Tuesday, May 14, 2024

Bajra Benefits : बाजरा खाने के फायदें : इसके फायदे आपको चौका देगें। 5+ Bajra Khane ke Fayde

बाजरा जिसे लोग प्राचीन काल से ही खाते आ रहे हैं बाजरे के आते (bajra roti benefits) से बने रोटी, बाटी एवं चूरमा आदि को लोग खूब खाना पसंद करते हैं। आज के समय मे तो बाजरे से बने कई उत्पाद बाजार मे उपलब्ध हैं जैसे कि बाजरा से बना बाजरा लड्डू, बिस्कुट, मठरी, बाजरा केक, बाजरा नमकीन एवं बाजरा टिक्की आदि ये सारे उत्पाद बाजरे से बनाये जाते हैं जोकि खाने मे काफी स्वादिष्ट होते हैं। बाजरा मे 11.6% प्रोटीन, 67% कार्बोहाइड्रेट, 5% वसा तथा 2.7% खनिज लवण पाया जाता हैं बाजरा का पौष्टिकता मे कोई जबाब नही हैं। बाजरा का सेवन करना मानव स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक हैं। बाजरा को खाने के अलावा बाजरा के पौधे को पशुओ के हरे चारे एवं सूखे चारे के रूप मे भी बङी मात्रा मे इस्तेमाल किया जाता हैं साथ ही बाजरे का इस्तेमाल मुर्गियों के दाने के रूप मे भी किया जाता हैं।

बाजरा प्रोटीन, फाइबर और आयरन, कैल्शियम जैसे खनिजों का एक अच्छा स्रोत होता हैं जिसके कारण लोग इसे सुपरफूड भी कहते हैं। बाजरा कुपोषण से लड़ने, मोटापा कम करने के साथ-साथ डायबिटीज, हाइपरटेंशन और दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को भी कम करने में सहायक हैं। आज के इस लेख मे हमलोग जानने वाले हैं बाजरा खाने के फायदे के बारें मे। अगर आप भी इसके फायदे (Khane ke Fayde) के बारे मे जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें।

Bajra
Bajra

बाजरा खाने के फायदें (Bajra Khane ke Fayde)

  1. बाजरे का नियमित सेवन वजन को नियंत्रित करने मे सहायक हैं। 
  2. इसमे उपस्थित कैल्शियम एवं फास्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाने मे मदद करता हैं।
  3. बाजरा मे पाया जाने वाला मैग्नीशियम उच्च रक्त चाप को नियंत्रित करने मे प्रभावी हैं। 
  4. ग्लूटन फ्री होने के कारण इसका सेवन सिलीयक रोग मे फायदेमंद हैं। 
  5. बाजरा रेशे से भरपूर होने के कारण इसका सेवन कब्ज मे लाभदायक हैं। 
  6. एनीमिया में है मददगार, लौह तत्व से भरपूर होने के कारण बाजरा का सेवन एनीमिया मे लाभकारी होता हैं।
  7. बाजरा मे पाया जाने वाला फाइटेट, फिनॉल एवं टैनिन बढ़ती उम्र के दुष्प्रभाव को रोकने मे कारगर हैं। 
  8. अल्सर में होता है मददगार, बाजरा के क्षारीय प्रकृति होने के कारण इसका सेवन अल्सर मे गुणकारी हैं। 

बाजरा (Bajra Benefits) सेहत का खजाना हैं इसमे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो की मानव शरीर के लिए काफी लाभदायक होता हैं। बाजरे के आटे से अगर आप चाहे तो घर पर रोटी के अलावा और भी कई तरह के व्यंजन बनाकर खा सकते हैं। अब तो बाजरे से बने व्यंजन होटल एवं रेस्टोरेंट मे भी मिलते हैं अगर आप बाहर कही ट्रैवल कर रहे हैं तो वहां भी आप बाजरे से बना व्यंजन का लूफ्त उठा सकते हैं।

Bajra ki Kheti
Bajra ki Kheti

आमतौर पर प्रतिदिन हम अपने घर पर गेहूं के आटे से बना रोटी का सेवन करते हैं इसके आलवा भी कई ऐसे अनाज हैं जिसकी रोटियां स्वाद और स्वास्थ्य के दृष्टि से काफी लाभदायक हैं जिसे खाने मे शामिल किया जा सकता हैं। अब तो बाजार मे ऐसे भी आटे उपलब्ध हैं जिसमे बाजरा का आटा, मक्का का आटा, चना का आटा, ज्वार का आटा, रागी का आटा एवं गेहूं के आटा मिक्स करके मल्टीग्रेन मिक्स आटा आता हैं जिन लोगों को बाजरा के आटे (bajra ki roti khane ke fayde) से बने रोटी खाना पसंद नही हैं वो लोग मल्टीग्रेन मिक्स आटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मिक्स आटा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आसानी से उपलब्ध हैं जिसे आप ऑर्डर करके या नजदीक के किराने के दुकान से खरीद सकते हैं। मिक्स आटे की रोटियां भी सेहत के लिए लाभदायक मानी जाती हैं। (bajra atta benefits)

✅ बाजरा एवं बाजरे के आटे को ऑनलाइन यहाँ से ऑर्डर किया जा सकता हैं – Click here

तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और उन तक भी बाजरा खाने के फायदें (Bajra Khane ke fayde) के बारे मे जानकारी पहुँचाए।

यह भी पढे..

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए सुझाव और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

धन्यबाद

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Paramparagat Krishi Vikas Yojana (PKVY) क्या है तथा इससे किसानों को क्या लाभ है !

देश कि किसानों की समस्याओ को देखते हुए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार समय-समय पर किसानों कि मदद पहुचने के लिए अनेक प्रकार कि...

Agriculture gk : 100+ कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर यहां से पढ़ें। एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न। Agriculture gk in hindi

कृषि से संबंधित प्रश्न (Agriculture gk question) अक्सर परीक्षाओं मे पूछी जाती हैं परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर आज के आर्टिकल मे कृषि से...

Potato Digger Machine : पोटैटो डिगर से करें आलुओं की खुदाई, होगी समय और पैसें दोनों की बचत

आलू (Potato) किसी न किसी रूप मे हमारे प्रतिदिन के आहार मे होता ही है बजार मे आलू की मांग पूरे साल होती हैं...

Agriculture gk question : 300+ कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर यहां से पढ़ें। एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न। Agriculture gk

कृषि से संबंधित प्रश्न (Agriculture gk question) अक्सर परीक्षाओं मे पूछी जाती हैं परीक्षाओं को ध्यान मे रखकर आज के आर्टिकल मे कृषि से...

लेमनग्रास की खेती कर किसान कमा सकते हैं अधिक मुनाफा- LemonGrass

लेमनग्रास (LemonGrass) का नाम आपने कभी न कभी किसी से सुना ही होगा। इसकी औषधिए गुणों की तारीफ करते हुए आपको कई लोग मिले...

जानिए मोल्ड बोर्ड हल के बारें मे – Mould Board Plough in hindi

Information about Mould Board Plough किसी भी फसल से अच्छा पैदावार लेने के लिए जिस तरह से उन्नत किस्म के बीज, समय पर सिचाई तथा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

  • Connect with us
error: Content is protected !! Do\'nt Copy !!