Friday, May 10, 2024

Peanuts Benefits : क्या हैं, मूंगफली खाने के फायदें यहाँ से जाने। Mungfali Khane ke fayde in hindi

ये लोग बखूबी जानते हैं कि मूंगफली स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए काफी लाभकारी होता हैं। मूंगफली मे 45 प्रतिशत तेल की मात्रा पाई जाती हैं एवं इसमे प्रोटीन की मात्रा 26 प्रतिशत पाई जाती हैं। पोषण के दृष्टि से भी मूंगफली का सेवन (Mungfali Khane ke fayde) करना सेहत के लिए अच्छा माना जाता हैं क्योंकि मूंगफली मे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, रेशा, खनिज एवं नमी आदि की अच्छी मात्रा पायी जाती हैं। मूंगफली के भुने एवं कच्चे दाने खाने मे स्वादिष्ट होते हैं। हमारे देश भारत मे मूंगफली को सरसों के तेल मे फ्राइ करके भी लोग खूब खाना पसंद करते हैं।

ट्रेन एवं बस मे सफर करते हुए आपलोगों ने ये जरूर देखा होगा की ट्रेन एवं बस मे भी मूंगफली (Peanuts Benefits) को बेचा जाता हैं और सफर करने वाला यात्री भी इसे सफर के दौरान खूब खाना पसंद करते हैं। ट्रेन मे मूंगफली विक्रेता मूंगफली को ‘टाइम पास’ कहकर भी बेचते हैं। मूंगफली को टाइम पास कहकर बेचने का कारण कुछ ये भी हैं कि मूंगफली खाते-खाते कब टाइम पास हो जाता हैं इसका पता भी नही चलता हैं और हमारा सफर भी पूरा हो जाता हैं। मूंगफली से अनेक प्रकार के स्वादिष्ट, चटपटा व्यंजन एवं मिठाइयाँ बनायी जाती हैं। इन व्यंजनों एवं मिठाइयों को लोग खूब पसंद करते हैं। मूंगफली से ही पीनट बटर बनाया जाता हैं जिसका इस्तेमाल ब्रेड के साथ खाने मे खूब किया जाता हैं।

Mungfali Khane ke fayde
Mungfali

आज के इस लेख मे हमलोग जानने वाले हैं मूंगफली खाने के फायदों के बारें मे तो आइये जानते हैं मूंगफली खाने के फायदे। (Mungfali Khane ke fayde)

मूंगफली खाने के फायदें। (Mungfali Khane ke fayde)

  1. मूंगफली का सेवन सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने मे कारगर हैं मूंगफली शरीर को अंदर से गर्म रखता हैं। 
  2. मूंगफली मे प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती हैं प्रोटीन हमारे शरीर की त्वचा, रक्त, मांसपेशियां तथा हड्डियों के कोशिकाओ के विकाश के लिए आवश्यक होता हैं अतः मूंगफली का सेवन करना हमारे शरीर के लिए अच्छा होता हैं।
  3. मूंगफली मे कार्बोहाइड्रेट्स पाई जाती हैं जो शरीर मे शक्ति उत्पन्न करने का प्रमुख स्रोत है। मूंगफली खाने से शरीर को ताकत मिलता हैं।
  4. मूंगफली खाने से कई तरह के कैंसर से बचा जा सकता हैं मूंगफली कैंसर के खतरे को कम करने मे सहायक हैं।
  5. डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद हैं मूंगफली का सेवन करना।
  6. हड्डियों, त्वचा और बालों के लिए लाभदायक हैं मूंगफली का सेवन (Peanuts Benefits) करना।
Mungfali Khane ke fayde
Mungfali Ki Kheti

मूंगफली अन्य ड्राइफ्रूट के मुकाबले सस्ता और आसानी से किसी भी किराने की दुकान मे उपलब्ध हैं। मूंगफली सेहत का खजाना हैं इसमे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो की मानव शरीर के लिए काफी लाभदायक होता हैं। मूंगफली का सेवन उन व्यक्तियों को नही करना चाहिए जिनको मूंगफली से एलर्जी हो। मसालेदार एवं तली हुई मूंगफली का सेवन ज्यादा नही करना चाहिए। मूंगफली को भिगोकर एवं जो सामान्य मूंगफली हो उसका ही ज़्याद सेवन करना चाहिए।

मूंगफली के इतने सारे फायदे (Peanuts Benefits) जानकर ये न करे की बाजार जाए और वहाँ से 1 किलोग्राम मूंगफली लाकर उसका सेवन कर लें। मूंगफली का सेवन सही मात्रा मे ही करे मूंगफली के 30 से 40 दाने एक दिन खाने के लिए पर्याप्त होते हैं। ज्यादा मूंगफली का सेवन करने से यह आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता हैं इसलिए सही मात्रा मे मूंगफली का सेवन करना चाहिए। मूंगफली का तासीर गर्म होता हैं इसलिए इसका ज्यादा सेवन गर्मियों मे न करें। 

Mungfali Khane ke fayde
Mungfali

✅ मूंगफली को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैं – Click here

मूंगफली खाने से संबंधित पूछे गए प्रश्न (FAQs)

मूंगफली रोज खाने से क्या लाभ है?
मूंगफली रोज पर्याप्त मात्रा मे खाने से शरीर को ताकत मिलता हैं एवं शरीर स्वस्थ्य रहता हैं।
मैं एक दिन में कितनी मूंगफली खा सकता हूँ?
एक वयस्क मानव को मूंगफली के 30 से 40 दाने एक दिन मे खाने के लिए पर्याप्त होते हैं।
मूंगफली किसे नहीं खाना चाहिए?
जिनको मूंगफली से एलर्जी हो।
मूंगफली की तासीर क्या होती है?
मूंगफली का तासीर गर्म होता हैं।
मूंगफली कितना खाना चाहिए?
मूंगफली का सेवन सही मात्रा मे ही करे मूंगफली के 30 से 40 दाने एक दिन खाने के लिए पर्याप्त होते हैं।

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी मूंगफली खाने के फायदें (Mungfali Khane ke fayde) के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए सुझाव और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

धन्यबाद

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Machli Palan kaise kare : मछली पालन कैसे करें जानिए मछली पालन से जुङे अनेकों सवालों का जबाब – Fish Farming Business

मछली पालन जिसे हमलोग Fish Farming के नाम से भी जानते है. हमारे देश मे मछली की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।...

lobia ki kheti : लोबिया की खेती कैसें करें, यहां से जानें लोबिया की खेती की A टू Z जानकारी। Cowpea Farming in hindi

लोबिया जिसे बरबटी एवं काउपी के नाम से जानते हैं इसकी खेती हमारे देश के कई राज्यों मे बङे पैमाने पर की जाती हैं।...

जानियें क्या हैं, मल्टी लेयर फार्मिंग एवं इसके फायदे के बारे में। Multilayer Farming in hindi

हमारे देश मे ज्यादातर लघु और सीमांत किसान है जिनके पास खेती करने के लिए भूमि काफी कम हैं उपलब्ध भूमि मे किसान खेती...

भूमि की तैयारी के लिए करें इन कृषि यंत्रों का उपयोग- 5 Agricultural machines for land preparation

Agricultural machines for land preparation नये एवं आधुनिक कृषि यंत्रों के आ जाने से कृषि उपज मे बढ़ोत्तरी हुई है। तथा इसके आ जाने से...

BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY,SABOUR, BHAGALPUR – [BAU] – Undergraduate [UG] ADMISSION DETAILS 2020 – [ हिन्दी ]

  BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY - (Undergraduate) बिहार कृषि विश्वविधालय बिहार के सबौर, भागलपुर मे स्ठित है इस विश्वविधालय के अंतर्गत पाँच कॉलेज आते है जिसमे...

राशन कार्ड (Ration Card) क्या है ? Ration Card Online, राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ |

राशन कार्ड क्या है (Ration Card Kya hai in hindi) राशन कार्ड (Ration Card) यह एक प्रकार का कार्ड है जिससे की सस्ती दरों पर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!