Wednesday, April 24, 2024

ICAR AIEEA (PG) क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी

ICAR AIEEA (PG)क्या है (ICAR PG kya hai)

ICAR भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है। आईसीएआर स्नातकोत्तर कृषि क्षेत्र मे स्नातकोत्तर करने के लिए इग्ज़ैम कन्डक्ट कराती है | जिसमे की जो भी स्टूडेंट का चयन होता है. उनको कृषि और संबद्ध विषय मे स्नातकोत्तर करने के लिए कॉलेज आलोट होता है. जहाँ से वे अपना स्नातकोत्तर की पढ़ाई करते है. ICAR PG का इग्ज़ैम पहले तो ICAR खुद ही कन्डक्ट करती थी | लेकिन अभी कुछ वर्षों से ICAR PG का इग्ज़ैम NTA (National Testing Agency) कन्डक्ट करती है | और इसकी इग्ज़ैम की मोड की बात करें तो पहले तो इसका इग्ज़ैम ऑफलाइन होता था. लेकिन अब इसका इग्ज़ैम ONLINE CBT (Computer Based Test ) के मध्ययम से होता है |


ICAR PG कौन -कौन से Courses है (Which courses are ICAR PG)

ICAR PG ऐग्रिकल्चर के क्षेत्र मे अनेक प्रकार की COURSES कराती है. जिसका लिस्ट निम्नलिखित है। ICAR PG का इग्ज़ैम PASS OUT होने के बाद आप निम्नलिखित COURSES मे दाखिल ले सकते है।

  1. PLANT BIOTECHNOLOGY
  2. PLANT SCIENCES
  3. PHYSICAL SCIENCE
  4. ENTOMOLOGY AND NEMATOLOGY
  5. AGRONOMY
  6. SOCIAL SCIENCES
  7. HORTICULTURE
  8. FORESTRY/AGROFORESTRY AND SILVICULTUR
  9. AGRICULTURAL ENGINEERING AND TECHNOLOGY
  10. WATER SCIENCE AND TECHNOLOGY
  11. HOME SCIENCE (CURRENTLY RENAMED AS COMMUNITY SCIENCE)
  12. ANIMAL BIOTECHNOLOGY
  13. VETERINARY SCIENCE
  14. ANIMAL SCIENCE
  15. FISHERIES SCIENCE
  16. DAIRY SCIENC
  17. DAIRY TECHNOLOGY
  18. FOOD SCIENCE TECHNOLOGY
  19. AGRI BUSINESS MANAGEMENT

ये भी पढे !


ICAR PG शैक्षिक योग्यता (ICAR PG Educational Qualification)

  1. ICAR PG के लिए AGRICULTURE मे GRADUATION पास कर चुके ऐसे छात्र जिनके पास ऐग्रिकल्चर (ICAR UG) के COURSE से किसी भी एक सब्जेक्ट मे GRADUATION पास हो |
  2. ICAR PG में एडमिशन लेने के अभ्यर्थी को दस-डिग्री स्केल में कम से कम 6.60 / 10.00 के समग्र ग्रेड प्वाइंट औसत (OGPA) हासिल करने वाली स्नातक डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, पाँच अंकों के पैमाने में 3.25 / 5.00, सामान्य, ओबीसी के लिए चार-बिंदु पैमाने में 2.60 / 4.00। UPS और EWS श्रेणियां जबकि SC / ST / पर्सन फॉर डिसएबिलिटी (PwD) उम्मीदवारों के लिए, उक्त आवश्यकता क्रमशः कम से कम 5.60 / 10.00, 2.75 / 5.00, 2.20 / 4.40 का OGPA है। अन्य मामलों में, जहां ग्रेड अंक प्रदान नहीं किए जाते हैं और केवल अंक प्रदान किए जाते हैं, उम्मीदवार को जनरल, ओबीसी, यूपीएस और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए आवश्यकता 50% अंकों की है। (कृपया ध्यान दें कि ओजीपीए और% अंकों के बीच समानता स्वीकार्य नहीं होगी)। प्रवेश के लिए किसी भी उम्मीदवार की मूल पात्रता तय करते समय योग्यता परीक्षा के ओजीपीए / प्रतिशत के अंकों का कोई राउंड-ऑफ नहीं होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी योग्यता परीक्षा में 49.99% अंक प्राप्त करता है, तो उसे 50% तक राउंड-ऑफ नहीं किया जाएगा।
  3. और अधिक जानकारी के लिए NOTIFICATION पढे |                Download

Age limit

ICAR PG के लिए आयु सीमा कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए |


परीक्षा की योजना (Scheme of Examination)
ICAR PG kya hai
ICAR PG kya hai

अब ICAR PG का इग्ज़ैम NTA (National Testing Agency) कन्डक्ट करती है. पहले तो  इसका इग्ज़ैम OFFLINE होता था लेकिन अब इसका इग्ज़ैम ONLINE CBT (Computer Based Test ) के मध्ययम से होता है।  जिसका details नीचे सारणी मे दिया गया है | जिसमे की आपको हर एक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाते है। और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाते है। जिसमे की आपको 120 QUESTION दिए जाते है। और इसके लिए आपको 02:00 घंटे दिए जाते है। और ये QUESTION केबल इंग्लिश माध्ययम मे होते है |


फॉर्म भरते समय किन-किन दस्तावेजों आवश्यक होती है !

ऑनलाइन फार्म भरते समय आपसे बेसिक से DETAILS पूछे जाते है। जिसमे आपको बिल्कुल सही सही अपनी पूरी जानकारी देनी होती है।

  1. फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. अंगूठे का निशान
  4. B.SC MARKS SHEET
  5. आधार कार्ड
  6. फोन नंबर OTP के लिए
  7. ईमेल ID

ये भी पढे !


ICAR PG COLLEGE LIST

ICAR PG kya hai
ICAR PG kya hai

ICAR PG                                     DOWNLOAD ICAR COLLEGE LIST                                   Download


Important Links

ICAR Official Website – क्लिक करें

NTA Official Website – क्लिक करें

Download Information Bulletin – AIEEA (PG)

ये भी पढे !


तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे ICAR AIEEA (PG) क्या है तथा ये कौन-कौन से COURSE कराती है तथा इसकी शैक्षिक योग्यता के बारे मे भी जानकारी दी गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और उन तक भी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) की जानकारी पहुँचाए।

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Machli Palan kaise kare : मछली पालन कैसे करें जानिए मछली पालन से जुङे अनेकों सवालों का जबाब – Fish Farming Business

मछली पालन जिसे हमलोग Fish Farming के नाम से भी जानते है. हमारे देश मे मछली की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।...

E-Shram Card : करोड़ों श्रमिकों को मिलेगी नई पहचान जानिए क्या है खास और इसके फायदे

हमारी सरकार देश की जनता की परेशानियों को देखते हुए कई प्रकार की योजनाओ की शुरुआत करती है जिसका लाभ लेकर आम नागरिक लभान्वित...

IFFCO BAZAR : इफको बाजार क्या है, घर बैठें कैसें मगायें बीज, उर्वरक, कीटनाशक, स्प्रेयर और अन्य कृषि उपकरण

भारत की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था इफको (IFFCO) जिसे इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड के नाम से भी जानते है। इफको किसानों के...

Tamatar ki kheti : कैसें करें टमाटर की खेती, जानिए टमाटर की खेती की A to Z जानकारी। Tomato Farming in hindi

टमाटर की खेती (Tomato Farming) जहां बङे पैमाने पर की जाती हैं वहीं इसे घर के किचन गार्डनिंग, गमले, बैकयार्ड फार्मिंग आदि मे भी...

Drip irrigation subsidy : 90 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को मिल रही हैं ड्रिप सिंचाई उपकरण, ऐसे उठायें लाभ

सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह के योजनाएं चलाई जाती हैं इन्ही योजनाओं मे से एक हैं प्रधानमंत्री...

E Ganna : ई गन्ना एप क्या है, E Ganna App कैसे डाउनलोड एवं इस्तेमाल करें। E Ganna in hindi

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों की सुविधा के लिए E Ganna App एवं ई गन्ना वेब पोर्टल की शुरुआत की...

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!