Friday, April 26, 2024

Agriculture General Knowledge : 100+ कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर यहां से पढ़ें। एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न। Agriculture gk in hindi

कृषि से संबंधित प्रश्न (Agriculture General Knowledge question) अक्सर परीक्षाओं मे पूछी जाती हैं परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर आज के आर्टिकल मे कृषि से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर दिये गए हैं जो की विभिन्न परीक्षाओं मे काम आ सकते हैं। कृषि से संबंधित प्रश्न उन स्टूडेंट के लिए अच्छा होगा जो स्टूडेंट कृषि की पढ़ाई किए हैं या कर रहे हैं क्योंकि कृषि से संबंधित परीक्षाओं मे कृषि से ही प्रश्न पूछे जाते हैं तो आइये जानते हैं कृषि सामान्य ज्ञान। (Agriculture gk)

कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर (Agriculture General Knowledge Questions and Answers)

1.भारत में कृषि में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है? (Which state is first in agriculture in India?)

Ans.उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

2.किस प्रकार की मिट्टी में मोल जल निकासी का उपयोग किया जाता हैं? (In what type of soil is mole drainage used?)

Ans.चिकनी मिट्टी (Clay soil)

3.बैक्टीरिया की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है? (Who is credited with discovery of Bacteria?)

Ans. लीउवेनहॉक (Antonie Van Leeuwenhoek)

4.बीज परीक्षण नियमों को हर बार कितने वर्ष में संशोधित किया जाता हैं? (Seed testing rules are revised every ______ year?)

Ans. 3 साल (3 years )

5. बीज में एक से अधिक भ्रूण की उपस्थिति कोक्या कहा जाता है? (Occurrence of more than one embryo in seed is known as)

Ans. बहुभ्रूणता (Polyembryony)

6.वे बीज जो आमतौर पर खेतों में उपयोग किए जाते हैं, कहलाते हैं? (The seed which farms generally used are called )

Ans.प्रमाणित बीज (Certified seed)

7. बायोडीजल उत्पादन के लिए किस पौधे का उपयोग किया जाता है? (Which plant is used for bio- diesel production ?)

Ans. जैट्रोफा (Jatropha)

8. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है? (National Research Center for Seed Spices is located at )

Ans. राजस्थान (Beawar Road, Ajmer, Rajasthan )

9.मछली उत्पादक का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन सा है? (Which country is second largest producer of fish?)

Ans. भारत (India)

10.बरगद पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है? (What is the scientific name of banyan tree?)

Ans.फ़िकस बेंघालेंसिस (Ficus benghalensis)

11.IARI के पहले निदेशक कौन थे? (Who was the first director of IARI?)

Ans. डॉ.बी.पी.पाल (Dr. B.P. Pal)

12. कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र किस वर्ष शुरू हुआ? (Agri clinic and Agri business Centres started in which year?

Ans. 2002

13.भारत में मक्का का पहला संकर किस्म कौन था? (The first maize hybrid in India was)

Ans. गंगा – 1 ( Ganga – 1)

14.चेनोपोडियम एल्बम किसका वैज्ञानिक नाम है? (Chenopodium album is the scientific name of)

Ans. बथुआ (Bathua)

15. सर्वाधिक मूँगफली उत्पादन करने वाला राज्य हैं? (The state having maximum groundnut production)

Ans. गुजरात (Gujarat)

16. एक ही फसल को कई वर्षों तक बार-बार उगाना क्या कहलाता है? (Repetitive growing of same crop over several years is called )

Ans. मोनोकल्चर (Monoculture)

17.मृदा एवं जलवायु के संबंध में पौधों का अध्ययन क्या कहलाता है? (The studies of plants in relation to soil and climate is called)

Ans. जलवायु-विज्ञान (Climatology)

18. किसान का मित्र और प्रकृति का हल चलाने वाला किसे कहा जाता है? (Who is called the farmer’s friend and nature’s plowman?)

Ans. केंचुआ को (Earthworm)

19.स्वर्ण क्रांति किस फसल से सम्बन्धित है? (Golden Revolution is related to which crop?)

Ans.बागवानी और शहद (Gardening and Honey)

20.वह कौन सा राज्य है जहां गेहूं की खेती नहीं होती हैं? (In which state wheat is not cultivated?)

Ans. तमिलनाडु (Tamil Nadu)

21.किस प्रकार की कॉफी भारत में उगाई जाती है? (What type of coffee is grown in India?)

Ans.अरेबिका (Arabica)

22.भारत के किस राज्य में सबसे अधिक ऊसर भूमि है? (Which state of India has the most barren land?)

Ans. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

23. प्राकृतिक परिस्थितियों में आनुवंशिक विविधता के संरक्षित क्षेत्र कहलाते हैं? (Protected areas of great genetic diversity under natural condition are called )

Ans.जीन अभयारण्य (Gene sanctuaries)

24.बंगाल का अकाल किसके कारण पड़ा था? (The Bangal fanime was caused by)

Ans. हेल्मिन्थोस्पोरियम ओराइजी (Helminthosporium oryzae)

25. आम के पेड़ में फलों का गिरना किसके छिड़काव से नियंत्रित किया जा सकता है? (Fruit dropping in mango tree can be controlled by spraying of)

Ans. NAA (Naphthalene Acetic Acid)

26. भारत में सीमांत किसानों की औसत भूमि जोत कितनी है? (The average land holdings of a marginal farmers in India is)

Ans. < 1.0 हेक्टेयर (< 1.0 hectare)

27. मक्के की फसल में पर-परागण किसके कारण होता है? (Maize crop is cross – pollinated due to)

Ans. प्रोटैंड्री (Protandry)

28. ऊतक संवर्धन के जनक कौन हैं? (Father of tissue culture is)

Ans. हैबरलैंड्ट (Gottlieb Haberlandt)

29.अल्कोहल का किण्वन किसके कारण होता है? (Fermantation of alcohol is due to)

Ans. एसीटिक अम्ल (Acetic acid)

30. भारत में किस प्रकार के उर्वरक का उत्पादन नहीं किया जाता है? (Which kind of fertilizers is not produced in India?)

Ans. पोटेशियम खाद (K fertilizers)

31.गेहूँ की अधिक उपज देने वाली बौनी प्रजातियाँ किसके द्वारा विकसित की गईं? (High yielding dwarf varieties of wheat were developed by)

Ans. बोरलॉग (Norman Borlaug)

32.रैटूनिंग किसकी खेती से सम्बंधित है? (Ratooning is associated with the cultivation of)

Ans. गन्ना (Sugarcane)

33. गन्ने की गुणवत्ता निर्धारित करने की सर्वोत्तम विधि है? (The best method to determine the quality of sugarcane is)

Ans. ब्रिक्स रीडिंग (Brix reading)

34. मूंगफली में खोखला हृदय किसके कारण होता है? (Hollow heart in groundnut is caused by)

Ans. Boron deficiency (बोरॉन की कमी)

35. भारतीय अनाज भंडारण अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है? (Indian Grain Storage Research Institute is located at)

Ans. हापुड, उत्तर प्रदेश (Hapur, Uttar Pradesh)

36. पिछली फसल की कटाई से पहले अगली फसल की बुआई करना क्या कहलाती है? (The sowing of succeeding crop before harvesting of preceding crop is known as)

Ans. रिले क्रॉपिंग (Relay cropping)

37. मिट्टी की नमी को संरक्षित करने के लिए किस कृषि पद्धतियों का उपयोग किया जाता है? (Agronomic practice used to conserve the soil moisture is)

Ans. मलचिंग (Mulching)

38.एक ही खेत में एक वर्ष में दो से अधिक फसल उगाना क्या कहलाता है? (Growing of more than two crops in a year in the same field is known as)

Ans. बहुफसलीकरण (Multiple cropping)

39. चावल की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन सी है? (The most suitable soil for rice cultivation is)

Ans.चिकनी मिट्टी (clay or clay loam)

40. अरहर की बुआई के लिए बीज की आवश्यकता लगभग एक हेक्टेयर में कितनी होती हैं? (The seed requirement for the sowing of one hectare of arhar is about______)

Ans. 10 – 15 किलोग्राम (10 -15 kg)

41. धान के तना छेदक के नियंत्रण के लिए किस कीटनाशक का उपयोग किया जा सकता है? (Which insecticide can be used for control of rice stem borer?)

Ans. क्लोरपाइरीफोस (Chloripyriphos)

42.मटर की फफूंदी को किसके छिड़काव द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है? (Powdery mildew of peas can be controlled by spray of_____)

Ans. डाइथेन एम – 45 और कैराथेन (Dithane M -45 and karathane)

43. ज्वार अनुसंधान निदेशालय कहां स्थित है? (Directorate of Sorghum Research is located at)

Ans. हैदराबाद (Hyderabad)

44.विश्व विरासत दिवस हर वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है? (World Heritage Day is celebrated every year on )

Ans. 18 अप्रैल (18 April)

45. पूसा पार्वती किस फसल की उत्परिवर्ती किस्म है? (Pusa parvati is mutant variety of which crop?)

Ans. फ्रेंच बीन्स (French bean)

46.केन्द्रीय मृदा एवं जल संरक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है? (The Central Soil and Water Conservation and Training Institute is।situated at)

Ans. देहरादून (Dehradun)

47. फलारिस माइनर किस फसल का एक महत्वपूर्ण खरपतवार है? (Phalaris minor is an important weed of which crop?)

Ans. गेंहू का (Wheat)

48.फसल में सिंचाई जल के साथ उर्वरक का प्रयोग क्या कहलाता है? (The application of fertilizer with irrigation water to crop is known as)

Ans. फर्टिगेशन (Fertigation)

49.शतावरी का खाने योग्य भाग क्या है? (What is the edible part of asparagus?)

Ans.टेंडर्स शूट्स (Tender shoots)

50.बाजरा दिवस कब मनाया गया? (When was the celebrate of millets day?)

Ans.6 दिसंबर को (6th December)

51.ऊपरी धान की खेती में सिंचाई की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था कौन सी है? ( The most critical stage of irrigation in upland rice is)

Ans.पैनिकल इनिशिएशन (Panicle initiation)

52.अलसी के फल को क्या कहा जाता है? (The fruit of linseed is known as)

Ans.सीड वॉल (Seed wall)

53.ट्राइफोलियम अलेक्जेंड्रिनम किसका वानस्पतिक नाम है? (Trifolium alexandrinum is the botanical name of)

Ans. बरसीम (Berseem)

54.पायरीकुलेरिया ओराइजी किसका कारक जीव है? (The Pyricularia oryzae is the casual organism of)

Ans.धान का ब्लास्ट (Blast of paddy)

55. ग्लोबल वार्मिंग में सबसे बड़ा योगदान किस ग्रीनहाउस गैस का है? (Green house gas having largest contribution to global warming is)

Ans. कार्बन डाईऑक्साइड (Carbon dioxide)

56. लवणीय-क्षारीय मिट्टी के लिए सबसे उपयुक्त फसल कौन सी है? (Which is the most suitable crop for saline-alkaline soil?)

Ans. चुक़ंदर (Sugarbeet)

57.बकरी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है? (Gastation period of goat is nearly)

Ans.150 दिन (150 days)

58.मक्के में डबल क्रॉस हाइब्रिड के उत्पादन का सुझाव सबसे पहले किसके द्वारा दिया गया था? (The production of double cross hybrid in maize was first suggested by)

Ans.जोन्स (Donald F. Jones)

59.नारिंगिन का कड़वा स्वाद किस फल में पाया जाता है? (‘Naringin’ a bitter test is found in)

Ans.चकोतरा (Grapefruit)

60.मक्के की फसल में उगने से पहले खरपतवार नियंत्रण के रूप में सबसे प्रभावी खरपतवारनाशी कौन सा है? (Most effective weedicide as pre- emergence weed control in maize crop is)

Ans.सिमाज़ीन (Simazine)

61.वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली पैकेजिंग सामग्री क्या है? (Currently most commonly used packaging material in India is)

Ans. पाउच (Pouch)

62.बैकक्रॉस प्रजनन विधि में केवल एक बार उपयोग किये जाने वाले जनक को क्या कहा जाता है? (Parent used only once in backcross breeding method is called)

Ans. डोनर (Donor parent)

63.चने का कटवर्म किस दौरान सक्रिय रहता हैं? (The gram cutworm is active during )

Ans. सर्दी (During Winter)

64. आम्रपाली किसका क्रॉस है? (Amarpali is cross between)

Ans.दशहरी और नीलम (Dashehari x Neelam)

65.भारत में पादप रोग विज्ञान का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered as father of plant pathology in India?)

Ans.सर एडविन जॉन बटलर (Edwin John Butler)

66.भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी? (When first five year plan was launched in India?)

Ans.1951

67.राज 1482 एक किसकी किस्म है? (Raj 1482 is a variety of)

Ans. गेंहू की ( Wheat)

68.आमतौर पर अधिकांश ख़रीफ़ फसलों की बुआई का समय कब होता है? (Sowing time of most of the kharif crops is generally)

Ans.जून – जुलाई (June- July)

69.किसी क्षेत्र में एक समय पर विभिन्न फसलों के अंतर्गत क्षेत्रफल का अनुपात क्या कहलाता है? (The proportion of area under different crops at a point of time in an region is)

Ans.फसल पद्धति (Cropping pattern)

70.पुदीना का वानस्पतिक नाम क्या है? (The Botenical name of spear mint is)

Ans.मेंथा स्पाइकाटा (Mentha spicata)

71. किस वर्ष के दौरान विनाशकारी कीट एवं पीड़क अधिनियम पारित किया गया? (Destructive Incects and pests Act was passed during the year)

Ans. 1914

72.भारतीय कीट का अध्ययन सबसे पहले किसने किया था? (Who for the first time studied Indian Incect type?)

Ans.लिनिअस (Linnaeus)

73.’पूसा अर्ली ड्वार्फ’ एक किसकी किस्म है? (‘Pusa Early Dwarf’ is a variety of)

Ans. स्ट्रॉबेरी (Strawberry)

74.किस राज्य में वायु अपरदन आम है? (Wind erosion is common in the State of)

Ans. राजस्थान (Rajsthan)

75.मूंगफली की फसल में किस अवस्था में मिट्टी की नमी का तनाव सबसे अधिक हानिकारक होता है? (At which crop stage soil moisture stress is most harmful in groundnut crop?)

Ans. पेगिंग (Pegging)

76.पौधे नाइट्रोजन को कौन से रूप अधिकतर लेते हैं? (Which form of nitrogen is mostly taken by plant?)

Ans. नाइट्रेट (Nitrate)

77. भारत में चने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है? (Largest producing state of chickpea in India is)

Ans.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

78.भारत में पहली महत्वपूर्ण मुख्य खाद्य फसल कौन सी है? (Which is the first important steple food crop in India is)

Ans.चावल (Rice)

79.चने का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (The greenish colour of chana whey is due to presence of)

Ans.राइबोफ्लेविन (Riboflavin)

80. कौन राज्य पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित करने वाला पहला राज्य बन गया? (This state became the 1St state to reserve 50% of seats for women in the Panchayati Raj Institutions)

Ans. बिहार (Bihar)

81. परवल का प्रवर्धन किसके द्वारा किया जाता है? (Pointed gourd is propagated by)

Ans. स्टेम कटिंग (Stem cutting)

82.पूसा मुक्ता किस फसल की किस्म है? (Pusa Mukta is a variety of which crop?)

Ans. पत्ता गोभी (Cabbage)

83.डैम्पिंग ऑफ रोग किस फल की फसल में आम है? (Damping off disease is common in which fruit crop?)

Ans. पपीता (Papaya)

84. भेड़ की कौन सी नस्ल कालीन ऊन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है? (Which breed of sheep is famous for carpet wool production?)

Ans.चोकला भेड़ (Chokla sheep)

85.कोलोस्ट्रम में प्रोटीन की मात्रा सामान्य दूध से कितनी गुना अधिक होती है? (How many times protein content of colostrum is higher than normal milk?)

Ans. 3- 5 प्रतिशत (3- 5 %)

86.गाय का गर्भकाल काल कितने दिनों का होता है? (The gestation period in cow’s is)

Ans.औसत 280-290 दिन (280-290 days)

87.एगारिकस बिस्पोरस को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है? (Agaricus bisporus is commonly known as)

Ans.बटन मशरूम (Button mushroom)

88. “नोवा प्लांटारम जेनेरा” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी? (The book “NOVA PLANTARUM GENERA” was written by)

Ans.पी.ए.मिशेली (Pier Antonio Micheli)

89.’साइब्रिड’ उत्पादन के लिए किस तकनीक का उपयोग किया जाता है? (Which technique is used for ‘cybrid’ production?)

Ans. प्रोटोप्लास्ट फ्यूजन (Protoplast fusion)

90. नाइट्रेट का अधिकतम अवशोषण पौधों के किस भाग में होता है? (Maximum assimilation of nitrate takes place in which part of the plants?)

Ans. पतियों में (Leaves)

91.गेहूं अनुसंधान निदेशालय (DWR) कहां स्थित है? (Directorate of Wheat Research (DWR) is located at )

Ans. करनाल, हरियाणा (Karnal, Haryana)

92.Extension शब्द का प्रयोग किस देश में हुआ? (The use of the term ” Extension” originated in which country?)

Ans. इंग्लैंड (England)

93.भारत में सामान्यतः खेती की कौन सी पद्धति अपनाई जाती है? (Which method of farming is generally adopted in India?)

Ans.मिश्रित खेती (Mixed Farming)

94.भारत के किस राज्य में बांस की सहायता से सिंचाई प्रचलित हैं? (In which state of India is irrigation prevalent with the help of bamboo?)

Ans. मेघालय (Meghalaya)

95. गेंहू का उत्पति स्थान कहां हैं? (Where is the origin place of wheat?)

Ans.दक्षिण पश्चिमी एशिया (South Western Asia)

96. नारियल, काली मिर्च और अदरक को एक ही खेत में एक साथ उगाना क्या कहलाएगा (Growing of coconut, black pepper and ginger simultaneously in the same field is called)

Ans.बहुमंजिली खेती (Multistoried cropping)

97.आलू और टमाटर का उत्पत्ति स्थान कहाँ हैं? (Potato and tomato are native of)

Ans.दक्षिण अमेरिका (South America)

98.प्याज में मुख्य परागण किसके द्वारा होता है? (Chief pollinating agent in Onion is)

Ans. मधुमक्खी (Honey bee)

99. काली मिर्च में तीखापन किसके कारण होता है? (Pungency in papper is due to )

Ans. ओलियोरेसिन्स (Oleoresins)

100.भारत में आम का पहला सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है? (Which state is the 1st largest producer of mango in India?)

Ans. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

101.लहसुन के पुष्पक्रम को क्या कहा जाता है? (inflorescence of garlic is called__?)

Ans. उंबेल (Umbel)

102.फाइबर की मोटाई किसके द्वारा मापी जाती है? (Which instrument used to measure by fiber thickness?)

Ans. नेपीनेस (Nepiness)

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर (Agriculture General Knowledge Questions and Answers) की जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में दी गई जानकारी कई अलग-अलग सोर्स से प्राप्त करके दी गई हैं हमारी टीम की पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुँचे लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। हमारा सुझाव है की इस लेख को पढ़ने के बाद अगर पाठकों को किसी प्रश्न एवं उत्तर की गलत होने का पता चले तो आपसे आग्रह है कि हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Peanuts Benefits : क्या हैं, मूंगफली खाने के फायदें यहाँ से जाने। Mungfali Khane ke fayde in hindi

ये लोग बखूबी जानते हैं कि मूंगफली स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए काफी लाभकारी होता हैं। मूंगफली मे 45 प्रतिशत तेल की मात्रा...

Drumstick farming : कम लागत में सहजन की खेती कर किसान कमा सकते हैं, भारी मुनाफा !

सहजन (Drumstick) को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है, इसे सुजना, मूनगा एवं सेंजन आदि नामों से भी जाना जाता है। इसे अंग्रेजी...

Maize Varieties : पढ़िये, मक्का के हाइब्रिड एवं उन्नत किस्मों, इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Makka Seeds Variety/Makka ki Variety

खाद्यान्न फसलों में मक्के (Maize) का प्रमुख्य स्थान है, विश्व भर मे मक्का एक महत्वपूर्ण फसल के रूप मे जाना जाता है। हमारे देश...

छत पर जैविक फल और सब्जी लगाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी – Chhat par bagwani Yojana

अगर आप शहर के रहने वाले है और आपकी घर की छत खाली है तो उस पर टेरेस गार्डनिंग करने के लिए बिहार सरकार...

Vermi Compost Business : केंचुआ खाद बनाने की बिजनेस शुरू करें, होती है बम्पर कमाई। जानिए, केंचुआ खाद की कीमत

केंचुआ खाद बिजनेस (Vermi Compost Business) कम लागत मे अच्छे मुनाफे देने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को महिलाये, युवा, किसान, पशुपालक एवं उद्यमी...

Lauki ki kheti : लौकी की खेती कैसें करें, साथ ही जाने लौकी की खेती से जुङी महत्वपूर्ण बातें। Bottle Gourd Farming in hindi

कद्दूवर्गीय सब्जियों मे लौकी का प्रमुख्य स्थान है, लौकी (Bottle Gourd) को घीया (Ghiya) के नाम से भी जाना जाता है। हमारे देश भारत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!