Tuesday, April 30, 2024

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY, SABOUR, BHAGALPUR – [BAU] – ADMISSION DETAILS 2020 – [ हिन्दी ]

Page Contents

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY के बारे मे

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY बिहार के सबौर, भागलपुर मे स्ठित है इस विश्वविधालय के अंतर्गत पाँच कॉलेज आते है जिसमे की कृषि की पढ़ाई होती है। बिहार कृषि विश्वविधालय State Agricultural Universities के अंतर्गत आते है।

जिससे की इन पांचों कॉलेज का परीक्षा से लेकर डिग्री तक का सारा कार्य बिहार कृषि विश्वविधालय ही करती है। इन पाँच कॉलेजो मे अभी सिर्फ UG {Undergraduate} कोर्स ही कराए जाते है। PG {Postgraduate} और Ph.D. Degree Programme सिर्फ बिहार कृषि विश्वविधालय सबौर, भागलपुर मे ही कराई जाती है।

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY


बिहार कृषि विश्वविधालय प्रवेश कैसे प्राप्त करें !

बिहार कृषि विश्वविधालय मे प्रवेश प्राप्त करने के लिए Basic Admission Criteria है, Entrance cum Merit Based जिसके अंतर्गत BCECE { Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board } इग्ज़ैम कन्डक्ट कराती है। जो भी स्टूडेंट इन कॉलेज मे प्रवेश लेना चाहता है। वे BCECE { Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board } का फॉर्म भरकर इग्ज़ैम दे सकते है।


बिहार कृषि विश्वविधालय का ऑनलाइन फॉर्म कब भराता है !

BCECE प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म मार्च-अप्रैल में भरा जाता है। लेकिन ये कभी-कभी आगे पीछे भी हो सकता है अगर आप लगातार इसके आधिकारिक वेबसाईट को विज़िट करते रहते है तब आपको पता रहेगा। परीक्षा का रिजल्ट एक से दो महीने के बीच मे दे दिया जाता है। और इसके बाद काउंसलिंग की जाती है। जिसमें कॉलेज का आवंटन होता है। कम से कम दो काउंसलिंग होती है। और जब सीट खाली बच जाती है तो तीसरी काउंसलिंग भी की जाती है। तीसरी काउंसलिंग होने के बाद कॉलेज आवंटित किया जाता है। कॉलेज मैरित लिस्ट के आनुसार मिलता है।


बिहार कृषि विश्वविधालय मे 12वीं के कृषि स्टूडेंट को खास छूट

बिहार कृषि विश्वविधालय मे 12वीं कृषि के स्टूडेंट को खास छूट दि जाती है। जो स्टूडेंट 12वीं मे कृषि से 12वीं बोर्ड का इग्ज़ैम देते है। उसके लिए BCECE मे कृषि स्टूडेंट को खास छूट दिया जाता है।  इसमें 50% सीटें PCM / PCB के लिए और 50% सीटें कृषि (12वीं कृषि) यानि की Intermediate Agriculture के स्टूडेंट समूह के लिए होता हैं। जो की 12वीं कृषि से किए हुए होता है ये सिर्फ उन्ही के लिए होता है।

ये भी पढे !


LIST OF BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY/COLLEGE
Name of College Degree Programme Intake{Seat}
1.  Bihar Agricultural College, Sabour, Bhagalpur   B.Sc. (Hons.) Agriculture  62
2.   Mandan Bharti Agricultural College, Agwanpur, Saharsa B.Sc. (Hons.) Agriculture   60
3.   Bhola Paswan Shastri Agricultural College, Purnea B.Sc. (Hons.) Agriculture  60
4.   Veer Kunwar Singh College of Agricultural, Dumraon, Buxar B.Sc. (Hons.) Agriculture 60
5.   Nalanda College of Horticulture, Noorsarai, Nalanda B.Sc. (Hons.) Horticulture  25
6.  Dr. Kalam Agricultural College, Kishanganj B.Sc. (Hons.) Agriculture 60

 

बिहार के स्टूडेंट के लिए आरक्षण श्रेणी
Category Reservation  %  
Scheduled Caste (sc) 16%
Scheduled Tribe (st) 16%
EBC 18%
BC 12%
RCG 03%
EWS 10%

नोट :- इस कॉलेज/विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECE) के माध्यम से प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा किया जाता है । बिहार की 85% सीट के लिए। सीट के 15% के लिए, चयन आईसीएआर (ICAR) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) द्वारा किया जाता है।


बिहार कृषि विश्वविधालय इग्ज़ैम मे कौन-कौन से विषय से कितने नंबर का प्रश्न आता है !

यह 1200 नंबर की परीक्षा आयोजित करती है. जिसमें प्रत्येक विषय से 100 प्रश्न और प्रति प्रश्न के 4 अंक होते है। केवल 300 प्रश्न का ही उत्तर देना होता है. किसी भी तीन विषय यानि की जो सब्जेक्ट आपके 12वीं मे थे उन्ही विषय के प्रश्न पत्र को हल करना होता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते है।

Physics 400 marks
Chemistry 400 marks
Biology 400 marks
Agriculture 400 marks

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY पात्रता मापदंड (ELIGIBILITY CRITERIA)

  • उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता 10 +2 होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय बोर्ड / विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / कृषि / गणित के समकक्ष होना चाहिए।

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY { UG } कॉलेज फीस

Sl. No. Category First Semester Subsequent Semester
1 General Rs. 10,025.00 Rs. 2975.00
2 BC/EBC Rs. 8,825.00 Rs. 1775.00
3 SC / ST Rs. 8,425.00 Rs. 1375.00

नोट :- ये कॉलेज फीस अभी के समय के अनुसार है।


BCECE [ Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board ] :- https://bceceboard.bihar.gov.in/

BAU [ Bihar Agricultural College, Sabour, Bhagalpur ] :- https://www.bausabour.ac.in/


 M.sc Agriculture Courses BAU

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY, SABOUR, BHAGALPUR
BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY, SABOUR, BHAGALPUR

बिहार कृषि विश्वविधालय पात्रता मापदंड (ELIGIBILITY CRITERIA)

  1. इस विश्वविद्यालय के Master’s Degree programme में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन बिहार कृषि विश्वविधालय के माध्यम से प्रत्येक वर्ष कॉलेज द्वारा किया जाता। कॉलेज की 85% सीट के लिए। सीट के 15% के लिए, चयन आईसीएआर {ICAR} द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) द्वारा किया जाता है।
  2. उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता B. Sc (Hons) Ag. / B. Sc (Hons) Hort. होनी चाहिए।
  3. उम्मीदवार के पास न्यूनतम Required OGPA 6.0 (5.5 for SC/ST) in Sc (Hons) Ag. / B. Sc (Hons) Hort.
  4. उम्मीदवार बिहार का निवासी होना चाहिए।

 M.sc Agriculture Subjects

Sl. No.

Subjects

BAU Seats

ICAR Seats

Total Seats

1. Agricultural Biotechnology 4 1 5
2. Agricultural Economics 4 1 5
3. Agricultural Statistics 3 1 4
4. Agronomy 9 3 12
5. Entomology 4 2 6
6. Extension Education 4 1 5
7. Horticulture (Floriculture) 2 0 2
8. Horticulture (Fruit Science) 8 2 10
9. Horticulture (Post Harvest Technology) 3 1 4
10. Horticulture (Vegetable Science) 8 3 11
11. Plant Breeding & Genetics 9 3 12
12. Plant Pathology 6 2 8
13. Plant Physiology 2 0 2
14. Seed Science & Technology 2 0 2
15. Soil Science & Agricultural Chemistry 9 3 12
  Total 77 23 100

बिहार कृषि विश्वविधालय (M.sc Agriculture) कॉलेज फीस

Sl. No. Category First Semester Subsequent Semester
1 General Rs. 8385.00 Rs. 3235.00
2 BC/EBC Rs. 6885.00 Rs. 1735.00
3 SC / ST Rs. 6585.00 Rs. 1435.00

नोट :- ये कॉलेज फीस अभी के समय के अनुसार है।


ये भी पढे !

Ph.D Courses BAU [ Bihar Agricultural College, Sabour, Bhagalpur ]

बिहार कृषि विश्वविधालय Ph.D. Programme पात्रता मापदंड (ELIGIBILITY CRITERIA)

  1. इस विश्वविद्यालय के Ph.D. programme में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन बिहार कृषि विश्वविधालय के माध्यम से प्रत्येक वर्ष कॉलेज द्वारा किया जाता। कॉलेज की 75% सीट के लिए। सीट के 25% के लिए, चयन आईसीएआर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) द्वारा किया जाता है |
  2. उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता M. Sc (Ag.). होनी चाहिए |
  3. उम्मीदवार के पास न्यूनतम Required OGPA 7.0 (6.5 for SC/ST) in M. Sc (Ag.)

 Ph.D. Programme Subjects

Sl. No. Subjects BAU Seats ICAR Seats  
1.
Agriculture Economics 2 0
2. Agronomy 3 1
3. Entomology 2 0
4. Extension Education 1 1
5. Horticulture (Olericulture) 3 1
6. Horticulture ( Pomology) 3 1
7. Plant Breeding & Genetics 2 1
8. Plant Pathology 2 0
9. Soil Science & Agricultural Chemistry 4 2
   Total 22 7

बिहार कृषि विश्वविधालय (Ph.D. Programme) कॉलेज फीस

Sl. No. Category First Semester Subsequent Semester
1. General Rs. 9085.00 Rs. 3835.00
2. BC/EBC Rs. 7085.00 Rs. 1835.00
3. SC / ST Rs. 6685.00 Rs. 1435.00

नोट :- ये कॉलेज फीस अभी के समय के अनुसार है।


Official Website :- BAU [ Bihar Agricultural College, Sabour, Bhagalpur ] :- https://www.bausabour.ac.in/


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपकोबिहार कृषि विश्वविधालय से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे बिहार कृषि विश्वविधालय कौन-कौन सी कोर्स कराती है इसके बारे मे भी जानकारी दी गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी बिहार कृषि विश्वविधालय की जानकारी पहुँचाए।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Dairy Business : डेयरी व्यवसाय के साथ करें ये काम होगा अतिरिक्त मुनाफा

डेयरी व्यवसाय (Dairy Business) को छोटे स्तर से लेकर बङे स्तर पर आसानी से शुरू करके अच्छे मुनाफे कमाये जा सकते हैं यह व्यवसाय...

Chana ki kheti : चना की खेती कब और कैसें करें, जानिए बुआई का सही समय से लेकर कटाई तक की पूरी जानकारी। Gram...

चना (Gram) जिसे सभी लोग भली भांति जानते हैं चने के दाने से बनायी गई दाल को खाने मे उपयोग किया जाता हैं साथ...

Mushroom ki kheti : मशरूम की खेती कैसे करें, जानिए इसकी खेती की पूरी जानकारी। 🍄

मशरूम (Mushroom) एक प्रकार का फूफूँद (कवक) हैं जो वर्षा ऋतु मे छतरी नुमा आकार के विभन्न प्रकार एवं विभिन्न रंगों की पौधों जैसी...

छत पर जैविक फल और सब्जी लगाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी – Chhat par bagwani Yojana

अगर आप शहर के रहने वाले है और आपकी घर की छत खाली है तो उस पर टेरेस गार्डनिंग करने के लिए बिहार सरकार...

Genda ki Kheti : गेंदें की फूल की खेती कैसे करें, जानिये इसकी खेती से जुङी कई बातें : Genda Phool Ki Kheti

हमारे देश मे फूलों (Phoolon) का लगभग सभी समारोहों मे इस्तेमाल होने के कारण इसका दिन प्रतिदिन मांग बढ़ रहा हैं। वर्तमान समय मे...

Pyaj ki Kheti : प्याज की खेती कैसें करें, जानें प्याज की खेती की पूरी जानकारी। Onion Farming in hindi

हमारे देश भारत के कुछ राज्यों को छोङकर लगभग सभी राज्यों मे प्याज की खेती (Pyaj ki Kheti) की जाती हैं। प्याज को पूरे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!