Friday, March 29, 2024

Milking Machine क्या है कैसे काम करती है। मिल्किंग मशीन की पूरी जानकारी। Dudh Nikalne ki Machine

हमारे यहाँ दुधारू पशुओं का दूध निकालने के लिए हाथों का इस्तेमाल किया जाता है, यह हमारा परंपरिक तरीका मना जाता है. लेकिन अब के आधुनिक समय अनेक प्रकार की नई-नई तकनीक विकसित हो गई है। जिसने डेयरी फ़ार्मिंग और पशुपालको करने मे बहुत हद तक लाभ मिल है।  

जो किसान भाई डायरी फ़ार्मिंग करते है उन किसान भाइयों को पता है की दूध निकालने के लिए कितनी सारी प्रॉब्लेम का सामना करना परता है। जो किसान डायरी फ़ार्मिंग करते है उन्हे दूध निकालने के लिए बहुत सारे दूध निकने वाले लोगों की जरूरत होती है। जो की उन्हे नहीं मिल पाते है तो ऐसे मे बात आती है मिल्किंग मशीन (Milking Machine)की तो आज हम इस आर्टिकल मे बात कारेगे मिल्किंग मशीन क्या है, कैसे काम करता, इसका लाभ क्या-क्या है, इससे होने वाले हानियों के बारे मे। तो मुझे आप पाठकों से अनुरोध है आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढे जिससे की आपको इस मशीन के बारे मे पूरी जानकारी मिल पाए ।


मिल्किंग मशीन क्या है  (Milking Machine Kya hai in hindi)

मिल्किंग मशीन एक प्रकार की कृत्रिम मशीन है. इस मशीन से दूध निकालना काफी आसान होता है मिल्किंग मशीन से दूध निकालने से लागत के साथ-साथ समय की भी बचत होती है और दूध में किसी प्रकार की गंदगी नहीं आती। जैस – बाल, गोबर और पेशाब के छींटों तथा कभी-कभी तो गाय/भैस को हाथ से दूध निकलते समय हमारे दूध के डब्बों मे ही पैर डाल देता है जिससे हमारी सारी दूध खराब हो जाती है।

ये मशीन से इन सभी चीजों से बचाव होता है। मिल्किंग मशीन के उपयोग से पशुपालको के दूध निकालते समय पशुपालक के खांसने\छींकने से भी दूध की रक्षा करती है। मिल्किंग मशीन के जरीए दूध सीधा थनों से पाइप के माध्यम से बंद डब्बों में ही जमा हो जाता है।

ये भी पढे !


Milking Machine
Milking Machine

मिल्किंग मशीन से लाभ है (Milking Machine se labh)

मिल्किंग मशीन से निम्नलिखित प्रकार के लाभ है।

  • मिल्किंग मशीन के उपयोग से लागत और समय की भी बचत होती है।
  • इस मशीन के उपयोग से दूध में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होती है।
  • मिल्किंग मशीन के उपयोग से तिनके, बाल, गोबर और पेशाब के छींटों दूध मे नहीं पङ पाते है जिससे की हमारा दूध पूरी तरह से शुद्ध होता है ।
  • इस मशीन के उपयोग से पशुपालक के दूध निकालते समय उनके खांसने व छींकने से भी दूध का बचाव करता है।
  • मिल्किंग मशीन के उपयोग से दूध सीधा थनों से बंद डब्बों में ही इकट्ठा होगा।
  • इसके उपयोग से दूध की मात्रा में 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाती है।
  • इस मशीन के उपयोग से पूर्ण दुग्ध-दोहन संभव है जबकि पारंपरिक तरीका में दूध की कुछ मात्रा अधिशेष रह जाती है।
  • इस मशीन के उपयोग से गाय दुहने के लिए ज्यादा मजदूरों की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • इसके उपयोग से बिना किसी परेशानी के इससे गायों दूध निकालना जा सकता है।

मिल्किंग मशीन के उपयोग करने पर कुछ मुख्य सावधानी

  • मिल्किंग मशीन को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।
  • इस मशीन से दूध निकलते समय ध्यान देना चाहिए की जब दूध आना बंद हो गया हो तो मशीन को बंद कर देना चाहिए।
  • दूध निकले के पहले तथा दूध निकालने के बाद पशुओ के थनो को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए।
  • पशुओं के शुरू से ही तथा पहली ब्यांत से ही मशीन का उपयोग करेंगे, तो पशु को मशीन की आदत हो जाएगी।
  • पशुओं के गौसाला हो हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए जिससे की किसी प्रकार की बीमारी हमारे पशुओ को न हो।

ये भी पढे !


Milking Machine
Milking Machine

दूध निकालने की मशीन प्राइस (Milking Machine Price)

मिल्किंग मशीन की कीमत की बात करे तो ये निर्भर करता है की कितने गाय / भैस के लिए मिल्किंग मशीन लिया जाना है, मिल्किंग मशीन की कीमत कार्य और क्षमता पर निर्भर करता है।  इस मशीन की कीमत मशीन के Bucket पर भी निर्भर करता है। जैसे – Single Bucket,Trolley Type Single,double Bucket

S.N Type Price
1. Single Bucket Type
लगभग  27,000 – 50,000
2. double Bucket Type लगभग 35,000 – 65,000
3. Trolley Type Single Type
लगभग 65,000 – 105,000

नोट :- मिल्किंग मशीन की कीमत बढ़ते-घटते रहती है और इसकी कीमत अलग-अलग कंपनियों की कीमत अलग-अलग होती है ऊपर की सारणी मे सिर्फ Minimum और Maximum प्राइस दिया गया है। 

➢ मिल्किंग मशीन को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैं – Click here


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको मिल्किंग मशीन (Milking Machine) से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे मिल्किंग मशीन क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ है तथा इसके साथ की इसकी कीमत के बारे मे पूरी जानकारी दि गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी मिल्किंग मशीन की जानकारी पहुँचाए।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Gehu ki kheti : गेहूं की खेती कैसे करें, जानियें बुआई से लेकर कटाई तक की पूरी जानकारी।

किसान धान की कटाई के तुरंत बाद गेहूँ की खेती (Gehu ki kheti) की तैयारी मे लग जाते है गेहूं की फसल रबी की...

Agriculture gk question : 300+ कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर यहां से पढ़ें। एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न। Agriculture gk

कृषि से संबंधित प्रश्न (Agriculture gk question) अक्सर परीक्षाओं मे पूछी जाती हैं परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर आज के आर्टिकल मे कृषि से...

Biofloc Fish Farming : बायोफ्लॉक तकनीक से बिना तालाब के करें, मछली पालन : जानें इससे जुङी कई महत्वपूर्ण बातें।

हमारे देश मे मछली पालन (Fish Farming ) के लिए अब नए और आधुनिक तरीके आपनाए जा रहे है जिसकी मदद से मछली पालन...

Career in Dairy field : डेयरी के क्षेत्र मे बनायें करियर, जानिए कोर्स एवं JOBS के अवसर के बारे में…

डेयरी (Dairy) के क्षेत्र मे नौकरी के है आपर संभवनाएं. क्योंकि दूध से बने उत्पादों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं।...

Makka ki Kheti : कैसें करें मक्का की खेती, जानिए मक्का की खेती की A टू Z जानकारी।🌽

खाद्यान्न फसलों में मक्के (Maize) का प्रमुख्य स्थान है, विश्व भर मे मक्का एक महत्वपूर्ण फसल के रूप मे जाना जाता है। हमारे देश...

Dairy Farming : जानिए डेयरी फार्मिंग करके कैसे कमा सकते हैं अधिक मुनाफा

प्राचीन काल से ही डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) ग्रामीणों कि आर्थिक स्थिति को सुधारने मे काफी मददगार साबित हुआ है. हमारे देश के किसान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!