Saturday, April 27, 2024

SSO ID क्या हैं कैसें बनायें एसएसओ आईडी, जानियें SSO ID की पूरी जानकारी।

आज के इस लेख मे बात करने वाले हैं SSO ID के बारे मे क्योंकि एसएसओ आईडी के कई फायदे हैं। जिससे ये आइडी होना बहुत ही जरूरी हो जाता हैं आज के इस लेख मे स्टेप बाइ स्टेप मे जानेगे की कैसे एसएसओ आईडी को बनाए एवं SSO ID बनाने के लिए कौन-कौन सी दस्तावेज़ की आवश्यकता होती हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद पता लग जाएगा की इसके क्या फायदे हैं और ये आइडी बनाना क्यू जरूरी हैं। पाठकों से अनुरोध हैं कि SSO ID की पूरी जानकारी के लिए लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।

एसएसओ आईडी का फूल फॉर्म क्या हैं (SSO ID Full Form)

एसएसओ का फूल फॉर्म “Single Sign On” होता हैं।

एसएसओ आईडी क्या हैं (SSO ID Kya hain in hindi)

एसएसओ आइडी राजस्थान राज्य के सरकार द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती हैं इस SSO ID को बनाने के लिए यूजर को Rajasthan Single Sign On के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर https://sso.rajasthan.gov.in/register रजिस्टर करना होता हैं। एसएसओ आइडी एक ऐसी आइडी हैं जिसके माध्यम से लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल पर एक ही यूजर आइडी और पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएसओ आइडी के मदद से राजस्थान के लोग बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

एसएसओ आइडी कैसें बनायें (SSO ID Kaise Banayen)

एसएसओ आइडी बनाने के लिए सबसे पहले तो Rajasthan Single Sign On की आधिकारिक वेबसाईट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाईट पर जाने पर होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर ही Register और Login का ऑप्शन होगा। अगर आपने पहले से Register नही किया हैं तो आपको सबसे पहले Register करना होगा। आइये नीचे के स्टेप मे जानते हैं की इस पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें।

➡️ रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपके पास पहले से ही एसएसओ आइडी का यूजरनेम उपलब्ध है तो आप लॉगइन पर क्लिक कर सकते है। अन्यथा आपके पास यूजरनेम नही हैं तो नया आइडी बनाने के लिए Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

SSO ID Kaise Banayen

➡️Registration के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। जैसा की आप नीचे के फोटो मे देख सकते हैं।

  1. Citizen
  2. Udhyog
  3. Government Employee
SSO ID
SSO ID

➡️ Citizen Registration करने के लिए आपको Citizen वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Citizen Registration पर जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन खुल के आ जायेगे। वो ऑप्शन आप ऊपर के फोटो मे देख सकते हैं।

  1. Jan Aadhaar
  2. Google
  • उपलब्ध विकल्प मे से जो भी आपके पास हो उसका प्रयोग कर आप आगे बढ़ सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके पास Jan Aadhaar हो तो आपको Jan Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • Jan Aadhaar वाले ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेगे तो ठीक वैसे ही एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको JanAadhaar ID/Enrollment No. दर्ज करना होता हैं उसके बाद Next वाले बटन पर क्लिक करना होता है।

SSO ID Kya hain

  • आधार नम्‍बर डालने के बाद आपके पास दो ऑप्‍शन आयेगें एक तो ओटीपी का और दूसरा आधार बायोमेट्रिक का। आप कोई भी एक ऑप्‍शन पर क्लिक कर सकते हैं। अगर आप ओटीपी के ऑप्‍शन पर क्लिक करते हैं तो आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर जो आधार कार्ड से रजिस्‍टर्ड है उसी पर ओटीपी आयेगा। जब ओटीपी आ जाए तो ओटीपी डालकर आगे बढ़े।
  • जब आप ओटीपी सबमिट कर देगे तो एक पेज खुलकर आएगा उसमे कुछ जानकारी भरनी होती हैं उसके बाद अपडेट वाले बटन पर क्लिक करना होगा। अपडेट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा। बस अब आपकी SSO ID बनकर तैयार हो चुकी है।

जीमेल से एसएसओ आइडी कैसें बनायें (Gmail Se SSO ID Kaise Banaye)

जीमेल से एसएसओ आइडी बनाना बिल्कुल सरल हैं जीमेल से आइडी बनाने के लिए गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं तो आइए अब इस तरीका को भी जान लेते है। 

  • सबसे पहले आपको गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे जीमेल से लॉगइन करने को कहा जाता हैं आप जिस जीमेल से लॉगइन करना चाहते हैं उसका जीमेल और पासवर्ड डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

Gmail Se SSO ID Kaise Banaye

  • नेक्स्ट पर क्लिक करने पर नया पेज खुलकर आयेगा. जिसमे सबसे ऊपर मे आपका यूजर नेम  (Digital Identity, SSO ID/Username) आयेगा जो कि ईमेल आईडी ही होगा। अगर आप यूजर नेम को चेंज करना चाहते हैं तो इसे चेंज भी कर सकते हैं। 
  • उसके बाद आपको नया पासवर्ड बनाने को कहा जाता हैं पासवर्ड आप अपने अनुसार रख सकते हैं। पासवर्ड में आपको एक बड़ा अक्षर अंग्रेजी का, गणित की संख्या और स्पेशल कैरेक्टर (%@*#/$) लगाना हैं। 
  • Confirm Password वाले सेक्शन मे आपको वही पासवर्ड डालना है जो की ऊपर मे डाले हैं बिल्कुल Same to Same.
  • Confirm Password डालने के बाद नीचे दो ऑप्शन आयेगें मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी आपको इन दोनों में से किसी एक को टाइप करना हैं और टाइप करने के बाद Register पर क्लिक करना हैं।
  • Register पर आप जैसे ही क्लिक करेगे ठीक उसके बाद आपके सामने आ जायेगा कि आपका Registration Successful हो चुका हैं यानि की आपकी एसएसओ आईडी बन चुकी हैं। उसके बाद आपको ओके पर क्लिक कर देना हैं।

सरकारी कर्मचारी के लिए एसएसओ आइडी बनाने की प्रक्रिया (Government Employee SSO ID)
  • अगर आप एक एसईपीएफ़ के कर्मचारी है और आप SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको Govt. Employee के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बिल्कुल हल्का एवं आसान हैं।
  • Govt. Employee के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने SIPF का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आपको SIPF Number और SIPF Password डालने होते है और नेक्स्ट पर क्लिक करना होता हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपनी आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते है ।

Government Employee SSO ID

उधोग एसएसओ आइडी बनाने की प्रक्रिया (Udhyog SSO ID)
  • अगर आपके पास बीएनआर Business Register Number (BRN) है तो आप राजस्थान SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Udhyog के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बिल्कुल हल्का एवं आसान हैं।
  • Udhyog के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने BRN का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आपको Business Register Number डालने होते है और नेक्स्ट पर क्लिक करना होता हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपनी आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते है ।

Udhyog SSO ID

एसएसओ आइडी से लॉगइन कैसें करें (SSO ID Login Kaise Kare)

Registration Successful हो जाने के बाद आपके पास एसएसओ आइडी और उसका पासवर्ड भी होगा जिससे की आप लॉगइन कर पायेगें। 

  • सबसे पहले लॉगइन करने के लिए आपको लॉगइन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपसे यूजर नेम और पासवर्ड पूछा जाएगा। वहाँ पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड सही-सही डालना है। साथ ही नीचे के कॉलम में कैप्चा कोड डालने का ऑप्शन होगा। उस कैप्चा कोड को सही से भरकर लॉगइन पर क्लिक करें। 
  • लॉगइन पर क्लिक करते ही अगर आपने यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सही-सही डाला होगा तो आपके सामने आपकी प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगी।

SSO ID Login Kaise Kare

➡️ Rajasthan Single Sign On की आधिकारिक वेबसाईट – https://sso.rajasthan.gov.in

➡️ HOW TO MERGE CITIZEN SSOID – Click Here

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी एसएसओ आईडी के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Roof Top Gardening : जल्दी करें, छत पर फल एवं सब्जियां उगाने के लिए सरकार दे रही हैं आधा पैसा। Chhat Par Bagwani Yojana

अगर आप छत पर फल एवं सब्जियां उगाना चाहते हैं और आप शहर मे रहते हैं तो ये योजना आपके बङे काम की हैं।...

सरकार 90 % सब्सिडी पर दे रही है सिंचाई उपकरण, ऐसे उठाएं लाभ – Subsidy on Irrigation Equipment

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कि शुरुआत वर्ष 2015 मे हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई। इस योजना की...

Agriculture gk question : 300+ कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर यहां से पढ़ें। एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न। Agriculture gk

कृषि से संबंधित प्रश्न (Agriculture gk question) अक्सर परीक्षाओं मे पूछी जाती हैं परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर आज के आर्टिकल मे कृषि से...

Bajra Benefits : बाजरा खाने के फायदें : इसके फायदे आपको चौका देगें। 5+ Bajra Khane ke Fayde

बाजरा जिसे लोग प्राचीन काल से ही खाते आ रहे हैं बाजरे के आते (bajra roti benefits) से बने रोटी, बाटी एवं चूरमा आदि...

Onion Varieties : जानिए, प्याज के उन्नत किस्मों एवं इसकी विशेषताएं और पैदावार के बारे मे। Pyaj ke kism in hindi

प्याज रबी एवं खरीफ की महत्वपूर्ण फसल हैं इसकी खेती हमारे देश के कुछ राज्यों को छोङकर बाकी सभी राज्यों मे प्याज की खेती...

Papita ki Kheti : पपीता की खेती कैसें करें, यहां से जानें पपीता की खेती की A टू Z जानकारी। Papaya Farming in hindi

पपीता की खेती (Papita ki Kheti) हमारे देश मे प्राचीन काल से ही होते आ रहा हैं पपीते की पूरे वर्ष भर मांग बाजार...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!