Wednesday, April 24, 2024

जानियें क्या हैं, मल्टी लेयर फार्मिंग एवं इसके फायदे के बारे में। Multilayer Farming in hindi

हमारे देश मे ज्यादातर लघु और सीमांत किसान है जिनके पास खेती करने के लिए भूमि काफी कम हैं उपलब्ध भूमि मे किसान खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कम जमीन होने के कारण किसानों को कई समस्याओ का सामना करना पङता हैं, ऐसे में इन किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती हैं अपनी आय को बढ़ाना। किसान अपनी आय को बढ़ाने के लिए मल्टी लेयर फार्मिंग (Multilayer Farming) को अपना सकते हैं क्योंकि मल्टी लेयर फार्मिंग करके किसान एक ही खेत में एक साथ 4 से 5 फसलों की खेती कर सकते हैं। जिससे किसानों को अच्छी आमदनी होती हैं। आइये जानते है मल्टी लेयर फार्मिंग के बारें मे।

मल्टी लेयर फार्मिंग क्या हैं (Multilayer Farming kya hai)

यह खेती करने की ऐसी विधि है जिसमे एक ही खेत में एक साथ 4 से 5 फसलों की खेती की जाती हैं। इस तरह की खेती मे फसलों का सही चयन काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं। इस तरह की खेती मे एक फसल वो होती है जो जमीन की नीचे की परत मे होती हैं जैसे कि अदरक, हल्दी आदि जबकि दूसरी फसल वो होती हैं जो जमीन की सतह पर होती हैं जैसे कि पालक, मेथी, धनिया या पत्तेदार हरी सब्जियाँ। एवं तीसरी बेल वाली फसल जैसे कि लौकी, करेला, कुदरू, तोरई और खीरा आदि साथ ही चौथी फसल पपीता आदि की ली जाती हैं।

Multilayer Farming

मल्टी लेयर फार्मिंग से फायदा (Benefit from multi-layer farming)

मल्टी लेयर फार्मिंग से किसानों को काफी फायदा है जहाँ किसान पहले एक फसल ले पाते थे वहीं इस विधि से खेती करने पर किसान एक ही खेत में एक साथ 4 से 5 फसल उगा सकते है। जिससे की किसानों की आय मे बढ़ोतरी होगी। जो लघु और सीमांत किसान है जिनकी जमीन कम है वे किसान भी इस तकनीक से अधिक आमदनी कमा पायेगें। मल्टी लेयर फार्मिंग से किसान पूरे वर्ष पैसे कमा सकते हैं क्योंकि एक फसल के खत्म होते ही दूसरी फसल तैयार हो जाती है जिसकी बिक्री करके किसान पैसे कमा सकते हैं।

मल्टी लेयर फार्मिंग तकनीक से खेती करने पर पानी की बचत होती है क्योंकि इसमे एक जमीन पर सिंचाई करके 4 फसल को उगाते हैं साथ ही निदाई-गुड़ाई एवं खरपतवार नियंत्रण करने मे खर्च कम आता हैं। जिससे की किसानों की लागत मे कमी आती हैं।

यह भी पढे..  मधुमक्खी पालन करके कैसे कमा सकते हैं मुनाफा

मल्टी लेयर फार्मिंग कैसें करते हैं (Multilayer Farming kaise karen)

मल्टी लेयर फार्मिंग कुछ बातों को ध्यान मे रखकर आसानी से किया जा सकता हैं इसमे फसलों का चयन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है अगर इसमे सही फसलों का चयन नहीं किया गया तो इससे अच्छे मुनाफे नहीं कमाए जा सकते हैं। मल्टी लेयर फार्मिंग मे फसलों की बुवाई सही समय पर करना चाहिए। जिससे की फसल समय पर तैयार हो जाए।

Agriculture in hindi

मल्टी लेयर फार्मिंग करने वाले किसान फरवरी माह मे अदरक, हल्दी आदि लगा देते हैं जिसका की जमीन के नीचे मे बुआई की जाती है। और ऊपरी सतह पर किसान पालक, मेथी, धनिया आदि की बुआई कर देते है। जब तक अदरक की पौध जमीन की ऊपरी सतह पर आती है तब तक किसान का ऊपरी सतह वाली फसल तैयार हो जाता हैं। जिसे बेचकर किसान पैसे कमा लेते हैं। ऊपरी सतह पर फसल की बुआई हो जाने से खरपतवार भी नहीं उगते है।

अदरक की फसल के ऊपर मे बांस, तार एवं घास-फूस की मदद से छत की तरह बना देते है जिससे की सन्तुलित वातावरण बना रहा है। बांस के आस-पास मे बेल वाली फसल जैसे कि लौकी, करेला, कुदरू, तोरई और खीरा आदि को लगा देते हैं। छत पर बांस की सहायता से लताओं वाली सब्जियाँ को ऊपर चढ़ा देते है जिससे जमीन पर सीधे धूप नहीं पड़ती है. इसके अलावा ओलावृष्टि के समय नीचे वाली फसल भी सुरक्षित रहती है साथ ही हमारी बेल वाली फसल भी तैयार हो जाती है। जिसे समय पर हार्वेस्टिंग करके अच्छे पैसें कमाए जा सकते हैं। इसके साथ ही पपीते के पौधे लगा देते हैं. इसे ऐसे समय मे लगाया जाता है, जिससे पपीते का तना कुछ दिनों में ऊपर बनाई गई छत से ऊपर निकल जाता है और फिर बेल के ऊपर फल देने लगता है। इस तरह से किसान पपीते से भी अच्छे पैसे कमा पाते हैं।

Neemastra

कम लागत मे ज्यादा मुनाफ़ा (More profit for less cost)

मल्टी लेयर फार्मिंग कम लागत मे ज्यादा मुनाफा देने वाली तकनीक है इससे कम जोत वाले किसान भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मल्टी लेयर फार्मिंग की शुरुआती दिनों मे कुछ ज्यादा लागत आ सकती है क्योंकि इसकी शुरुआती दिनों मे शेड बनाने मे कुछ खर्च आते है जो की बांस, तार एवं मजदूरों पर खर्च होते हैं। एक बार शेड बन जाने पर ये कई वर्षों तक चलता हैं। इसकी लागत कम होने की वजह ये भी है कि इसमे कीट एवं रोग का प्रकोप भी कम होता है साथ ही फसलों मे खरपतवार भी कम उगते है जिससे खरपतवार का निपटारण करने मे आने वाले लागत मे भी कमी आती हैं। मल्टी लेयर फार्मिंग मे किसानों की लागत चार गुना कम लगती है. जबकि मुनाफा आठ गुना तक हो सकता हैं।

➢ Agriculture tools को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैंClick here

farming in hindi

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी इसकी जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

धन्यबाद..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

जानें कैसें, किसान घर बैठे ऑनलाइन मांगा सकते है कृषि से संबंधित समान – Buy Online Agriculture inputs & goods

इंटरनेट के इस दौर मे ऑनलाइन खरीद-बिक्री करना बहुत ही आसान हो गया है स्मार्टफोन, कंप्युटर, लैपटॉप के आ जाने से खरीद-बिक्री का काम...

Scientific Names of fruits : फलों के वैज्ञानिक नाम यहां से जानें। Scientific Name of all fruits in hindi

हमलोग फल खाते हैं लेकिन फलों का वैज्ञानिक नाम (Scientific Names of fruits) नही पता होता हैं और हमलोग इसको पता भी नही करना...

Ganna ki Kheti : कैसे करें गन्ना की खेती, जानें गन्ना की खेती की पूरी जानकारी। Sugarcane Farming in hindi

चीनी की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं गन्ना चीनी का मुख्य स्त्रोत हैं चीनी की मांग की पूर्ति के लिए...

Arhar ki Kheti : अरहर की खेती कैसें करें, यहां से जानें अरहर की खेती की A टू Z जानकारी। Arhar Farming in hindi

अरहर (Pigeon Pea) जिसे की तुअर या रेड ग्राम के नाम से जानते हैं दलहनी फसलों मे अरहर का विशेष स्थान हैं। दलहनी फसलों...

Potato Digger Machine : पोटैटो डिगर से करें आलुओं की खुदाई, होगी समय और पैसें दोनों की बचत

आलू (Potato) किसी न किसी रूप मे हमारे प्रतिदिन के आहार मे होता ही है बजार मे आलू की मांग पूरे साल होती हैं...

Pyaj ki Kheti : प्याज की खेती कैसें करें, जानें प्याज की खेती की पूरी जानकारी। Onion Farming in hindi

हमारे देश भारत के कुछ राज्यों को छोङकर लगभग सभी राज्यों मे प्याज की खेती (Pyaj ki Kheti) की जाती हैं। प्याज को पूरे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!