां बङे पैमाने पर की जाती हैं वहीं इसे घर के किचन गार्डनिंग, गमले, बैकयार्ड फार्मिंग आदि मे भी...

बुआई करने के लिए करें इन कृषि यंत्रों का उपयोग – 6 Modern sowing machine

Modern sowing machine आज के आधुनिक युग मे कृषि के क्षेत्र मे अनेक प्रकार के बदलाव हुए है नई-नई कृषि तकनीकों और नई कृषि यंत्र...

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY, SABOUR, BHAGALPUR – [BAU] – ADMISSION DETAILS 2020 – [ हिन्दी ]

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY के बारे मे BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY बिहार के सबौर, भागलपुर मे स्ठित है इस विश्वविधालय के अंतर्गत पाँच कॉलेज आते है...

Cultivator क्या है कल्टीवेटर का कार्य क्या है इसकी खासियत और कीमत की पूरी जानकारी। Cultivator in hindi

कल्टीवेटर (Cultivator) एक कृत्रिम उपकरण है जिसका उपयोग कृषि के कार्यों मे करते है। कल्टीवेटर का भी एक से अधिक प्रकार के होते है....

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!