Wednesday, April 24, 2024

Gehu Katne ki Machine : सबसे सस्ती गेहूं काटने की मशीन, जानें मशीन की विशेषताएं और उपयोग- Brush Cutter Machine

समय पर फसल कटाई के लिए मजदूर न मिलने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पङता है। कृषि के क्षेत्र मे नियमित काम न मिलने से मजदूर काम की तलाश मे शहरों की ओर पलायन करते है और वहीं पर रोजगार ढूंढकर अपना जीवन यापन करते हैं। जिसकी वजह से किसानों को समय पर मजदूर नहीं मिल पाटा है। ऐसे मे किसान ऐसे कृषि यंत्र (farm Machine) की तलाश करते है जो की सस्ता हो और छोटे किसान भी खरीद पाए। बाजार मे फसल काटने की कई यंत्र उपलब्ध है लेकिन इन यंत्रों का कीमत ज्यादा होने से छोटे किसान नहीं खरीद पाते है तो आज के इस लेख मे सबसे सस्ता फसल काटने की यंत्र के बारे मे जानकारी दी गई है जो किसानों के लिए एक बहुउपयोगी और बचत करने वाली मशीन है।

सबसे सस्ती गेहूं काटने की मशीन ब्रश कटर (Brush Cutter Machine) है जो खेती में फसलों की कटाई के साथ-साथ खेती के कई और कार्य भी कर सकती हैं। इसके उपयोग से समय और लागत दोनों की बचत होती है। इस मशीन को चलाने के लिए ज्यादा मजदूर की जरूरत नहीं होती है किसान चाहे तो वो खुद इस मशीन को चलाकर बिना मजूदरों की मदद से कई काम कर सकते हैं. इस मशीन को चलाना और नियंत्रित करना बहुत आसान है। आइए जानते है इस यंत्र कि विशेषताएं और उपयोग के बारें मे।

 brush cutter machine
सबसे सस्ती गेहूं काटने की मशीन

ब्रश कटर मशीन क्या है (Brush Cutter Machine )

ब्रश कटर मशीन छोटे किसानों के लिए काफी उपयोगी यंत्र है जो फसल कि कटाई के साथ-साथ खेती के कई और कार्य करती है। इस यंत्र मे कुछ अटैचमेट (Attachment) जैसे कि Weeder Attachment को लगाकर खेतो से खरपटवारों को नष्ट किया जा सकता है। साथ ही इसमे ग्रास कटर ब्लेड (Grass Cutter Blade) लगाकर घास की कटाई भी बहुत कम समय मे किया जा सकता हैं।

यह यंत्र बैकपैक और साइड पैक मे आते हैं किसान अपनी सुबिधा एवं जरूरत के हिसाब से इसका चयन करके इसकी खरीदारी कर सकते हैं कई कंपनियाँ ब्रश कटर मशीन बनाती हैं जो कि 2 स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक मॉडल में उपलब्ध हैं। इसकी औसतन वजन 8 से 10 किलो तक की होती हैं इस मशीन को कंधे से लटकाकर या पीठ के सहारे फसलों की कटाई, खेत या बगीचों से खरपतवार का निपटारण आदि का कार्य कर सकते हैं। Agriculture in hindi

ब्रश कटर की कीमत (Brush Cutter Price)

ब्रश कटर की कीमत की शुरुआत 10 हजार से हो जाती हैं इसकी कीमत 2 स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक मॉडल पर भी निर्भर करती है मतलब ये की 2 स्ट्रोक ब्रश कटर की कीमत कम होती है वहीं 4 स्ट्रोक ब्रश कटर की कीमत ज्यादा होती हैं। किसान अपनी आवश्यकता एवं जरूरत के हिसाब से मॉडल का चयन करके खरीदारी कर सकते हैं।

यह भी पढे.. बुआई करने के लिए करें इन कृषि यंत्रों का उपयोग

ब्रश कटर पर सब्सिडी (Subsidy on brush cutter)

ब्रश कटर मशीन पर कई राज्य समय-समय पर योजना चलाकर अनुदान भी प्रदान करती है अनुदान का लाभ लेकर किसान कम दामों पर इस कृषि यंत्र की खरीदारी कर सकते हैं। किसान अगर ब्रश कटर मशीन खरीदना चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र की निजी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जो कृषि उपकरणों का निर्माण करती हों। किसान सब्सिडी की और अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के आधिकारियों से भी संपर्क कर सकते है।

Grass Cutter Machine
Grass Cutter Machine

ब्रश कटर का उपयोग (Brush Cutter Use)

  • इस यंत्र का उपयोग गेहूँ, धान, घास, हरे चारे आदि की कटाई के लिए की जाती हैं।
  • इस मशीन मे कुछ अटैचमेट (Attachment) लगाकर खेती के कुछ और भी कार्य कर सकते है।
  • इसके उपयोग से कम समय मे फसलों की कटाई की जा सकती है। 
  • इससे खेतो मे उगे अनचाहे झाडिय़ों को भी आसानी से काटा जा सकता हैं। 
  • इस यंत्र का उपयोग बगीचों मे उगे या पेङ के जङो के पास उगे खरपटवारों को नष्ट करने मे भी उपयोग मे लाया जाता है। 
ब्रश कटर मशीन विशेषताएं (Features of brush cutter machine)

इसकी खास विशेषता यह है कि यह यंत्र कृषि के कई सारे कार्य करती है जिससे किसानों को इसके उपयोग से काफी लाभ होता हैं। इसकी कीमत कम होने की वजह से इस यंत्र को छोटे किसान भी खरीद सकते है जिससे किसान समय पर फसलों की कटाई कर अगली फसल की बुआई भी समय पर कर सकते है। फसलों की कटाई मे इस यंत्र का उपयोग करने से किसानों की श्रम के साथ-साथ फसल कटाई पर आने वाले खर्च मे भी कमी आती हैं। इस यंत्र को चलाने मे भी कोई परेशानी नहीं होती हैं। आसानी से कोई भी किसान इससे फसलों की कटाई कर सकते हैं।

ब्रश कटर मशीन को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैंClick here

farming in hindi

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी सबसे सस्ती गेहूं काटने की मशीन (gehun kaatne wali machine) के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Soil Health Card Scheme क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ है !

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme) कि शुरुआत 19 फरवरी 2015 मे की गई इस योजना की शुरुआत किसानों की मिट्टी की...

पॉलीहाउस क्या हैं एवं इसके फायदे – Polyhouse kya hai

Polyhouse Farming in hindi मौसम के प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे कि तापमान एवं आद्रर्ता मे भारी अंतर एवं निरंतर वर्षा होने पर किसानों की खेती पर...

Nimbu ki Kheti : नींबू की खेती कैसे करें, यहां से जाने। जानें, नींबू की खेती की पूरी जानकारी। Lemon Farming in hindi

नींबू की खेती (Nimbu ki Kheti) जहां बड़े पैमाने पर की जाती हैं वहीं इसे घर के किचन गार्डनिंग, गमले, बैकयार्ड फार्मिंग आदि मे...

Agriculture gk question : 300+ कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर यहां से पढ़ें। एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न। Agriculture gk

कृषि से संबंधित प्रश्न (Agriculture gk question) अक्सर परीक्षाओं मे पूछी जाती हैं परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर आज के आर्टिकल मे कृषि से...

[Syllabus] Agriculture Field Officer क्या है, कैसे बने ! पूरी जानकारी [ हिन्दी ] afo syllabus in hindi

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर क्या है (Agriculture Field Officer Kya hai in hindi) एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की भर्ती प्रति वर्ष इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (I.B.P.S)...

धान की खेती मे करें इन मशीनों का इस्तेमाल, होगा खेती करना आसान : Paddy Farming Machinery

धान की खेती (Paddy farming) करना किसानों के लिए काफी मेहनत भरा होता है, क्योंकि धान की खेती मे किसानों को कई तरह के...

6 COMMENTS

    • इसे आप ऑनलाइन ऑर्डर करके भी अपने घर मांगा सकते हैं या फिर आप नजदीकी कृषि यंत्र की दुकान से भी इसे खरीद सकते हैं इसका कीमत लगभग दस हजार के करीब होता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!