Wednesday, April 24, 2024

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY) क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ है !

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना कि शुरुआत 1 जुलाई 2015 मे हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई | इस योजना की शुरुआत किसानों की सिचाई की परेशानियों को दूर करने के लिए कि गई, चुकी हम जानते है कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है, भारतीय अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा कृषि क्षेत्र पर निर्भर है हमारे देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर करती है। जो कि कृषि के कार्यों को करके अपना जीवन यापन करती है | हमारे देश की बढ़ती आबादी के कारण हर साल देश में अनाज की मांग बढ़ती ही रही है |


प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना क्या है { Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana kya hai }

देश कि किसानों की समस्याओ को देखते हुए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार समय-समय पर किसानों कि मदद पहुचने के लिए अनेक प्रकार कि योजनाओ की शुरुआत करती रहती है उन्ही योजनाओ मे से एक है प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना जिसका मुख्य उदेश्य यह है कि किसानों के खेतो तक पानी को पहुचना | तथा किसानों को आधुनिक सिचाई पद्धति जैसे कि – ड्रिप सिचाई, स्प्रीकलर सिचाई के बारे मे जागरूक करके इसका इस्तेमाल करना | क्योंकि जहाँ पहले पारंपरिक विधि से खेतो की सिचाई करने से पानी का ज्यादा नुकसान होता था | जो कि हमारे और हमारे वातावरण दोनों के लिए काफी नुकसान दायक साबित हुया है हमारी भूमि कि जलस्तर दिन – प्रतिदिन नीचे जा रही है जो कि हमारे लिए अच्छा नहीं है |

वर्षा के समय पर ना होने से किसानों के पैदावार को काफी नुकसान का सामना करना पङता है हमारे देश का अधिकांश भाग वर्षा पर आधारित है जो की वर्षा के आभाव मे यहाँ पर फसले नहीं हो पाती है | इन्ही सभी समस्याओ को ध्यान मे रखकर प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना कि शुरुआत कि गई है |

मौनसून पर खेती की निर्भरता को कम करने तथा हर खेत को पानी पहुचाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना कि शुरुआत कि गई |

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के बारे मे,

जैसा कि हमलोग जानते है कि फसलों से अच्छी पैदावार लेने के लिए जिस तरह से खेत की अच्छी जुताई से लेकर फसल के उन्नत बीज की आवश्यकता होती है ठिक उसी प्रकार से अगर हमारी फसलों को सही समय पर सिचाई नहीं कि जाए तब इस स्थिति मे हमारे फसलों के पैदावार पर बहुत बुरा प्रभाव पङता है जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पङता है |

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना किसानों को बेहतर से बेहतर सिचाई करने की सुबिधा देना चाहती है इस योजना के साथ एक टैग लाइन जुड़ी है, वो है हर खेत को पानीजिसका मतलब है की हर खेत तक पानी की सुबिधा को पहुचाना |

इस योजना के माध्यम से किसानों को पानी के सोर्स का निर्माण, जल संचयन, भूजल विकास, कृषि योग्य भूमि का विस्तार करना करना, सुनिश्चित सिचाई का प्रबंधन, जल संरक्षण प्रणाली, भूमि जल सृजन, पानी के बहाव को रोककर उपयोग मे लाना तथा आधुनिक सिचाई पद्धति जैसे कि – ड्रिप सिचाई, स्प्रीकलर सिचाई को अपनाने के साथ ही इस योजना में सरकार की ओर से सिंचाई के उपकरणों और योजनाओं पर भारी सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें पानी, खर्च और मेहनत सबकी बचत होती है. सीधे शब्दों में कहें तो अगर आप नए तरीकों से सिंचाई करते हैं तो उसके उपकरण खरीदने में सरकार किसानों की मदद करती है |

ये भी पढे !

Grass Cutter Machine क्या है !


प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना उदेश्य { Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Purpose }

पिछले कई वर्षों से कृषि योग्य भूमि का अधिकांश भाग वर्षा पर आधारित है वर्षा के आभाव मे किसानों को अनेक प्रकार की समस्याओ का सामना करना पङता है | किसानों की उगी हुई फसल वर्षा के आभाव मे खराब हो जाती है जो की किसानों को काफी नुकसान पहुचाकर जाती है | लेकिन इस योजना के आ जाने से किसानों को सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी दी जाती है जो की किसानों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है |

इस योजना के माध्यम से किसानों को आधुनिक सिचाई यंत्र पर सब्सिडी मुहैया कराई गई है जो की किसानों के लिए बहुत ही अनोखा पहल है | इस योजना के आ जाने से किसानों को जो कृषि सिचाई यंत्र काफी महँगे दाम पर मिलते थे उनपर सब्सिडी आ जाने से किसानों को उस यंत्र को खरीदने मे ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पङती है |

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY) Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लॉन्च कि तारीक 1 जुलाई 2015
लाभार्थी देश के किसान
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmksy.gov.in/

पीएम कृषि सिंचाई योजना की विशेषताएं
  1. कृषि योग्य भूमि तक सिचाई जल को कृषि यंत्रों की मदद से पहुचाना |
  2. इस योजना के माध्यम से ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई आदि को बढ़ावा देना ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी की बचत की जाए |
  3. हर फसल की एक जैसी जल की आवश्यकता नहीं होती है अलग-अलग फसलों की अलग-अलग जल की आवश्यकता होती है जैसे कि धान की फसल मे पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है वही दलहनी फसलों मे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है हर फसल के आधार पर सिंचाई करने पानी की बचत होती है जो कि हमारे लिए काफी लाभदयक है | जिससे ना सिर्फ पानी की बचत हो सके और पैदावार में भी बढ़ोतरी हो सकती है |
  4. इस योजना के माध्यम से यदि किसान द्वारा सिंचाई के उपकरण खरीदे जाते हैं तो उनको सब्सिडी भी प्रदान की जाती है ।
  5. यदि फसलों को सही समय पर सही तरीकों से सिचाई की जाए तो सिर्फ पानी की ही नहीं बल्कि पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी |
  6. इस योजना के माध्यम से सिंचाई के उपकरण खरीदने पर 80% से 90% तक का अनुदान प्रदान किया जाता है ।

पीएम कृषि सिंचाई योजना से लाभ
  1. इस योजना में उन किसानों को फायदा दिया जा रहा है, जिनके पास खुद की खेती और जल स्त्रोत हैं. साथ ही इस योजना का फायदा उन किसानों को भी मिल रहा है, जो कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग कर रहे हैं और सहकारी सदस्यों, सेल्फ हेल्प ग्रुपों को भी इसका फायदा दिया जा रहा है |
  2. जो ज़मीन कृषि के योग्य होगी यानि कि जहाँ पर आसानी से खेती की जा सकती है उस ज़मीन तक इस योजना के माध्यम से जल पहुँचाया जाएगा।
  3. इस योजना के आ जाने से जो सिचाई यंत्र की कीमत ज्यादा होती थी जिसे किसान नहीं खरीद पाते थे, अब उनपर सब्सिडी मिलने से किसानों को काफी लाभ मिला है |
  4. मौनसून पर खेती की निर्भरता को कम करने तथा हर खेत को पानी पहुचाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना कि शुरुआत कि गई |
  5. वर्षा के समय पर ना होने से किसानों के पैदावार को काफी नुकसान का सामना करना पङता है हमारे देश का अधिकांश भाग वर्षा पर आधारित है जो की वर्षा के आभाव मे यहाँ पर फसले नहीं हो पाती है | लेकिन इस योजना के आ जाने से सिचाई यंत्र पर सब्सिडी मिलने से यंत्रों को खरीदने मे आसानी हुई है |

ये भी पढे !

Milking Machine क्या है !


Important Links


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana) से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ है इसकी पूरी जानकारी दि गई है | अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा , अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana) की जानकारी पहुँचाए।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

JCB मशीन क्या हैं, JCB की कीमत कितनी हैं – इस मशीन का इस्तेमाल किन कार्यों मे किया जाता हैं। यहाँ से जानें।

आपलोगों ने कभी न कभी JCB मशीन को देखा ही होगा। यह मशीन अक्सर खुदाई करते हुए, सङक बनाने के कार्यों मे मदद करते...

B.Sc Agriculture क्या है क्यों करनी चाहिए इसकी शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी

B.Sc Agriculture के बारे में (About B.Sc Agriculture) भारत एक कृषि प्रधान देश देश है. जिसके कारण यहाँ के ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर रहते...

ICAR AIEEA (PG) क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी

ICAR AIEEA (PG)क्या है (ICAR PG kya hai) ICAR भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है। आईसीएआर...

Jeevamrit : जानिए, जीवामृत बनाने की विधि और फसलों मे इसके प्रयोग एवं फायदें के बारे मे। Jivamrit Banane ka Tarika

दिन प्रतिदिन खेती की लागत मे वृद्धि हो रही है जिससे किसानों की आय पर प्रभाव पर रहा है। इसलिए किसान अब जैविक खेती...

SSO ID क्या हैं कैसें बनायें एसएसओ आईडी, जानियें SSO ID की पूरी जानकारी।

आज के इस लेख मे बात करने वाले हैं SSO ID के बारे मे क्योंकि एसएसओ आईडी के कई फायदे हैं। जिससे ये आइडी...

Biofloc Fish Farming : बायोफ्लॉक तकनीक से बिना तालाब के करें, मछली पालन : जानें इससे जुङी कई महत्वपूर्ण बातें।

हमारे देश मे मछली पालन (Fish Farming ) के लिए अब नए और आधुनिक तरीके आपनाए जा रहे है जिसकी मदद से मछली पालन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!