Sunday, April 28, 2024

Jhatka Machine : झटका मशीन क्या है, जानियें खेत मे झटका मशीन लगाने के फायदें और नुकसान के बारें में। Jhatka machine in hindi

आज के इस लेख मे हम बात करने वाले हैं किसानों के बीच मे काफी प्रचलित होने वाले झटका मशीन (Jhatka machine) के बारें में। झटका मशीन जिसे किसान जंगली जानवरों, बेसहारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए अपने खेत मे लगाते हैं। जब झटका मशीन बाजार मे नही था तो किसान कंटीले तारों से खेत के चारों ओर घेराबंदी कर फसलों को जानवरों से बचाते थे। इससे भी पहले जब कटीले तार नही थे तो किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में बिजूका लगाते थें. लेकिन इससे भी अच्छा परिणाम नही मिला तो किसान पशु और जंगली जानवरों से फसलों को बर्बाद होने से रोकने के लिए खेत के चारों ओर रस्सियां भी लगाई।

किसान कङी मेहनत से फसल उगाते हैं और अगर फसल ही बर्बाद हो जाए तो किसानों की स्थिति और खराब हो जाएगी। जंगली जानवर एवं बेसहारा पशु खेत मे घुसकर किसानों की फसल की बर्बादी करते हैं इन जंगली जानवरों एवं बेसहारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए किसानों को फसलों की रखवाली करनी पङती है लेकिन चौबीसों घंटा खेत की रखवाली करना किसानों के लिए संभव नही हैं। फसलों की रक्षा के लिए किसान कई तरह के उपाय करते हैं ताकि फसल को जंगली जानवरों एवं बेसहारा पशुओं से बचाया जा सके। आज के समय मे झटका मशीन किसानों के बीच काफी प्रचलित हो रहा हैं क्योंकि इससे बिजली के झटके दिए जाते हैं। धीरे से लगने वाले बिजली के इस झटके से किसी जानवर की मौत नहीं होगी, लेकिन करंट का एक ऐसा झटका लगता है जिससे जंगली जानवरों एवं बेसहारा पशु डरकर खेतों से दूर भाग जाते हैं। आज के इस लेख मे इसी झटका मशीन के बारे मे विस्तार से जानने वाले हैं तो आइये जानते हैं।

झटका मशीन क्या हैं (Jhatka machine kya hai)

झटका मशीन अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग आकार की बनाती हैं। यह झटका मशीन 12 वोल्ट की करंट उत्पन्न करती हैं। इन झटका मशीनों मे आमतौर पर दो तरह के तार लगे होते हैं जिसमे से एक अर्थ का तार होता है, तो दूसरा करंट का। इन तारों से कनेक्शन कर खेत के चारों ओर तार की फेंसिंग की जाती है और उसमें बैटरी के जरिए करंट दिया जाता है। खेत के चारों ओर तार की फेंसिंग होने से जैसे ही कोई जानवर या व्यक्ति मशीन से जुड़े तार से टच होता है, तो उसे झटका लगता है और वह खेत से दूर हो जाता हैं। साथ ही झटका मशीन मे सायरन की भी सुबिधा होती हैं जिससे तार की फेंसिंग मे कोई जानवर या व्यक्ति टच होता हैं तो ठीक वैसे ही मशीन मे सायरन बजना शुरू हो जाता हैं जिससे किसान को पता चल जाता हैं की फसल मे कोई घुसने की कोशिश किया हैं। यह झटका मशीन सामान्यतः बैटरी, डायरेक्ट बिजली एवं सोलर से भी चलता हैं।

Jhatka machine in hindi
Jhatka machine

खेतों मे झटका मशीन कैसे लगाते हैं (Khet me Jhatka machine kaise lgaate hain)

खेत मे झटका मशीन लगाने के लिए खेत के चारों तरफ सबसे पहले तार की फेंसिंग की जाती हैं खेत के चारों तरफ तार की फेंसिंग करने के लिए लकड़ी, सीमेंट या लोहे के पोल को इस्तेमाल मे लाया जा सकता हैं। इन तारों को झटका (करंट) देने वाली मशीन से जोड़ा जाता हैं जिससे जानवर जैसे ही इस तार से टच होते हैं तो उन्हें झटका लगता है।

सोलर झटका मशीन क्या हैं (Solar Jhatka machine Kya hain)

सोलर झटका मशीन (Jhatka Machine) सोलर से चलने वाली झटका मशीन हैं जिसमे बैटरी को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल लगे होते हैं जिससे सूर्य के प्रकाश से सोलर के माध्यम से बैटरी चार्ज होता हैं और झटका मशीन मे बैटरी के जरिए करंट दिया जाता है जिससे सोलर झटका मशीन कार्य करता हैं।

Jhatka machine
Jhatka machine

झटका मशीन का इस्तेमाल कहां करें (where to use Jhatka machine)

झटका मशीन का इस्तेमाल उन खेतों मे करना चाहिए जिन खेतों मे जंगली जानवर एवं बेसहारा पशु खेत मे घुसकर फसल को बर्बाद करते हैं। 

यह भी पढे..

झटका मशीन के लिए फेंसिंग (Fencing wire for Jhatka machine)

खेत मे झटका मशीन लगाने के लिए खेत के चारों तरफ सबसे पहले तार की फेंसिंग की जाती हैं उसके बाद फेंसिंग वायर मे झटका मशीन से करंट दिया जाता हैं। झटका मशीन के लिए फेंसिंग वायर (Jhatka machine wire) आपके नजदीकी बाजार मे आसानी से मिल जाता हैं या तो आप इस फेंसिंग तार को ऑनलाइन ऑर्डर करके भी घर मांगा सकते हैं। झटका मशीन की फेंसिंग तार की कीमत तार की मोटाई एवं गुणवत्ता पर भी निर्भर करता हैं। वैसे 10 किलोग्राम 1.5 MM की तार की कीमत लगभग 2 हजार से 3 हजार रुपये तक की होती हैं। 

✅ झटका मशीन के लिए फेंसिंग वायर को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैं – Click here

कहां से खरीदे झटका मशीन (Where to buy Jhatka machine)

झटका मशीन को आप अपने यहां की नजदीकी कृषि यंत्रों की दुकान से खरीद सकते हैं या तो फिर आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर मांग सकते हैं।

✅ झटका मशीन को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैं – Click here

झटका मशीन कीमत (Jhatka machine price)

झटका मशीन (Jhatka Machine) की कीमत की शुरुआत 3500 रुपये से हो जाती हैं और ये लगभग 10 हजार रुपये तक की आती हैं। इसकी कीमत कंपनी, तकनीक, परफॉरमेंस और गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है. झटका मशीन कई बङी कंपनियों से लेकर छोटी कंपनियां बनाती हैं।

Jhatka machine in hindi

झटका मशीन मे इस्तेमाल होने वाले बैटरी की कीमत (Battery jhatka machine price)

झटका मशीन मे इस्तेमाल होने वाला बैटरी सामान्यतः 12 वॉट की होती हैं जिसकी कीमत 1 से 2 हजार रुपये तक की होती हैं।

झटका मशीन इस्तेमाल करते समय बरते सावधानियाँ

अगर आप झटका मशीन का इस्तेमाल अपने खेत मे करते हैं तो आपको समय-समय पर झटका मशीन को चेक करते रहना चाहिए। जिससे की अगर आपके मशीन मे कोई दिक्कत हो तो उसको दूर किया जा सके। कई बार ऐसी भी खबर आई हैं की झटका मशीन से करंट लगने से जानवरों एवं मनुष्य की मौत हो गई हैं इसलिए झटका मशीन का सावधानी से इस्तेमाल करें।

झटका मशीन से संबंधित पूछे गए प्रश्न (Jhatka machine FAQs)
झटका मशीन की कीमत (jhatka machine price) की शुरुआत 3500 रुपये से हो जाती हैं और ये लगभग 10 हजार रुपये तक की आती हैं।
झटका मशीन मे इस्तेमाल होने वाला बैटरी सामान्यतः 12 वॉट की होती हैं।
क्या झटका मशीन ऑनलाइन मिलती हैं?
जी हाँ

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी झटका मशीन (Jhatka machine in hindi) के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Maize Varieties : पढ़िये, मक्का के हाइब्रिड एवं उन्नत किस्मों, इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Makka Seeds Variety/Makka ki Variety

खाद्यान्न फसलों में मक्के (Maize) का प्रमुख्य स्थान है, विश्व भर मे मक्का एक महत्वपूर्ण फसल के रूप मे जाना जाता है। हमारे देश...

Potato Varieties: जानिए आलू के उन्नत किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे..

आलू (Potato) को सब्जियों का राजा (King of Vegetables) कहा जाता है एवं इसे गरीब आदमी के भोजन (Poor Man's Food) के नाम से...

lobia ki kheti : लोबिया की खेती कैसें करें, यहां से जानें लोबिया की खेती की A टू Z जानकारी। Cowpea Farming in hindi

लोबिया जिसे बरबटी एवं काउपी के नाम से जानते हैं इसकी खेती हमारे देश के कई राज्यों मे बङे पैमाने पर की जाती हैं।...

जानिए कल्टीवेटर के प्रकार एवं उनके कार्यों के बारे मे – Types of cultivators and their functions

Types of cultivators and their functions हमारी फसल से अच्छी पैदावार हो इसके लिए खेती-किसानी के अनेकों कार्यों को अच्छे ढंग से करने की जरूरत...

Mushroom ki kheti : मशरूम की खेती कैसे करें, जानिए इसकी खेती की पूरी जानकारी। 🍄

मशरूम (Mushroom) एक प्रकार का फूफूँद (कवक) हैं जो वर्षा ऋतु मे छतरी नुमा आकार के विभन्न प्रकार एवं विभिन्न रंगों की पौधों जैसी...

Desi Cow : भारतीय देसी गाय की नस्लें एवं उनकी विशेषता, यहां से जानें। 10+ Indian Desi Cow Breeds in India in Hindi

प्राचीन काल से ही पशुपालन होते आ रहा हैं कोई पशुपालन व्यवसाय के रूप मे कर रहा हैं तो कोई अपने घर के दूध...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!