Wednesday, April 24, 2024

12th ऐग्रिकल्चर के बाद क्या करें – 12th Agriculture ke baad kya kare in hindi

12वीं एग्रीकल्चर के बाद क्या कर सकते हैं (12th Agriculture ke Baad Kya Kare In Hindi)

जब हम 12th ऐग्रिकल्चर से कर लेते है तब हमारे मन मे कई तरह के सवाल आते रहते है. जैसे कि अब इसके बाद क्या करना है, इसमे जॉब कैसे मिलेगी, 12th ऐग्रिकल्चर (12th agriculture ke baad kya kare) के बाद B.Sc Agriculture करे या फिर कुछ और तो हम आज के आर्टिकल मे इन्ही सभी सवाले पर बात करने वाले है |

भारत एक कृषि प्रधान देश देश है. जिसके कारण यहाँ के ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर करते है. भारत की जनसंख्या का एक बड़ा भाग कृषि करके अपने जीवन यापन करता है. हमारे देश के लगभग 70% भारतीय लोग किसान हैं। वे भारत देश के रीढ़ की हड्डी के समान है. भारत अपने लोगों की लगभग 60 % कृषि पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निर्भर भारतीय किसान पूरे दिन और रात काम करते है। हमारी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. कृषि का विकास हमारे देश के आर्थिक कल्याण के साथ बहुत कुछ करता है।

वैसे आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. लेकिन फिर भी इस कृषि की पढ़ाई पढ़ने और एग्रीकल्चर को बेहतर बनाने की चाहत बहुत ही कम स्टूडेंट रखते हैं।  और इसका मेन कारण यही है कि भारत कि यंग जनरेशन को वास्तव में अभी तक एग्रीकल्चर फील्ड कि ग्रोथ प्रोग्रेस और पॉसिबिलिटी के बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं है।

Economist का ऐसा मानना है कि कृषि क्षेत्र बाकि सभी फील्ड के मुकाबले हमारे देश से गरीबी को दूर करने में 4 गुणा मददगार हो सकता है. भारत और विदेशों में B.Sc Agriculture कृषि में डिग्री के साथ स्नातकों की मांग हर दिन बढ़ रही है। कोर्स की फीस भी अन्य डिग्रीयों की तुलना में काफी कम है, जबकि अच्छी नौकरियों और बेहतर पैकेज इस क्षेत्र मे भी मिलते हैं। B.Sc Agriculture इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कृषि उत्पादकता में सुधार लाने, उत्पादों का प्रबंधन करने और अनुसंधान गतिविधियों के माध्यम से भविष्य मे विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए उपर्युक्त अवधारणाओं का उपयोग करना है।

12th Agriculture ke Baad Kya Kare In Hindi
12th Agriculture ke Baad Kya Kare In Hindi

12th ऐग्रिकल्चर के बाद B.Sc Agriculture की पढ़ाई कर सकते है !

अगर आप 12th ऐग्रिकल्चर से पास आउट है तो उसके बाद आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया करियर ऑप्शन है B.Sc Agriculture. B.Sc Agriculture एक 4 साल अंडरग्रेजुएट बैचलर डिग्री प्रोग्राम है. B.Sc Agriculture भारत में विभिन्न सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों द्वारा इस कोर्स को कराया जाता है । 

भारत और विदेशों में B.Sc Agriculture कृषि में डिग्री के साथ स्नातकों की मांग हर दिन बढ़ रही है। कोर्स की फीस भी अन्य व्यावसायिक डिग्री की तुलना में काफी कम है, जबकि अच्छी नौकरियों और बेहतर पैकेज भी इस कोर्स के करने से मिलते है ।

ये भी पढे !


B.Sc Agriculture शैक्षिक योग्यता (B.Sc Agriculture Educational Qualification)

  1. 12 वी पास कर चुके ऐसे छात्र जिनके पास साइंस स्ट्रीम रही हो जैसे – PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) हो या PCB (Physics, Chemistry, Biology) या ABC(Agriculture,Biology,Chemistry)
  2. B.Sc Agriculture में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 12 वीं में 50% मार्क के साथ 12 वीं पास होना पड़ेगा।
12th agriculture ke baad kya kare in hindi
12th agriculture ke baad kya kare in hindi

ये भी पढे !


बीएससी कृषि प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा (B.Sc Agriculture Entrance Examination For Admission)

  • ICAR (ALL India Entrance Examination For Admission (AIEEA))
  • CG Pre-Agriculture Test (PAT)
  • GB Pant University Admissions (GBPUAT)
  • Indira Gandhi Agricultural University (IGKV) CET
  • MCAER Common Entrance Test (CET)
  • MP Pre Agriculture Test (PAT)
  • Orissa University of Agriculture and Technology (OUAT)
  • Punjab Agriculture University (PAU)
  • Rajasthan Joint Entrance Test (JET)
  • Uttar Pradesh Combined Agricultural and Technology Entrance Exam (UPCATET)
  • Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE)

बीएससी कृषि के बाद क्या करे (B.Sc Agriculture ke baad kya karen)

B.Sc Agriculture कोर्स करने के बाद आपके सामने बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है जिन्हे आप सिलेक्ट करके आगे की पढ़ाई कर सकते है या तो फिर इसके बाद आप किसी नौकरी की तैयारी कर सकते है जो की कृषि से संबंधित हो।

अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते है तब आपके पास बहुत सारे रास्ते है जिसे आप सिलेक्ट करके आगे की पढ़ाई कर सकते है। B.Sc Agriculture कोर्स कम्प्लीट हो जाने के बाद आप M.Sc Agriculture, Ph.D या तो फिर आप ऐग्रिकल्चर से MBA भी कर सकते है. जो की काफी अच्छे करियर ऑप्शन है। 

ये भी पढे !


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको 12th ऐग्रिकल्चर के बाद क्या करें (12 agriculture ke baad kya kare) इससे जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे 12th ऐग्रिकल्चर के बाद क्या करें, इसके बाद छात्रो के पास क्या-क्या ऑप्शन है इसकी पूरी जानकारी दि गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी 12th ऐग्रिकल्चर के बाद क्या करें की जानकारी पहुँचाए।

 

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Gulab Ki Kheti : होगा बंपर मुनाफा, गुलाब की खेती से : Rose Farming in hindi

गुलाब (Gulab) लोकप्रिये फूलों मे से एक हैं यह सभी फूलों मे एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं। यह फूल अपनी सुंदरता, आकार, रूप,...

Ganna ki Kheti : कैसे करें गन्ना की खेती, जानें गन्ना की खेती की पूरी जानकारी। Sugarcane Farming in hindi

चीनी की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं गन्ना चीनी का मुख्य स्त्रोत हैं चीनी की मांग की पूर्ति के लिए...

Agriculture Drone : ड्रोन के इस्तेमाल से हाईटेक होगी खेती, जानिए खेती मे इसके उपयोग एवं फायदे के बारे मे।

किसानों को खेती से बेहतर उपज प्राप्त हो साथ ही किसानों की आय मे भी वृद्धि हो इसके लिए आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दिया...

यहाँ से जानें बकरियों की टॉप 10 नस्लों के बारें में : Top 10 Goat Breeds for Commercial Farming in hindi

प्राचीन काल से ही बकरी (Goat) पालन होते हुए आ रहा हैं बकरी पालन ग्रामीणों कि आर्थिक स्थिति को सुधारने मे काफी मददगार साबित...

Peanuts Benefits : क्या हैं, मूंगफली खाने के फायदें यहाँ से जाने। Mungfali Khane ke fayde in hindi

ये लोग बखूबी जानते हैं कि मूंगफली स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए काफी लाभकारी होता हैं। मूंगफली मे 45 प्रतिशत तेल की मात्रा...

इन महंगी सब्जियों की खेती करके किसान कर सकते हैं, मोटी कमाई : Expensive Vegetable Farming

विश्व मे सब्जी (Vegetable) उत्पादन मे हमारे देश भारत का दूसरा स्थान है वहीं चीन पूरे विश्व मे सब्जी उत्पादन के मामले मे पहले...

21 COMMENTS

  1. Sir me ABC se class 12th kar chuka hu aur kya me B Tech computer science se kar sakate he . Class 12 Agriculture se kiya he

  2. Sir ma ne class 12th agriculture sa complete kar li ha
    Ess ma pta course kasa ha app bata sak ta ha

    • Sandhya raiwal जी अगर आप बारहवी ऐग्रिकल्चर से कर चुके हैं तो आप चाहें तो ऐग्रिकल्चर से ही आगे की पढ़ाई कर सकते हैं अन्यथा कोई भी विषय से आप आगे की पढ़ाई कर सकते हैं जो सब्जेक्ट आपको अच्छी लगती हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!