Saturday, April 27, 2024

Agriculture gk question : 300+ कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर यहां से पढ़ें। एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न। Agriculture gk

कृषि से संबंधित प्रश्न (Agriculture gk question) अक्सर परीक्षाओं मे पूछी जाती हैं परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर आज के आर्टिकल मे कृषि से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर दिये गए हैं जो की विभिन्न परीक्षाओं मे काम आ सकते हैं। कृषि से संबंधित प्रश्न उन स्टूडेंट के लिए अच्छा होगा जो स्टूडेंट कृषि की पढ़ाई किए हैं या कर रहे हैं क्योंकि कृषि से संबंधित परीक्षाओं मे कृषि से ही प्रश्न पूछे जाते हैं तो आइये जानते हैं कृषि सामान्य ज्ञान। (Agriculture gk)

कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर (Agriculture General Knowledge Questions and Answers)

Agriculture Drone
Agriculture Drone

1.एग्रीकल्चर शब्द किस भाषा से लिया गया है? (Agriculture derived from which language?)

Ans. लैटिन (Latin)

2. सरसों के फल को क्या कहते हैं? (What is mustard fruit called?)

Ans. सिलकुआ (Silique)

3. नींबू में क्रैकिंग किसके कमी से होती हैं? (Citrus cracking is due to deficiency of )

Ans. बोरान (Boron)

4. लीची का लाल रंग किसके कारण होता है? (Red pigment in Litchi is due to)

Ans. एंथोसायनिन (Anthocyanin)

5. धान में खैरा रोग किसकी कमी से होती हैं? (Khaira disease of paddy is due to the deficiency of)

Ans. जिंक (Zinc)

6. धान में खाने वाले भाग को क्या कहते हैं? (What is the edible part of paddy called?)

Ans. एंडोस्प्रेम (Endosperm)

7. धान का टुंगरो वायरस किसके द्वारा संचालित होता है? ( Tungro virus of rice is transmitted by)

Ans. ग्रीन लीफ हॉपर (Green leaf hopper)

8. बाथरूम फल के नाम से किसे जानते हैं?(Which fruit called Bathroom fruit?)

Ans. आम (Mango)

9. मक्का के प्रोटीन को क्या कहते हैं? (Maize protein also called?)

Ans. जैन (Zein)

10. मक्का में सफेद कली रोग किसकी कमी से होती हैं? (White bud in Maize due to deficiency of )

Ans. जिंक की कमी (Zinc deficiency)

11.आइडियोटाइप अवधारणा किसने दिया था? (The concept of ideotype was given by)
Ans. डोनाल्ड (Donald in 1968)

12. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कौन सा यंत्र बदलता है? (Which instrument is used to converts mechanical energy into electrical energy?)

Ans. डायनोमीमीटर ( Dynamometer)

13. बिना मिट्टी के पौधों को उगाने की विधि को क्या कहते हैं? (Growing of plants under soil less condition is called)

Ans. हाइड्रोपॉनिकस (Hydrophonics)

14. शून्य जुताई के जनक कौन है? (Who is the father of Zero Tillage?)

Ans. जी. बी. ट्रिपलेट्स ( G.B.Triplets)

15. नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी? (NABARD is established in which year?)

Ans. 12 जुलाई 1982

16. एग्रोनॉमी किस भाषा का शब्द है? (Argonomy derived from which language.)

Ans. ग्रीक (Greek)

17. खरपतवार के जनक कौन है? (who is the Father of agronomy?)

Ans. जेथ्रोटुल (Jethrotull)

18. हवा की गति को किस यंत्र से मापते है? (Which instrument is used to measure wind speed?)

Ans. एनीमोमीटर (Anomometer)

19. वन शोध संस्थान कहा स्थित है? (Forest research institute established at)

Ans. देहरादून (Dehradun)

20. पतागोभी का कौन सा भाग खाया जाता हैं? (Which is the edible part of Cauliflower?)

Ans. वानस्पतिक कालिका (Curd)

21. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई थी? (When did the Green Revolution start in India?)

Ans.1967-68

22. केसर का सबसे ज्यादा उत्पादक किस राज्य में होता है? (Which state is the largest producer of saffron?)

Ans. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)

23. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है? (National Research Centre for Litchi (NRCL) is located at___?)

Ans. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)

24. भारतीय लाख शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं? (Indian Lac Research Institute is situated at___?)

Ans. राँची (झारखंड) (Ranchi)

25. टमाटर का लाल रंग किसके कारण होता है? (Red pigment in tomato due to?)

Ans. लाइकोपिन (lycopene)

26. मिर्च में तीखापन किसके कारण होता है? (pungency of chilli is due to ____?)

Ans. कैप्सेसिन और कैप्सीकुटीन (Capsaicin or Capsicutin)

27. सबसे ज्यादा आयोडिन किस सब्जी में होता है? (Higher iodine content in which vegetable?)

Ans. भिंडी (okra)

28. आलू का उत्पति स्थान कहा है? (origin place of potato is__?)

Ans. पेरू (peru)

29. कौन सा लीची डिब्बाबंदी के लिए अच्छा होता है? (which type litchi is suitable for canning?)

Ans. शाही लीची (Shahi Litchi)

30. भारत लीची उत्पादन में विश्व में कौन से स्थान पर हैं? (Which is the rank of India in litchi production in the world?)

Ans. दूसरा (Second)

31. गेंहू का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (Botenical name of wheat is___)

Ans. ट्रिटिकम एस्टीवम (Tritricum aestivum)

32. चना का औसतन बीज दर कितना होता है? (What is the avereage Seed rate of chickpea ?)

Ans.70- 100 kg/hectare

33.जूट का परिवार क्या है? (Which Family belongs to jute?)

Ans. टिलियासी (Tiliaceae)

34. APEDA (एपीडा) की स्थापना किस वर्ष की गई थी? (APEDA was established in which year?)

Ans. 13 फरवरी 1986 (13th February 1986)

35. किन्हें भारत के मिल्क मैन के नाम से जाना जाता हैं? (Who is known as milk man of India?)

Ans. डॉ वर्गीज कुरियन (Dr Verghese Kurien)

36. गरीब का फल किसे कहा जाता हैं? (Which fruit also know as poor man fruit?)

Ans. बेर (Ber)

37. नर फर्टाइल और मादा फर्टाइल लाइन को क्या कहते हैं? (The male fertile and female fertile line is called.)

Ans. R- लाइन (R- line)

38.जनन्द्रव (जर्मप्लाज्म) सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था? (Germplasm theory perposed by__?)

Ans. वेईसमांन (Weismann)

39.लहसुन के पुष्पक्रम को क्या कहा जाता है? (inflorescence of garlic is called__?)

Ans. उंबेल (Umbel)

40.पत्तागोभी के पत्तों का तीखापन किसके कारण होता है? (pungency of cabbage leaves due to_)

Ans. इंदौल-3-कार्बिनोल (Indole-3-carbinol)

41.तम्बाकू की मुख्य बीमारी किसकी कमी के कारण होती है? (Top sickness of tobacco is caused due to deficiency of)

Ans. बोरान (Bo) (Boron)

42.राष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी परियोजना को वित्त पोषित किसके द्वारा किया गया था? (National agricultural technology project was funded by)

Ans. विश्व बैंक (World Bank)

43.टी और वी प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई? (T and V system introduced in which year?)

Ans. 1974 (1974)

44. T एवं V प्रणाली की शुरुआत किसने की? (Who started T and V system?)

Ans. डेनियल बेनोर (Daniel Benor)

45.गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है? (What is the scientific name of Cow?)

Ans. बोस इंडिकस (Bos Indicus)

46.प्रजनक बीज का टैग का कलर कैसा होता है? (What are the tag color of breeder seed?)

Ans. सुनहरा पीला (Golden yellow)

47.अरहर में किस प्रकार का अंकुरण पाया जाता है? (which type germination found in redgram?)

Ans. हाइपोजियल (Hypogeal)

48. चाय में रस्त किसके कारण होता है? (Tea rust is caused by)

Ans. शैवाल (Algae)

49.प्रमाणित बीज का टैग का रंग कौन सा है? (certified seed is tag colour of)

Ans. नीला रंग (Blue colour)

50.पपीते का शीर्ष गुच्छेदार होने के कारण क्या है? (Bunchy top of papaya is caused by)

Ans. माइकोप्लाज्मा (Mycoplasma)

51.सभ्यता की मूल इकाई क्या है? (What is a basic unit of civilization?)

Ans. परिवार (Family)

52.किसान कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर क्या है? (What is the toll free telephone number of Kisan call center?)

Ans.1800-180-1551 (1800-180-1551)

53.मटर का छिलका प्रतिशत कितना है? (What is the shelling percentage of pea?)

Ans. 49%

54.मवेशियों में आयु निर्धारण की सर्वोत्तम विधि है? (Best method of age determination in cattle is__)

Ans. दांत सूत्र (Dental formula)

55.गाय में पहला रिंग हॉर्न किस उम्र में दिखाई देता है? (In cow first ring horn appear at the age of__)

Ans. 3 साल (3 years)

56.किस गैस का उपयोग हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किया जाता है? (The gas is used for artificial ripening of green fruit is)

Ans. एसेटिलीन (Acetylene)

57.वार्षिक सहजन का प्रवर्धन आमतौर पर किसके द्वारा किया जाता है? (Propagation of annual drumstick is usually done by)

Ans. बीज (Seed)

58.राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ की स्थापना किस वर्ष में हुई? (National agricultural cooperative marketing federation established in the year)

Ans.1958 (1958)

59.जड़ दबाव मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (which instrument is used to measure of root pressure?)

Ans. मनोमीटर (Manometer)

60.मूँगफली का उद्गम स्थान क्या है? (What is the origin place of groundnut?)
Ans. ब्राजील (Brazil)

61.भारत में प्रथम निर्मित उर्वरक कौन सा है? (First manufactured fertilizer in India is)
Ans. सिंगल सुपर फॉस्फेट (Single Super Phosphate)

62.कौन सी दलहनी फसल वायुमंडल से नाइट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं करती है? (Which pulse crop does not fix nitrogen from the atmosphere?)

Ans. राजमा (Rajma)

63.20% से अधिक कार्बनिक पदार्थ वाली मिट्टी क्या कहलाती है? (Soil having more than 20% organic matter known as___)

Ans. जैविक मिट्टी (Organic Soils)

64.परवल का वानस्पतिक नाम क्या है? (What is the botanical name of pointed gourd?)

Ans. ट्राइकोसैंथेस डियोइका (Trichosanthus dioca)

65.बायोगैस में मीथेन की मात्रा कितनी प्रतिशत होती है? (Bio gas have methane content %)

Ans. 45-55%

66.फाइबर की परिपक्वता किसके द्वारा मापी जाती है? (Which instrument used to measure by fiber maturity?)

Ans. एरियलोमीटर (Arealometer)

67.फाइबर की मोटाई किसके द्वारा मापी जाती है? (Which instrument used to measure by fiber thickness?)

Ans. नेपीनेस (Nepiness)

68.भारत का सर्वाधिक रेशम उत्पादक राज्य कौन है? (Maximum silk producing state of india is?)

Ans. कर्नाटक (Karnataka)

69.डिब्बाबंदी एक खाद्य संरक्षण तकनीक है जिसे सबसे पहले किसके द्वारा किया गया था? (Canning is a food preservation technique first derived by__?)

Ans. अपर्ट (Appert)

70.फ्लेक्स किस फसल का रेशा है? (Flex is fiber of which crop?)

Ans. अलसी (Linseed)

71.पर-परागण वाली फसलों में उपयोग की जाने वाली सामान्य विधि कौन सी है? (Which is common method used in cross pollinated crops?)

Ans.सामूहिक चयन (Mass Selection)

72.किसे पेय पदार्थों की रानी कहा जाता है? (which is known as queen of beverage?)

Ans. चाय (Tea)

73.किस रोग को लौह रतुआ के नाम से भी जाना जाता है? (Which of the disease is also known as iron rust?)

Ans. धान का खैरा रोग (khaira diease of rice)

74.रिकेट्स कौन सी विटामिन की कमी से होता है? (Rickets is caused by the deficiency of_)

Ans. विटामिन डी (Vitamin-D)

75.करी पत्ते का उद्गम स्थान कहा है? (Origin place of curry leaves is__?

Ans. भारत (India)

76. भारत में किस शहर को चंदन नगरी के नाम से भी जाना जाता है? (Which city is also known as sandalwood city of india?)

Ans. मैसूर (Mysore)

77.किसान किस बैंक से अल्पकालीन ऋण प्राप्त करते हैं? (Farmers obtain short term loans from which bank?)

Ans.केंद्रीय सहकारी बैंक (Central Cooperative Bank)

78.राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) किस वर्ष लागू हुआ? (National Rural Employment Guarantee Act (NREGA)came into force in which year?)

Ans. 2 फरवरी 2006 (2 February 2006)

79. लैब टू लैंड कार्यक्रम कब शुरू किया गया? (Lab to Land program was launched in which year?)

Ans. 1 जून 1979 (1 june 1979)

80.आम की बेमौसमी किस्म कौन सी है? (Which is the off season variety of mango.)

Ans. निरंजन (Niranjan)

81.फूलगोभी का व्हिपटेल रोग किसकी कमी के कारण होता है? (Whiptail of cauliflower is due to deficiency of_)

Ans. मोलिब्डेनम (Molybdenum)

82.जेली में लाल रंग किसके कारण होता है? (Red colour in jelly is due to_)

Ans. चीनी का जलना (Charring of sugar)

83. बिना निषेचन के फल का विकास क्या कहलाता है? (Development of fruit without fertilization is called?)

Ans. पार्थेनोकार्पी (Parthenocarpy)

84.यूरिया में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है? (What is the percentage of nitrogen in urea?)

Ans. 46.6%

85. कपास के बीज से रेशे को अलग करना क्या कहलाता है? (Separation of fiber from the seed cotton is known as)

Ans. ओटाई (Ginning)

86.चने में पत्तियों और फलों का खट्टा स्वाद किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (The sour taste of leaves and pod in gram is due to the presence of which acid?)

Ans.मैलिक एसिड (Mallic acid)

87.धान के लिए पानी की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था कौन सी है? (Most critical stage of water for paddy is)

Ans. बोटिंग स्टेज (Booting stage)

88.गन्ने का सबसे विनाशकारी रोग कौन सा है? (Which is the most destructive disease of sugarcane?)

Ans. गन्ने का लाल सड़न (Red rot of sugarcane)

89.चावल में पोखर की इष्टतम गहराई कितनी होनी चाहिए? (What should be the optimum depth of puddle in rice?)

Ans. 5 सेंटीमीटर (5 cm)

90.प्रभाणी क्रांति किससे संबंधित है? (Prabhani revolution is related to_)

Ans. भिंडी उत्पादन (Okra production)

91.सुनहरा चावल में कौन सा विटामिन पाया जाता है? (Which vitamin is found in golden rice?)

Ans. विटामिन ए (Vitamin- A)

92.आर.बी.आई. की स्थापना किस वर्ष में हुई थी? (R.B.I.was established in which year?)

Ans. 1935 में

93.किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष शुरू की गई थी? (kisan credit card scheme was launched in which year?)

Ans. अगस्त 1998 (August 1998)

94.आम की सबसे मीठी लेकिन देर से फल देने वाली किस्म है? (Which variety of mango is sweetest but late bearing?)

Ans. चौसा (Chausa)

95.गाय के दूध का रंग हल्का पीला किसके कारण होता है? (Cow’s milk is light yellow in color due to)

Ans. कैरोटीन (Carotene)

96.गाय के दूध में किस तत्वों की कमी होती है? (Cow’s milk is deficient in element__?)

Ans. आयरन (Iron)

97.जूट के उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का कौन सा स्थान है? (What is the rank of Bihar in terms of production of jute among the state of India?)

Ans. दूसरा (Second)

98.ज्वार का उद्गम स्थान कहां है? (What is the origin place of Sorghum?)

Ans. यूथोपिया (Ethiopia)

99.मेथी का कुल क्या है? (What is the family of Fenugreek?)

Ans.लेग्युमिनस (Leguminous)

100.कुफरी चिप्सोना किसकी प्रजाति है? (kufri chipsona is variety of which crop?)

Ans. आलू (Potato)

101. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम किससे संबंधित है? (Operation Flood Programme relates to__?)

Ans. दूध की आपूर्ति को बढ़ावा (Boosting milk supply)

102.भारत में “FSSAI” किस वर्ष लागू हुआ? (In India “FSSAI” come into force in the year_)

Ans.2006

103.शीर्ष क्रॉस परीक्षण का उपयोग किसके सामान्य संयोजन क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है? (The top cross test is used to evaluate the general combining ability of)

Ans.जन्मजात पंक्तियाँ (Inbred lines)

104.शकरकंद का प्रवर्धन मुख्यतः किसके द्वारा किया जाता है? (Sweet potato is mainly propagated by__)

Ans. बेल की कटाई (Vine cuttings)

105.ज़मीन की सतह से नीचे की ओर मिट्टी का वह ऊर्ध्वाधर भाग जहाँ मिट्टी अंतर्निहित चट्टान से मिलती है, के रूप में जाना जाता है? (The vertical section of the soil from ground surface downwards to where the soil meets the underlying rock know as)

Ans.मृदा परिच्छेदिका (Soil profile)

106.रेत, गाद और मिट्टी के सापेक्ष अनुपात को क्या कहा जाता है? (The relative proportions of the sand,silt and clay is known as)

Ans.मृदा संरचना (Soil texture)

107.भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? (Indian grassland and fodder research institute is located as)

Ans. झांसी (Jhansi)

108.सूरजमुखी की उत्पत्ति किस देश में हुई थी? (Sunflower was originated from in which country?)

Ans.उत्तरी अमेरिका (North America)

109.पौधों की पत्तियों का लाल होना किसकी कमी के कारण होता है? (Reddening of plant leaves is caused by the deficiency of)

Ans.फास्फोरस (phosphorus)

110.किस दलहनी फसल को सुनहरा चना कहा जाता है? (Which pulse crop is known as golden gram?)

Ans. मूंग (Mungbean)

111.मिट्टी का रंग किस खनिज की उपस्थिति के कारण लाल होता है? (Red colour of the soil due to the presence of which minerals?)

Ans. हेमेटाइट (Hematite)

112.पौधों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की सर्वोत्तम विधि कौन सी है? (The best method for developing disease resistance plants____)

Ans.बैक क्रॉस (Back Cross)

113.भिंडी का वानस्पतिक नाम क्या है? (What is the botanical name of Okra?)

Ans.एबेलमोस्कस एस्कुलेंटस (abelmoschus esculentus)

114.हैप्पी सीडर भारत में किस फसल प्रणाली के लिए अत्यधिक उपयुक्त है? (Happy seeder is highly suitable for which cropping system in India?)

Ans.चावल-गेहूं (Rice -Wheat)

115.फलों और सब्जियों को डिब्बाबंद करना एक कैसी प्रक्रिया है? (Canning of fruits and vegetables is a ___process?)

Ans. गर्म प्रकिया (Heat process)

116.केवल एक कलिका विकास को बढ़ावा देने के लिए शीर्ष विभज्योतक को हाथ या चाकू से हटाना क्या कहलाता है? (Removal of apical meristem by hand or knife to promote only one buds development is called?)

Ans. निपिंग (Nipping)

117.सामुदायिक विकास कार्यक्रम किसकी जयंती पर शुरू किया गया था? (The Community Development Programme was launched on the birth anniversary of.)

Ans.महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)

118.एक ही खेत में एक ही फसल की बार-बार खेती करने को क्या कहा जाता है? (Repetitive cultivation of the same crop on the same field is called _?)

Ans.मोनोक्रॉपिंग (Monocropping)

119.आम की विकृति रोग किसके कारण होती है? (Mango malformation is due to)

Ans. कम तापमान (Low temperature)

120.कृषि के जनक कौन है? (Who is father of agriculture?)

Ans. M.S Swaminathan

121.रेशम कीट उत्पादन को क्या कहा जाता है? (Silk production is known as__?)

Ans. सेरीकल्चर (Sericulture)

122.जुताई शब्द किस भाषा से लिया गया है? (The word tillage is derived from which language?)

Ans.ऐंग्लो-सैक्सन (Anglo-Saxon)

123.वीटावैक्स का उपयोग किसके नियंत्रण के लिए बीज उपचार के रूप में किया जाता है? (Vitavax is used as a seed treatment for the control of)

Ans.स्मट (Smut)

124.भारत में भेड़ की सबसे लम्बी नस्ल कौन सी है? (In India, the tallest breed of sheep is)

Ans. नेल्लौर (Nellore)

125.केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (CAZRI) कहा स्थित है? (Central Arid Zone Research Institute (CAZRI) is situated at)

Ans. जोधपुर राजस्थान (Jodhpur Rajasthan)

126.विषाणु मुक्त पौधों का उत्पादन किसके द्वारा प्राप्त किया जा सकता है? (Production of virus free plants can be achieved by)

Ans. मेरिस्टेम-टिप कल्चर (Meristem-tip culture)

127.मूली के लिए बीज दर (प्रति हेक्टेयर) क्या है? (What is the seed rate (per hectare) for radish?)

Ans. 5.5-11 किलोग्राम

128.जूट रीटिंग के लिए आवश्यक इष्टतम तापमान कितना होना चाहिए? (Optimum temperature required for jute retting is)

Ans. 34°सेल्सियस (34°C)

129.डाई बैक रोग किसके कमी के कारण होता है? (Die back disease is caused by the)

Ans.‘Cu’ की कमी (Deficiency of ‘Cu’)

130. सफेद बैंगन किस रोग के रोगी को खाने लिए सलाह दी जाती है? (White brinjal is recommended for which disease patient?)

Ans.मधुमेह (Diabetes)

131.भारत का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण मृदा समूह कौन सा है? (The largest and most important soil group of India is)

Ans.जलोढ़ मिट्टी (Alluvial soil)

132.पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक द्वितीयक पोषक तत्व कौन है? (The secondary nutrient element required for plant growth is)

Ans.सल्फर (Sulphur)

133.बीज आलू की सुसुप्तावस्था किसके द्वारा तोड़ी जाती है? (Seed potato dormancy is broken by)

Ans. थियोउरिया (Thiourea)

134.नर्सरी तैयार करने के लिए डैपोग विधि का उपयोग किस फसल में की जाती है? (Dapog method of nursery raising is which crop?)

Ans. धान (Paddy)

135.खोआ में कितने प्रतिशत प्रोटीन होता है? (Percent of protein in khoa is)

Ans.17- 20 प्रतिशत

136.धान में ‘सिल्वर शूट’ किसके कारण होता है? (Silver shoot’ in paddy are caused by)

Ans. गॉल मिज (Gall midge)

137.ज्वार चारा में विषाक्तता किसके कारण होती है? (Sorghum forage poisoning is caused by)

Ans. एचसीएन (HCN)

138.अमूल के संस्थापक कौन हैं? (Who is the founder of AMUL?)

Ans.वर्गीस कुरियन (V. Kurien)

139.भारत में पहली व्यावसायिक खेती, आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) फसल कौन सी हैं? (First commercial cultivated, genetically modified (GM) crop in India?)

Ans. कपास (Cotton)

140.अनाज के सुरक्षित भंडारण के लिए नमी की मात्रा कितनी होनी चाहिए? (The moisture content for safe storage of cereals is)

Ans. 12-14 प्रतिशत

141.पिंक बॉलवर्म किसका एक गंभीर कीट है? (Pink bollworm is a serious pest of)

Ans. कपास (Cotton)

142.फेरोमोन ट्रैप किस कीट को आकर्षित करता है? (Which insect is attracted by the pheromone trap?)

Ans. नर पतंगे (Male moths)

143.व्यावसायिक खेती के लिए किसानों को वितरित किया जाने वाला उन्नत बीज कौन सा होता है? (Improved seed distributed to farmers for commercial cultivation is)

Ans. प्रमाणित बीज (Certified Seed)

144.किस फल को ‘बटर फ्रूट’ के नाम से भी जाना जाता है? (Which fruit is also known as ‘butter fruit’?)

Ans.एवोकाडो (Avocado)

145.किस पेय पदार्थ की फसल को भगवान का भोजन कहा जाता है? (Which beverage crop is referred as food of god?)

Ans. कोको (Cacao)

146.दूसरा शिलाजीत के नाम से जाना जाने वाला औषधीय पौधा कौन है? (The medicinal plant known as second shilajit is)

Ans. सफेद मूसली (Safed musli)

147.पूसा मेघदूत और पूसा मंजरी किसकी उन्नत किस्में हैं? (Pusa Meghdoot and Pusa Manjari are the improved varieties of)

Ans.लौकी (Bottle gourd)

148.मृदा परीक्षण का जनक किसे माना जाता है? (Who is the considered as father of soil testing?)

Ans.ट्रौग (Troug)

149.भारत में सबसे पहले किस उर्वरक का निर्माण हुआ? (In India, Which fertilizer manufactured first)

Ans. सिंगल सुपर फॉस्फेट (Single Super Phosphate)

150.’पानी पौधों का एकमात्र पोषक तत्व है’ यह कथन किसने दिया? (Who gave the statement water was the sole nutrient of plants?)

Ans. जे बी हेल्मोंट (J B Helmont)

151.रिमोट सेंसिंग में फोटोग्राफी के लिए किस प्रकार के विकिरण का उपयोग किया जाता है? (In remote sensing, which type of radiation is utilised for photography?)

Ans.इन्फ्रा रेड (Infra red)

152.फील्ड प्लॉट तकनीक का जनक किसे माना जाता है? (Who is considered the father of field plot technique?)

Ans.जे बी बौसिंगॉल्ट (J B Boussingault)

153.एल ई आई एस ए किससे संबंधित है? (LEISA is related to)

Ans. जैविक खेती (Organic farming)

154.सेंट्रल एगमार्क प्रयोगशाला कहा स्थित है? (Central Agmark Laboratory is located at)

Ans. नागपुर (Nagpur)

155.पूसा जय किसान (बायो-902) किसकी किस्म है? (Pusa Jai Kisan (Bio – 902) is a variety of)

Ans. सरसों (Mustard

156.भारत में पहला KVK किस राज्य में शुरू किया गया था? (In India , the first KVK was started in which state?)

Ans.पांडिचेरी (pondicherry)

157.भारत में हाइब्रिड कपास पहली बार कब विकसित हुआ था? (Hybrid cotton in India was evolved for the first time in)

Ans. 1970

158.अनानास का वैज्ञानिक नाम क्या है? (What is the scientific name of Ananas/ pine apple?)

Ans.अनानास कोमोसस (Ananas comosus)

159.भारत में सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य कौन है? (The largest tea producing state in India is)

Ans. असम (Assam)

160.भारत में सिंचाई की सबसे प्रचलित विधि कौन सी है? (The most common method of irrigation in India is)

Ans.चेक बेसिन (Check basin)

161.सफेद टैग का प्रयोग किस बीज के लिए किया जाता है? (White tag is used for which seed?)

And.आधार बीज (Foundation seed)

162. केले का बंची टॉप रोग किस विषाणु द्वारा फैलता है? (Bunchy top of banana virus is transmitted by)

Ans.पेंटालोनिया निग्रोनर्वोसा (Pentalonia nigronervosa)

163.भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला नाइट्रोजन उर्वरक कौन है? (Most common nitrogenous fertilizer in India is)

Ans. यूरिया (Urea)

164.कदम्ब वृक्ष का वानस्पतिक नाम क्या है? (What is the botanical name of Kadamba tree?)

Ans.नियोलामार्किया कैडम्बा (Neolamarckia cadamba)

165.गेहूं की फसल में बौना जीन कौन होता है? (Dwarfing gene in Wheat crop is)

Ans. नोरिन – 10 (Norin-10)

166. फ्लेवर-सावर किस फसल की किस्म है? (Favr- savr is a variety of which crop?)

Ans. टमाटर (Tomato)

167.परवल का वैज्ञानिक नाम क्या हैं? (What is the scientific name of Pointted gourd?)

Ans.ट्राइकोसैंथेस डियोइका (Trichosanthes dioica)

168. अनाज की रानी (Queen of cereals) किसे कहा जाता हैं?

Ans. मक्का (Maize) 

169.सरसों के तेल में तीखापन किसके कारण होता है? (Pungency in mustard oil is due to)

Ans.ग्लूकोसाइनोलेट्स (Glucosinolates)

170.चारे की फसल की रानी किसको कहा जाता हैं? (Queen of fodder crop is)
Ans.बरसीम (Berseem)

171.कृषि क्षेत्र में पहली सबसे बड़ी फंडिंग किस बैंक द्वारा की गई थी? (First largest funding in agriculture sector was done by which Bank?)

Ans. नाबार्ड (NABARD)

172.एक हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान को क्या कहा जाता है? (Farmer having a land less than one hectare is known as)

Ans. सीमांत किसान (Marginal farmer)

173.किसके नियंत्रण के लिए बोर्डो मिश्रण का उपयोग किया जाता है? (Bordeaux mixture is used for control of)

Ans. रोग के नियंत्रण (Disease)

174.जामुन का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (What is the botanical name of jamun/Java plum?)

Ans.सियाजियम क्यूमिनी (Syzygium cumini)

175.दलहनी फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए प्रयोग किया जाने वाला सबसे आम शाकनाशी कौन हैं? (The most common herbicide used to control weeds in pulse crop is)

Ans.पेंडीमेथिलीन (Pendimethalin)

176. गेंहू का मामा एक महत्वपूर्ण खरपतवार किसका है? (Phalaris minor is an important weed of)

Ans. गेंहू (Wheat)

177.भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कौन हैं? (The first Agriculture University of India is)

Ans.जीबीपीयूएटी, पंतनगर (GBPUAT, Pantnagar)

178.किस फल से पेपिन तैयार किया जाता हैं? (Papin prepared from which fruit?)

Ans. पपीता (Papaya)

179.देश में वर्तमान में ICAR नई दिल्ली के अंतर्गत कितने कृषि विज्ञान केन्द्र (KVKs) कार्यरत हैं? (How many Krishi Vigyan Kendras (KVKs) are currently functioning under ICAR New Delhi in the country?)

Ans. 690

180.विश्व का ‘धान जीन बैंक’ कहाँ स्थित है? (World Rice Gene Bank located in)

Ans. फिलिपींस (Philippines)

181. खुरपका एवं मुंहपका रोग किसके कारण होता है? (Foot and mouth disease is caused by)

Ans. वायरस (Virus)

182.पौधों में शिखर प्रसुप्ति किसकी उपस्थिति के कारण होती है? (Apical dormancy in plants is due to the presence of)

Ans. औक्सिन (Auxin)

183.तम्बाकू में कौन सी प्रक्रिया कटाई के बाद की जाती है? (The process in tobacco is performed after harvesting)

Ans.क्यूरिंग (Curing)

184.मक्का में गुणवत्तायुक्त कौन सा प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है? (Quality protein maize is rich in)

Ans. लाइसिन (Lysine)

185.सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य कौन है? (The state having highest forest area is)

Ans.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

186.ज्वार चारा में विषाक्तता किसके कारण होती है? (Sorghum forage poisoning is caused by)

Ans. एचसीएम (HCN)

187.केला अपने जीवन काल में कितने बार फल देता है? (Banana gives which time fruits in life)

Ans. एक बार (One time)

188.मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एसएचसी) योजना कब शुरू किया गया था ? (Soil Health Card Scheme (SHC) launched in)

Ans. 19 फरवरी, 2015 (19 Feb 2015)

189.जिमीकंद का वानस्पतिक नाम क्या है? (What is the botanical name of Jimikand/Elephant yam?)

Ans.अमोर्फोफैलस पेओनीफोलियस (Amorphophallus paeoniifolius)

190.कल्याण सोना एक किस्म है? (Kalyan Sona is variety of which crop?)

Ans. गेंहू (Wheat)

191.अगेती झुलसा रोग किस फसल की है? (Early blight is a disease of)

Ans. आलू (Potato)

192.ग्रीष्मकालीन मक्के का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राज्य है? (State having highest area under summer maize is)

Ans. बिहार (Bihar)

193.लिप्टस वृक्ष का वैज्ञानिक नाम क्या है? (what is the scientific name of lyptus tree?)

Ans.यूकेलिप्टस ग्लोब्युलस (Eucalyptus globulus)

194. अमरूद का परिवार/कुल क्या है? (What is the family of guava?)

Ans.मायर्टेसी (Myrtaceae)

195.करी पत्ते का उद्गम स्थान कहा है? (Origin place of curry leaves is_)

Ans. उतर प्रदेश, भारत (Uttar Pradesh,India)

196.पेरिविंकल फूल का भारतीय नाम क्या है? (What is the Indian name for periwinkle flower?)

Ans.सदाबहार और बारामासी (Sadabahar or Baramasi)

197.इलाहाबाद सफेदा किसकी प्रजाति है? (Allahabad Safeda is variety of which fruit?)

Ans. अमरूद (Guava)

198. करी पत्ते का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (What is the botanical name of curry leaves?)

Ans.मुरैना कोएनिगि (Murraya koenigii)

199.खरपतवार के बीज, जो सरसों के बीज के समान होते हैं? (Weed seeds, Which is similar as mustard seeds.)

Ans.सत्यनाशी के बीज (Satyanashi seeds)

200. अरहर का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (Botenical name of pigeon pea is)

Ans.कजानस कजान (Cajanus cajan)

201.बेर का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (What is the botanical name of Plum /Ber?)

Ans.ज़िज़िफस जुजुबा (Ziziphus jujube)

202.श्रमिक और रानी मधुमक्खी का डंक किसका संशोधित भाग है? (The sting of the worker and queen bee is a modified part of)

Ans. ओविपाज़िटर (ovipositor)

203.रेशमकीट और कैटरपिलर के प्यूपा को क्या कहा जाता है? (The pupa of silkworm and caterpillar is known as?)

Ans.क्रिसलिस (chrysalis)

204.अदरक का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (What is the botanical name of Ginger?)

Ans.ज़िंगिबर ऑफिसिनेल (Zingiber officinale)

205.करेले में कड़वापन किसके कारण होता है? (Bitterness in bitter gourd is due to )

Ans.मोमोर्डिकोसाइड (Momordicoside)

206.गेहूं में करनाल बंट किसके कारण होता है? (Karnal bunt in wheat is due to )

Ans. निवोसिया इंडिका (Neovossia indica)

207.धान में खरपतवार के नियंत्रण के लिए कौन सा रसायन का प्रयोग करते हैं? (Which chemical is used to control weeds in paddy?)

Ans.ब्यूटाक्लोर (Butachlor)

208.भारत में लगभग कितने प्रतिशत भूमि पर खेती होती हैं? (What is the percentage of total cultivated land in India?)

Ans. लगभग 46% (Approximately 46%)

209. गेंहू का टेस्ट वैट/ परीक्षण वजन कितना होता है? (What is the test weight of wheat?)

Ans. 40 ग्राम (40 gram)

210.फल को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस हार्मोन का प्रयोग करते हैं? (Which hormone is used for artificial ripening of fruit?)

Ans.एसिटिलीन (Acetylene)

211.मटर की परिपक्वता किस यंत्र से मापी जाती है? (Which instrument is used to measured of peas maturity?)

Ans.टेंड्रोमीटर (Tendometer)

212.भारत में चीनी का कटोरा किस राज्य को कहा जाता हैं? (Which state is known as the ‘chini ka katora’/sugar bowl of India?)

Ans. महाराष्ट्र (Maharashtra)

213. कपास का रेशा किस चीज का बना होता है? (Cotton fiber made of_?)

Ans.सेल्यूलोज का (Cellulose)

214.महुआ वृक्ष का वानस्पतिक नाम एवं कुल क्या है? (What is the botanical name and family of Mahua tree?)

Ans.मधुका लोंगिफोलिया (Madhuca longifolia),सैपोटेसी(Sapotaceae)

215.किस मिट्टी में B सरस्तर नहीं पाया जाता है? (In which soil B layer is not found?)

Ans. काली मिट्टी में (Black Soil)

216. सूरजमुखी के खली में लगभग कितना प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता हैं? (what percentage of protein is found in sunflower cake approximately?)

Ans. 40- 44 प्रतिशत

217. कृषि दर्शन का नाम बदल कर D.D किसान कब रखा गया? (When was Krishi Darshan renamed as D.D Kisan?)

Ans. 15 अगस्त 2015

218.पपीते से एक प्रकार का प्रोटीन युक्त लेटेक्स निकाला जाता हैं, जो कहलाता हैं? (A type of protein-rich latex is extracted from papaya, which is called?)

Ans.पपेन (papen)

219.ड्वार्फ कैवेंडिश किसका किस्म है? (Dwarf cavendish is a variety of which fruit?)

Ans. केला का (Banana)

220. आंवला का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (What is the botanical name of Anola/Indian gooseberry?)

Ans. फिलैंथस एम्ब्लिका (Phyllanthus Emblica)

221.गेंहू के मामा खरपतवार के लिए कौन से रसायन का प्रयोग करते हैं? (Which chemicals are used to control of weeds of ‘genhu ka mama’)

Ans.आइसोप्रोट्यूरॉन या सल्फोसल्फ्यूरॉन (Isoproturon or Sulfosulfuron)

222.सामान्य धान की नर्सरी कितने दिन में तैयार हो जाती हैं? (In how many days the nursery is ready of paddy?)

Ans.21-25 दिन

223. बेर का कुल/ परिवार कौन सा है? (plum belongs to which family?)

Ans.रैमनैसी (Rahamnaceae)

224.कृषि प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण, एपीडा, का मुख्यालय कहाँ है? (Where is the headquarter of Agriculture processed Food Export Development Authority,APEDA)

Ans. नई दिल्ली, 1985 (New Delhi,1985)

225. जेली बनाने के लिए सबसे अच्छा फल है? (What is the best fruit for jelly making?)

Ans. अमरूद (Guava)

226. जैम में शर्करा की मात्रा होती हैं? (What is the amount of sugar in jam?)

Ans. 65 प्रतिशत (65%)

227.पदार्थों को द्रवित नाइट्रोजन में संरक्षित करना कहलाता है? (What is preservation in liquid nitrogen called?)

Ans.क्रायोप्रिजर्वेशन (Cryopreservation)

228..गेहूं में कंडुआ/ लूज स्मट रोग किसके कारण होता है? (Kandua/Loose smut disease in wheat is causes due to ?)

Ans.यूस्टिलैगो ट्रिटिसी (Ustilago tritici)

229.आलू पूरे भारत में उगाया जाता है सिर्फ एक राज्य को छोड़कर (Potato is grown all over India except in one state)

Ans. केरल (kerala)

230.धान की डिपोग विधि से पौधे कितने दिन में तैयार हो जाते हैं? (Depog method of paddy in how many days the plants are ready to transplanting?)

Ans.12-14 दिन

231.गेंहू का प्रमुख खरपतवार कौन हैं? (Which is the major weeds of wheat?)

Ans. गेंहू का मामा (Phalaris minor)

232.कपास से लगभग कितना प्रतिशत रेशा प्राप्त होता है? (What is the approximate percentage of fiber obtained from cotton?)

Ans. 13 प्रतिशत

233.कटहल का वानस्पतिक नाम क्या है? (What is the botanical name of jackfruit?)

Ans.आर्टोकार्पस हेटरोफिलस (Artocarpus heterophyllus)

234.भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहा स्थित हैं? Indian Institute of Pluse Research (IIPR) located at __?

Ans. कानपुर, यूपी (Kanpur, U.P)

235.धान में टुंगरू रोग को फैलाने का काम कौन करता है? (Who spreads Tungro disease in paddy?)

Ans. हरा फुदका (Leaf Hopper)

236.मक्के में कितना प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता हैं? (What percentage of protein is found in maize?)

Ans. 10-12 प्रतिशत

237.पेक्टिन की मात्रा नापी जाती हैं? (Which instrument is used to measured pectin?)

Ans.जेली मीटर (Jelly meter)

238.अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) कहा स्थित है? (International Crop Research Institute for Semi- Arid Tropics (ICRISAT) located at)

Ans. हैदराबाद (Hyderabad)

239.स्ट्रॉबेरी का वैज्ञानिक नाम और उत्पत्ति क्या है? (What is the scientific name and origin of strawberry?)

Ans.फ्रैगरिया अनानासा, उत्तरी अमेरिका (Fragaria ananassa, North America)

240.राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी (NASM) कहा स्थित है (National Academy of Agricultural Research and Manegement (NASM) located at____)

Ans. हैदराबाद (Hydarabad,1976)

241.किसानों और क्षेत्र स्तर के विस्तार कार्यकर्ताओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कौन सा संस्थान स्थापित किया गया है? (Which Institute is established to provide vocational training to farmer and field level extension workers?)

Ans. कृषि विज्ञान केन्द्र (Krishi Vigyan Kendra, KVK)

242.कपास से लगभग कितना प्रतिशत रेशा प्राप्त होता है? (What is the approximate percentage of fiber obtained from cotton?)

Ans. 13 प्रतिशत

243.पौध संरक्षण संगरोध एवं भंडारण निदेशालय कहा स्थित है? (Directorate of plant protection Quarantine and Storage is situated at)

Ans. फरीदाबाद (Faridabad)

244.आधार बीज उत्पादन के लिए प्याज की न्यूनतम अलगाव दूरी कितनी होनी चाहिए?(Minimum isolation distance of onion for foundation seed production is)

Ans.1000 मीटर

245. लीची का व्यावसायिक प्रवर्धन किसके द्वारा किया जाता है? (Litchi is commercially propagated by which method?)

Ans. एयर लेयरिंग (Air layring)

246.करोंदा (कैरिसा कारंडास) किस परिवार/कुल से है? (Karonda (Carissa carandas) is belongs to family)

Ans.एपोसिनेसी (Apocynaceae)

247.आम में ब्लैक टिप शारीरिक विकार किसके कारण होता है? (Black tip in mango is a physiological disorder due to)

Ans.कार्बन मोनोआक्साइड (carbon monoxide)

248.स्किफिंग किस रोपण फसल में किया जाता है? (Skiffing is practiced in which plantation crop)

Ans. चाय (Tea)

249.टमाटर में फल छेदक कीट के जैविक नियंत्रण के लिए किस फसल को जाल फसल के रूप मे लगाया जाता है? (For biological control of tomato fruit borer, the ideal trap crop is)

Ans. गेंदा (Marigold)

250.ग्लेडियोलस का प्रवर्धन किस विधि द्वारा किया जाता है? (Gladiolus is propagated by which method?)

Ans. बल्ब (Bulbs)

251.केंद्रीय उपोष्णकटिबंधीय बागवानी संस्थान कहा स्थित है? (Central Institute of Subtropical Horticulture is located at:)

Ans. लखनऊ (Lucknow)

252.मिट्टी का ऊर्ध्वाधर भाग क्या कहलाता है? (Vertical section of soil is known as)

Ans. प्रोफाइल (Profile)

253.नाशपाती का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (Botanical name of pear is)

Ans.पाइरस कम्युनिस (Pyrus communis)

254.फाइबर के लिए जूट की कटाई कब करनी चाहिए? (The ideal stage of harvest of jute for fiber purpose is)

Ans.छोटी फली अवस्था (Small pod stage)

255.चने की ‘अवरोधी’ किस्म किसके प्रतिरोधी है? (‘Awarodhi’ variety of gram is resistant to)

Ans. विल्ट (Wilt)

256.व्यावसायिक उत्पादन के लिए हाइब्रिड चावल सबसे पहले कहा विकसित किया गया था? (Hybrid rice for commercial production was first evolved in)

Ans. चीन (China)

257.सिंचाई की दृष्टि से मक्का की सबसे नाज़ुक अवस्था कौन सी है? (The most critical stage of maize for irrigation point of view is)

Ans. टैसलिंग स्टेज (Tasseling stage)

258.गेहूं की सामान्य बीज दर कितनी हैं? (The normal seed rate of wheat is)

Ans.100 किलो/ हेक्टर (100 kg/hectare)

259.धान पर गंधी बग कीट का हमला किस अवस्था में होता है? (Gundhi bug insect attack on rice during)

Ans. मिलकिंग स्टेज (Milking stage)

260.फलों में विटामिन सी का सबसे ज्यादा स्रोत किसमें होता है? (Richest source of Vitamin C among fruits)

Ans.बारबाडोस चेरी (Barbados Cherry)

261.उत्परिवर्तन शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसके द्वारा किया गया था? (The word Mutation was first used by)

Ans.ह्यूगो डे व्रीस (Hugo de vries)

262.भारत में तम्बाकू की पहली संकर किस्म कौन सी है? (First hybrid variety of tobacco in India is)

Ans. जीटीएचजेडज -1 (GTH-1)

263.किस बीज को मातृ बीज कहा जाता है? (Which seed is known as mother seed?)

Ans. आधार बीज (Foundation seed)

264.बथुआ का वानस्पतिक नाम क्या हैं? (What is the botanical name of Bathua/White goosefoot?)

Ans.चेनोपोडियम एल्बम (Chenopodium album)

265.केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (CSSRI) कहाँ स्थित है? (Where is the Central soil salinity research institute (CSSRI) is situated?)

Ans.करनाल, हरियाणा (Karnal, Haryana)

266. किस फल को शीतोष्ण फलों का राजा कहा जाता है? (Which fruit is known as king of temperate fruits?)

Ans. सेब (Apple)

267. किस फल को उष्णकटिबंधीय फलों का राजा, बाथरूम फल, भारत के प्रेम और गौरव का प्रतीक कहा जाता है? (Which fruit is known as king of tropical fruits, bathroom fruit, symbol of love and pride of India?)

Ans. आम (Mango)

268. अनार का फल किस का प्रकार है? (Fruit type of pomegranate)

Ans. बलौस्ता (Balausta)

269.आम का गुच्छा रोग/ मांगों मालफार्मेशन प्रतिरोधी किस्म कौन सी हैं? (Mango malformation resistant variety of mango is)

Ans. बॉम्बे ग्रीन और चौसा (Bombay green and Chausa)

270.पुरानी जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती हैं? (Old alluvial soils known as )

Ans.बांगर (Bangar)

271.भारत में प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना हुई? (First krishi vigyan Kendra was established in India?)

Ans.पांडिचेरी,1974 (Pondicherry,1974)

272.भारत का कौन सा राज्य मसालों के बगीचे के नाम से प्रसिद्ध है? (Indian State is popularly known as’Garden of Spices’?)

Ans. केरल (Kerela)

273.नाबार्ड का मुख्य कार्यालय कहा स्थित है? (The head office of NABARD is situated at)

Ans. मुंबई (Mumbai)

274.भारत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किस वर्ष शुरू की गई थी? (In which year, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana was introduced in India?)

Ans.18 फरवरी 2016 (18th February 2016)

275.गेहूं का इयर कॉकल रोग किसके कारण होता है? (Ear cockle disease of wheat is caused by)

Ans.एंगुइना ट्रिटिसी (Anguina tritici)

276. आलू का काला हृदय रोग किसके कारण होता है? (The Black heart of potato is caused due to)

Ans.ऑक्सीजन की कमी (Lack of oxygen)

277.अमरूद फल को वानस्पतिक रूप से क्या कहा जाता है? (Guava fruit is botanically known as)

Ans. बेरी (Berry)

278. अंतर्राष्ट्रीय फूल बाज़ार कहां स्थित है? (International Flower Market is situated at)

Ans. नीदरलैंड्स (Netherlands)

279.जेली में चीनी का प्रतिशत कितना होना चाहिए? (Sugar percent in jelly should be)

Ans.60-65 प्रतिशत (60-65 percent)

280.यूरिया में मौजूद हानिकारक तत्व कौन सा है? (Harmful substances present in urea is)

Ans.ब्यूरेट (Biuret)

281.भारत का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण मृदा समूह कौन है? (The largest and most important soil group of India is)

Ans.जलोढ़ मिट्टी (Alluvial soil)

282.पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक द्वितीयक पोषक तत्व है? (The secondary nutrient element required for plant growth is)

Ans. सल्फर (Sulphur)

283.नेपियर घास का वानस्पतिक नाम क्या है? (What is the botanical name of Napier grass?)

Ans.पेनिसेटम पुरप्यूरियम (Pennisetum purpureum)

284.पूसा नारंगी एक किसकी किस्म है? (Pusa Narangi is a variety of)

Ans. गेंदा (Marigold)

285.वर्मीकम्पोस्ट तैयार करने में प्रयुक्त जीव है? (Organism used in preparation of vermicompost is)

Ans.Eisenia foetida (आइसेनिया फोइटिडा)

286.सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला पनीर बनाया जाता है? (The best quality paneer is made from )

Ans.भैंस का दूध से (Buffalo milk)

287. एंटरप्रेन्योर शब्द किस भाषा का शब्द है? (The term entrepreneur is derived from)

Ans. फ्रेंच भाषा (French word)

288. लेमन ग्रास में स्वाद किसके कारण होता है? (Flavour of lemon grass is due to)
Ans. सिट्रल (Citral)

289.विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है? (World Environment Day celebrated every year on)

Ans.5 जून (5 June)

290.पौधों में शीर्षस्थ प्रभुत्व किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (Apical dominance in plants is due to the presence of)

Ans.ऑक्सिन (Auxin)

291.दूधी/ दुद्धी घास का वानस्पतिक नाम क्या है? (What is the botanical name of Dudhi/Wild poinsettia?)

Ans. यूफोरबिया मैक्रोफाइली (Euphorbia spp.)

292. भारत में फूल बीज उत्पादन में अकेले 50% योगदान किस राज्य का है? (Which state alone contribution 50% of flower seed production in India?)

Ans. पंजाब (Punjab)

293.बैंगन का उत्पत्ति स्थान कहां हैं? (Brinjal is native to)

Ans. भारत (India)

294.शहतूत रेशमकीट का वैज्ञानिक नाम क्या है? (The scientific name of mulberry silkworm?)

Ans. बॉम्बैक्स मोरी (Bombax mori)

295. स्थानान्तरण खेती सर्वाधिक किस क्षेत्र में की जाती है? (Shifting cultivation is mostly practiced in which region?)

Ans. उत्तर पूर्वी क्षेत्र (North eastern region)

296. विश्व में सर्वाधिक चाय का उत्पादन कौन सा देश करता है? (Which country produces maximum tea in world?)

Ans. भारत (India)

297. भारत की औसत वर्षा कितनी होती है? (The average rainfall of India is)

Ans. 1194 mm (1194 mm)

298.मेथी का वानस्पतिक नाम क्या है? (What is the botanical name of fenugreek?)

Ans.ट्राइगोनेला फोनम-ग्रेकम (Trigonella foenum-graecum)

299. लाल मिट्टी सर्वाधिक कहा पाई जाती है? (Red soils are found maximum in___?)

Ans. तमिलनाडु (Tamil Nadu)

300. भारतीय मधुमक्खी का वैज्ञानिक नाम क्या है (What is the scientific name of Indian bee?)

Ans. Apis cerana indica (एपिस सेराना इंडिका)

301. सेंचुरी प्लांट (Century Plant) किस फल को कहा जाता हैं।

Ans. खजूर

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर (Agriculture General Knowledge Questions and Answers) की जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में दी गई जानकारी कई अलग-अलग सोर्स से प्राप्त करके दी गई हैं हमारी टीम की पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुँचे लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। हमारा सुझाव है की इस लेख को पढ़ने के बाद अगर पाठकों को किसी प्रश्न एवं उत्तर की गलत होने का पता चले तो आपसे आग्रह है कि हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Multi Crop Thresher : एक थ्रेशर से करें कई फसलों के दानें निकालने का कार्य, जानियें इसकी विशेषता एवं लाभ

फसलों से दाने निकालने का कार्य काफी मेहनत भरा एवं ज्यादा समय लगने वाला कार्य हैं जिससे किसानों को फसलों की गहाई (थ्रेशिंग) करने...

Drumstick farming : कम लागत में सहजन की खेती कर किसान कमा सकते हैं, भारी मुनाफा !

सहजन (Drumstick) को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है, इसे सुजना, मूनगा एवं सेंजन आदि नामों से भी जाना जाता है। इसे अंग्रेजी...

लेमनग्रास की खेती कर किसान कमा सकते हैं अधिक मुनाफा- LemonGrass

लेमनग्रास (LemonGrass) का नाम आपने कभी न कभी किसी से सुना ही होगा। इसकी औषधिए गुणों की तारीफ करते हुए आपको कई लोग मिले...

Tamatar ki Variety : जानिए टमाटर के हाइब्रिड एवं उन्नत किस्मों, इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Tomato Varieties

टमाटर (Tomato) एक महत्वपूर्ण फसल है, जिसे काफी प्रसंद किया जाता है. यह हमारे देश मे उगाई जाने वाली सब्जी फसल है जिसे हमारे...

Vermi Compost Business : केंचुआ खाद बनाने की बिजनेस शुरू करें, होती है बम्पर कमाई। जानिए, केंचुआ खाद की कीमत

केंचुआ खाद बिजनेस (Vermi Compost Business) कम लागत मे अच्छे मुनाफे देने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को महिलाये, युवा, किसान, पशुपालक एवं उद्यमी...

Potato Digger Machine : पोटैटो डिगर से करें आलुओं की खुदाई, होगी समय और पैसें दोनों की बचत

आलू (Potato) किसी न किसी रूप मे हमारे प्रतिदिन के आहार मे होता ही है बजार मे आलू की मांग पूरे साल होती हैं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!