Monday, April 29, 2024

Roof Top Gardening : जल्दी करें, छत पर फल एवं सब्जियां उगाने के लिए सरकार दे रही हैं आधा पैसा। Chhat Par Bagwani Yojana

अगर आप छत पर फल एवं सब्जियां उगाना चाहते हैं और आप शहर मे रहते हैं तो ये योजना आपके बङे काम की हैं। बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2019 मे ही की थी। इस योजना के तहत छत पर फल एवं सब्जियां उगाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी देने की सुबिधा हैं। रुफ टॉप गार्डनिंग करने वाले लोगों के लिए बिहार सरकार एक खास तरह की छत पर बागवानी योजना (Chhat par bagwani Yojana) की शुरुआत की है। बिहार सरकार कृषि विभाग के उधान निदेशालय के इस योजना के तहत सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती हैं।

छत पर बागवानी योजना बिहार के कुछ ही शहरी क्षेत्रों मे शुरू की गई है। अभी के समय मे बिहार के लाभान्वित होने वाले शहर पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी शरीफ एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभाथीं के मकान के छत पर 300 sq. ft. का खुला स्थान होना चाहिए। तभी वे इस योजना का लाभ ले पायेगे। छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति को लागत का 50% या कम से कम 25,000 रुपये तक की सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाती है।

आज के इस लेख मे छत पर बागवानी योजना की पूरी जानकारी (Chhat par bagwani Yojana ki jankari) देने की कोशिश की गई हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने का सोच रहे हैं तो ये लेख आपको छत पर बागवानी योजना से संबंधित जानकारी जुटाने मे मदद कर सकता हैं।

Tamatar
Chhat par bagwani

छत पर बागवानी क्या होता हैं (Chhat par bagwani kya hota hain)

घर की छत पर गमलों, ग्रो बैग्स एवं कंटेनरों मे पौधे उगाना ही छत पर बागवानी कहलाता हैं छत पर बागवानी करने से लोगों को ताजे फल एवं सब्जियां मिल पाती हैं। इन फल एवं सब्जियों को बिना किसी रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के बिना यानि की पूरी जैविक तरीकों से भी उगाया जा सकता हैं जैविक फल एवं सब्जियों का सेवन मानव स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता हैं। घर की सब्जी की जरूरत को पूरा करने के लिए छत पर बागवानी करना काफी अच्छा माना जाता हैं। अगर आप छत पर बागवानी करते हैं तो घर के लोग एवं छोटे बच्चे भी आपकी मदद करते हैं और छोटे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता हैं जैसे कि कैसे पौधों की रोपाई की जाती हैं, कैसे सिंचाई करना चाहिए, फल एवं सब्जियों को कब तोङना चाहिए। अगर घर पर ही सब्जियां उग जाए तो बाजार से सब्जी लाने की जरूरत भी नही होती हैं और सब्जियों पर होने वाला खर्च भी बच जाता हैं।

क्या हैं छत पर बागवानी योजना (Chhat par bagwani Yojana Kya hai)

छत पर बागवानी योजना शहरी क्षेत्र के रहने वाले लोगों के लिए हैं जो की छत पर बागवानी करना चाहते है उनके लिए ये योजना काफी अच्छा साबित हो सकता हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को छत पर फल और सब्जी उगाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी की सुबिधा दी गई है। जिसका लाभ लेकर लाभार्थि ताजे फल तथा सब्जियों का उत्पादन कर सकते है। जिनके घर के आगे किचन गार्डनिंग के लिए जगह उपलब्ध नही होता हैं वो लोग घर के छत पर बागवानी करते हैं। वैसे भी घर का छत खाली ही पङा रहता हैं घर के छत के कुछ हिस्सों मे फल-सब्जियां उग जाए इससे अच्छा क्या हो सकता हैं।

छत पर बागवानी से लाभ (Chhat par bagwani se labh)

  1. घर पर ही सब्जी उगाने से बाजार से सब्जी लाने की आवश्यकता नही होती हैं जिससे पैसों की बचत होती हैं। 
  2. ताजे फल एवं सब्जियां घर के लोगों को खाने को मिलता हैं।
  3. घर के अवशिष्ट सब्जियों के छिलके आदि से घर पर ही जैविक खाद का निर्माण कर घर पर उगाए जा रहे पौधों को वही खाद देकर खाद पर होने वाले खर्चे को भी कम किया जा सकता हैं।
  4. छत पर बागवानी करने से आपकी छत हराभरा दिखता हैं जोकि दिखने मे काफी खूबसूरत लगता हैं।
  5. छत पर छोटी-छोटी क्यारियां तैयार कर प्याज, बैंगन, लौकी, टमाटर, हरा धनीया, मिर्च, करेला, खीरा, पालक, मैथी व फूल गोभी की सब्जियां भी आसानी से उगाया जा सकता हैं।
Chhat par bagwani Yojana
Chhat par bagwani Yojana

छत पर बागवानी योजना की मुख्य बातें (Chhat par bagwani Yojana Key Points)

योजना का नाम छत पर बागवानी योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी बिहार के राज्य सरकार द्वारा
विभाग Directorate of Horticulture Department of Agriculture Bihar
योजना का उदेश्य रुफ टॉप गार्डनिंग को बढ़ावा देना
लाभार्थी पटना शहरी क्षेत्र (पटना सदर, दानापुर, फुलवारी शरीफ एवं समपत्चक प्रखण्ड)
ऑफिसियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/
छत पर बागवानी योजना का उदेश्य (Purpose of Rooftop Gardening Plan)

बिहार सरकार कृषि विभाग के उधान निदेशालय के इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी उगाने के लिए बढ़ावा देना है। इस योजना के माध्यम से छत पर बागवानी करने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दिया जाता हैं जिससे राज्य में छत पर बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके। यह योजना पर्यावरण को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ लोग रसायन मुक्त सब्जियों का सेवन कर सके इस उदेश्य से इस योजना की शुरुआत की गई हैं।

योजना अंतर्गत मिलने वाले अवयव
अवयव का नाम   संख्या (आकार)
पोर्टेबल फारमिंग सिस्टम   03
फ्रूट बैग
06
ऑर्गैनिक गार्डनिंग किट  02
Round spinach growing bag 05
Drain Cell 120 फिट
खुरपी   01
हैण्ड स्पेयर   01
फल के पौधे   6
ड्रिप सिस्टम (Drip Installation with motor and bucket) 1 each
सैप्लिंग ट्रे
40
ऑन साइट सपोर्ट विज़िट
18 (Monthly 2 visit)

एक इकाई योजना के घटकों की संक्षिप्त जानकारी ऊपर की सारणी मे हैं।

18 बार देखने आएगे एजेंसी के लोग

इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी के यहां 18 बार आएगे प्रोजेक्ट लगाने वाला एजेंसी। एजेंसी के लोग देखने के लिए आएगे की प्रोजेक्ट सही तरीके से चल रहा हैं कि नही। प्रोजेक्ट मे कोई कमी पाए जाने पर उसका प्रबंधन भी एजेंसी करेगी। महीने मे दो बार विज़िट कर सकते हैं एजेंसी के लोग। 

छत पर बागवानी योजना की पात्रता (Eligibility for Chhat Par Bagwani Yojana)
  1. अभी के समय मे बिहार के लाभान्वित होने वाले शहर पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी शरीफ एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
  2. वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है।
  3. स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
  4. प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50000 रु० एवं अनुदान 50%(अर्थात 25000 रु०) है|
  5. आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये प्रति इकाई(300 वर्ग फीट) जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी।

✓ पात्रता की और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर चेक करें – https://horticulture.bihar.gov.in/

छत पर बागवानी योजना का आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

छत पर बागवानी योजना का आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज का लिस्ट निम्न मे दिया गया हैं।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नगरपालिका का रसीद
  • घरेलू बिजली बिल
  • खाली छत का फोटो
आवेदन कैसे करें (Chhat par bagwani Yojana Apply online)

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Directorate of Horticulture Department of Agriculture Bihar के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है। आवेदन करने से पहले इच्छुक लाभान्वित इस योजना के नियम एवं शर्तों को अवश्य पढे।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 
  • सबसे पहले आपको बागवानी निदेशालय बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://horticulture.bihar.gov.in/) पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Chhat par bagwani Yojana
Chhat par bagwani Yojana
  • होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करने पर Schemes लिखा दिखेगा। उधान निदेशालय के द्वारा जितना भी योजना चलाया जा रहा हैं उन योजनाओ को ऑनलाइन करने के लिए यही से आवेदन करे पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। यही होम पेज पर आपको छत पर बागवानी के योजना का आवेदन करने का लिंक भी मिलेगा।
  • छत पर बागवानी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करे पर क्लिक करे। आवेदन करे पर क्लिक करते ही इस योजना के कुछ दिशा निर्देश खुल के आएगा जिसे आवेदन करने से पहले ये दिशा निर्देश को अच्छे से पढ़ लें। पढ़ने के बाद नीचे मे एक बॉक्स होगा जिसे टिक करके Agree and Continue पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Chhat par bagwani Yojana
Chhat par bagwani Yojana
  • Agree and Continue पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आवेदन करने मे आवेदक का विवरण, आवेदक का पता एवं योजना के कार्यान्वयन कराने वाले कंपनी का चयन, आवेदन हेतु कागजात, आवेदक के द्वारा घोषणा आदि को सही से भरकर पंजीकृत करें बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप छत पर बागवानी योजना बिहार के तहत आवेदन कर सकेंगे।
Chhat par bagwani Yojana
Chhat par bagwani Yojana

आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति को जानने के लिए नीचे के स्टेप को फॉलो करें।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको बागवानी निदेशालय बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करने पर Schemes लिखा दिखेगा। उधान निदेशालय के द्वारा जितना भी योजना चलाया जा रहा हैं उन योजनाओ की आवेदन की स्थिति जानने के लिए उस योजना के अन्य विवरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन की स्थिति जाना जा सकता हैं।  यही होम पेज पर आपको छत पर बागवानी के योजना का अन्य विवरण का लिंक भी मिलेगा। जिसपर क्लिक करना। 
Chhat par bagwani Yojana
Chhat par bagwani Yojana
  • अन्य विवरण पर क्लिक करते ही आपको योजन से संबंधित अन्य विवरण की जानकारी के लिए लिंक होगा उसपर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यहीं पर आपको पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलता हैं। इस पेज पर आपको कार्यान्वयन अनुदेश, आवेदन प्रिन्ट करें, आवेदन का हिस्सा जमा करने हेतु, आवेदन की स्थिति जाने एवं  लाभुकों की सूची देखने को मिलेगा। अगर आपको आवेदन की स्थिति जानना हैं तो आपको आवेदन की स्थिति जाने वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
Chhat par bagwani Yojana
Chhat par bagwani Yojana
  • आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपसे Application Id पूछी जाएगी। ये Application Id आपको आवेदन करने के बाद प्राप्त होता हैं। Application Id को सही से भरकर आपको Get Status पर क्लिक करना हैं। क्लिक करते ही आपके Application की स्थिति बता दी जाएगी।
Chhat par bagwani Yojana
Chhat par bagwani Yojana

अभी तक इस योजना का लाभ पटना के 179 लोगों ने लिया हैं एवं गया जिला के 8 लोगों ने इस योजना का लाभ लेकर घर की छत पर खीरा, नेनुआ, कद्दू, पालक, भिंडी, हरी मिर्ची एवं अन्य फल एवं सब्जियां उगा रहे हैं। इस योजना के लाभुकों की सूची इस लिंक पर क्लिक (https://horticulture.bihar.gov.in/) करके देखा जा सकता हैं।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि आपको छत पर बागवानी योजना से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी इस पोस्ट मे छत पर बागवानी योजना क्या है इसके बारे मे पूरी जानकारी दि गई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भीं सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी छत पर बागवानी योजना  (Chhat par bagwani Yojana) के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

धन्यबाद

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Mini Power Tiller क्या है मिनी पावर टिलर प्राइस, उपयोग, खासियत पूरी जानकारी

मिनी पावर टिलर (Mini Power Tiller) पावर टिलर का ही एक छोटा रूप है। इससे हम खेती-किसानी से जूङे अनेक प्रकार के कार्य को...

Peanuts Benefits : क्या हैं, मूंगफली खाने के फायदें यहाँ से जाने। Mungfali Khane ke fayde in hindi

ये लोग बखूबी जानते हैं कि मूंगफली स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए काफी लाभकारी होता हैं। मूंगफली मे 45 प्रतिशत तेल की मात्रा...

Makka ki Kheti : कैसें करें मक्का की खेती, जानिए मक्का की खेती की A टू Z जानकारी।🌽

खाद्यान्न फसलों में मक्के (Maize) का प्रमुख्य स्थान है, विश्व भर मे मक्का एक महत्वपूर्ण फसल के रूप मे जाना जाता है। हमारे देश...

Sarson ki kheti : सरसों की खेती कैसें करें, यहां से जानें सरसों की बुआई से लेकर कटाई तक की पूरी जानकारी। Mustard farming...

सरसों (Sarson) जिसका वानस्पतिक नाम ब्रेसिका जंशिया हैं यह क्रूसीफेरी (Cruciferae) कुल का द्विबीजपत्री पौधा है। सरसों की खेती (Sarson ki kheti) खरीफ की...

JCB मशीन क्या हैं, JCB की कीमत कितनी हैं – इस मशीन का इस्तेमाल किन कार्यों मे किया जाता हैं। यहाँ से जानें।

आपलोगों ने कभी न कभी JCB मशीन को देखा ही होगा। यह मशीन अक्सर खुदाई करते हुए, सङक बनाने के कार्यों मे मदद करते...

Kadaknath Murga : बंपर कमाई देगा कड़कनाथ मुर्गी पालन, कैसें शुरू करें Kadaknath Murgi पालन : Poultry Farming

प्राचीन काल से ही मुर्गी पालन (Poultry Farming) ग्रामीणों कि आर्थिक स्थिति को सुधारने मे काफी मददगार साबित हुआ है। हमारे देश के किसान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!