Tuesday, May 14, 2024

एग्रीकल्चर का हिंदी मतलब क्या होता है, जानियें ऐग्रिकल्चर के बारें में। Agriculture Meaning in hindi

ऐग्रिकल्चर (Agriculture hindi) का हिंदी में अर्थ (Agriculture Meaning in hindi) “कृषि” होता है। “Agriculture” लैटिन शब्द है जिसका हिन्दी में मतलब होता हैं कृषि। ऐग्रिकल्चर शब्द दो लैटिन शब्दों के मिलने से बना हैं। 

Agriculture full form in hindi

Agriculture = Ager (Agri) ➕ Cultura

Ager ➡️ Soil (मिट्टी)

Cultura ➡️ Cultivation (खेती करना)

हमारे देश की जनसंख्या का एक बड़ा भाग कृषि का कार्य करके अपना जीवन यापन करते है. लगभग 60 प्रतिशत ग्रामीण परिवार अपनी आजीविका के लिए आज भी कृषि पर निर्भर करते हैं। किसान कृषि का कार्य तो करते ही हैं साथ ही अतिरिक्त आमदनी के लिए पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन एवं मधुमक्खी पालन भी करते हैं। किसी भी फसल को उगाने के लिए किसानों को फसलों के अनुसार कृषि कार्य करने होते हैं ये कार्य काफी मेहनत भरा होता हैं।

कृषि के क्षेत्र मे नई कृषि यंत्रों एवं तकनीकों के आ जाने से किसानों को खेती का कार्य करने मे आसानी हुई हैं। इन कृषि यंत्रों के आ जाने से बुआई से लेकर कटाई तक का कार्य बहुत ही कम समय मे हो जाता हैं और किसानों को ज्यादा मेहनत भी नही करना पङता हैं। वहीं अगर आज से कुछ वर्ष पहले की बात करें जब खेतों की जुताई बैलों की सहायता से की जाती थी तो उसमे कई दिन लगते थे लेकिन आज पावर टिलर, ट्रैक्टर आदि मशीनों की मदद से खेतों की जुताई महज कुछ घंटों मे ही हो जाती हैं। 

Agriculture Meaning in hindi

कृषि के माध्यम से ही खाद्यान्न उपलब्ध होता हैं साथ ही यह अनेक प्रमुख्य उद्योगों के लिए कच्चा माल भी उपलब्ध कराता हैं। कृषि के बिना मानव जीवन संभव नही हैं क्योंकि बिना भोजन के मानव जीवित नही रह सकता हैं इसलिए कृषि का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। आदमी बिना इंटरनेट, बिना गाङी, बिना मोबाइल के रह सकता हैं लेकिन बिना भोजन के नही रह सकता हैं। किसान ही हैं जो हमारे लिए अन्न पैदा करते हैं जिससे की मानव प्रतिदिन भोजन कर पाते हैं इसलिए किसानों को अन्नदाता भी कहा जाता हैं। किसानों का हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए।

ऐग्रिकल्चर से संबंधित पूछे गए प्रश्न (FAQs)

अगर कोई स्टूडेंट 12वीं के बाद ऐग्रिकल्चर से डिप्लोमा करना चाहता हैं तो डिप्लोमा कोर्स तीन साल का होता हैं अगर वहीं कोई ऐग्रिकल्चर से स्नातक (Graduation) स्तर की पढ़ाई करना चाहता हैं तो बीएससी एग्रीकल्चर चार साल का कोर्स हैं।
एग्रीकल्चर में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
वैसे तो सभी कोर्स अच्छे ही होते हैं अगर कोई ऐग्रिकल्चर मे कोर्स करना चाहता हैं तो वे ऐग्रिकल्चर मे डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर (Postgraduate) एवं पीएचडी भी कर सकते हैं। 
एग्रीकल्चर लेने से क्या बन सकते हैं?
ऐग्रिकल्चर लेने से Agricultural Field Officer (A.F.O.), Agricultural Officer (A.O), Technical Assistant (T.A.), field Officer, Rural Agricultural extension Officer (R.A.E.O), Agricultural Development Officer (A.D.O.), District forest Officer (D.F.O) आदि बन सकते हैं।
12वीं के बाद ऐग्रिकल्चर मे डिप्लोमा एवं स्नातक (Graduation) स्तर की पढ़ाई कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर में क्या-क्या स्कोप है?
अगर आपने कृषि से संबंधित कोई भी कोर्स किया है तो आपको पता ही होगा की ऐग्रिकल्चर मे कितना स्कोप है। एग्रीकल्चर और सभी पाठ्यक्रम के अपेक्षा मे इस कोर्स के करने वाले स्टूडेंट की संख्या काफी कम है जिससे कि इसमे काफी जॉब और कैरियर के अवसर है साथ ही इस क्षेत्र में नौकरियों की असीमित संभावनाएं हैं।

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी ऐग्रिकल्चर (Agriculture) के बारें मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Bajra Variety : जानिए, बाजरा के उन्नत किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। bajra ki kisme in hindi

बाजरा खरीफ की फसल हैं। मोटे अनाज वाली फसलों मे बाजरा का एक महत्वपूर्ण स्थान हैं बाजरे के हरे तथा सूखे पौधे का इस्तेमाल...

Aam Papad : आम पापड़ बनाना यहां से सीखे। Aam Papad Recipe in hindi

आम फलों का राजा है, आम किसे नहीं पसंद होता हैं खासकर बच्चों को तो ये बहुत पसंद होता हैं। आम हमारे सेहत के...

Dhan Lagane ki Machine : इस कृषि यंत्र से करें कम समय एवं कम खर्च में धान की रोपाई- Paddy Transplanter

धान की खेती (Paddy farming) करना किसानों के लिए काफी मेहनत भरा होता है, क्योंकि धान की खेती मे किसानों को कई तरह के...

Multi Crop Thresher : एक थ्रेशर से करें कई फसलों के दानें निकालने का कार्य, जानियें इसकी विशेषता एवं लाभ

फसलों से दाने निकालने का कार्य काफी मेहनत भरा एवं ज्यादा समय लगने वाला कार्य हैं जिससे किसानों को फसलों की गहाई (थ्रेशिंग) करने...

Scientific Names of fruits : फलों के वैज्ञानिक नाम यहां से जानें। Scientific Name of all fruits in hindi

हमलोग फल खाते हैं लेकिन फलों का वैज्ञानिक नाम (Scientific Names of fruits) नही पता होता हैं और हमलोग इसको पता भी नही करना...

राशन कार्ड (Ration Card) क्या है ? Ration Card Online, राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ |

राशन कार्ड क्या है (Ration Card Kya hai in hindi) राशन कार्ड (Ration Card) यह एक प्रकार का कार्ड है जिससे की सस्ती दरों पर...

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!